भोपाल। मेडिकल कॉलेजों में प्रशासक की नियुक्ति का विरोध एक बार फिर शुरू हो गया है. सोमवार को प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर प्रशासक नियुक्त करने का विरोध किया. प्रशासक नियुक्त करने का प्रस्ताव सरकार मंगलवार को होने वाली कैबिनेट में लेकर आने वाली है. गुपचुप तरीके से इसकी तैयारी चल रही थी. लेकिन जैसे ही डॉक्टर एसोसिएशन को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया.
24 घंटे का अल्टीमेटम : सोमवार को इन डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया. उनका कहना है कि अगर 24 घंटे के अंदर मांग पूरी नहीं की गई तो मंगलवार को सुबह से ही प्रदेश के सभी मेडिकल अस्पतालों में हड़ताल शुरू हो जाएगी. सभी डॉक्टर्स सोमवार दोपहर में विरोध प्रदर्शन करेंगे. भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में दोपहर दो 1:30 से 2:00 के बीच यह प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें सभी डॉक्टर के साथ नर्सिंग स्टाफ और जूनियर डॉक्टर भी शामिल होंगे.
सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर्स की भारी कमी : डॉक्टर्स का कहना है कि प्रशासक के आने से मेडिकल सुविधाओं का विस्तार नहीं होगा, जबकि अस्पतालों में डॉक्टर्स की ज्यादा से ज्यादा नियुक्ति होनी चाहिए. भोपाल के मेडिकल कॉलेज को ही 2,000 बिस्तर का अस्पताल बनाया जा रहा है, लेकिन यहां भी डॉक्टर की कमी है. इसके साथ पूरे प्रदेश में अभी भी 5 से 8 हजार डॉक्टरों की सरकारी स्तर पर कमी है. लेकिन उस और किसी का ध्यान नहीं जा रहा. इस प्रस्ताव को लेकर पहले भी विरोध हो चुका है लेकिन अब प्रदेश सरकार कैबिनेट में मेडिकल कॉलेज में प्रशासक की नियुक्ति करने का प्रस्ताव गुपचुप तरीके से फिर ला रही है, जिसे यह पास नहीं होने देंगे और सड़कों पर आकर विरोध करेंगे.