ETV Bharat / state

MP Old Pension Scheme: क्या 2023 में फिर बनेगा 2003 का सीन, एमपी में कर्मचारी के वोट की कीमत ओपीएस - mp assembly election 2023

एमपी में इस चुनावी साल में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर लाखों कर्मचारी फिलहाल वेट एंड वॉच कर रहे हैं. एमपी में कर्मचारी लगातार ओपीएस को फिर से लागू किए जानें की मांग कर रहे हैं. कर्मचारियों की इस मांग को विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा मुद्दा माना जा रहा है.

MP Old Pension Scheme
एमपी में ओपीएस पर लाखों कर्मचारी वेट एंड वॉच पर
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 8:20 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 2003 के विधानसभा चुनाव में सत्ता पलट की कहानी के मुख्य किरदार कर्मचारी थे. 2023 में ओल्ड पेंशन स्कीम के मुद्दे के साथ क्या फिर ये कहानी दोहराई जा सकती है. चुनावी साल में जुलाई तक सब्र का दामन थामने के बाद कर्मचारी आर पार की लड़ाई की तैयारी में है. एक जुलाई तक अगर शिवराज सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर फैसला नहीं लिया तो आचार संहिता लगने के ठीक पहले पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन आंदोलन की तैयारी है. प्रदेश भर में न्यू पेंशन स्कीम के दायरे मे आ रहे कर्मचारियों की तादात साढ़े 6 लाख के करीब है. और ये कर्मचारी वो निर्णायक वोटर हैं. आखिरी वक्त में डाक से आने वाला जिसका वोट हार को जीत में बदलने का माद्दा रखता है. क्या ये कर्मचारी इस बार एमपी की सत्ता पलट की जमीन तैयार करेगा.

MP Old Pension Scheme
एमपी में ओपीएस पर लाखों कर्मचारी वेट एंड वॉच पर

न्यू पेंशन स्कीम हंगामा है क्यों बरपा: विधानसभा के बजट सत्र में शिवराज सरकार की ओर से ये तकरीबन स्पष्ट हो चुका है कि ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने को लेकर सरकार का कोई विचार नहीं है. हांलाकि ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए संघर्ष कर रहे कर्मचारी संगठन की रणनीति भी वेट एण्ड वॉच की है. वो सरकार को भरपूर समय देना चाहते हैं. नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेशाध्यक्ष परमानंद डेहरिया के मुताबिक न्यू पेंशन स्कीम पूरी तरह से मार्केट बैस्ड स्कीम है. और ये ही इसकी सबसे बड़ी खामी है. इसे समझिए वे बताते हैं अगर मेरा वेतन 60 हजार रुपए है तो 6 हजार मेरे मूल वेतन से कट जाएगा यानि 10 प्रतिशत और 14 प्रतिशत सरकार अपनी ओर से मिलाएगी. जिसे शेयर मार्केट में लगाएगी. फिर जो मेरी जमा पूंजी है. उसकी 60 प्रतिशत एक मुश्त राशि मिलती है. यानि कि अगर दस लाख जमा हुए तो 6 लाख मिलेंगे. बाकी जो 4 लाख है उसका जो प्रॉफिट है. उसको 12 महीने में विभाजित करके दे दिया जाता है. जो बहुत ही न्यूनतम होता है. एक कर्मचारी के हिस्से तो कुछ सवा 41 सौ रुपए ही आए.

MP Old Pension Scheme
एमपी में ओपीएस पर लाखों कर्मचारी वेट एंड वॉच पर

न्यू पेंशन स्कीम की खामी: डेहरिया ने बताया कि दूसरी बड़ी खामी ये है कि रिटायरमेंट के साथ ही कर्मचारी को 6 महीने तक कुछ भी नही मिलता. जबकि ओल्ड पेंशन स्कीम में अंतिम वेतन के भुगतान के मान से पेंशन बनती है. इसके अलावा भी नई पेशन स्कीम में कई प्रावधान हैं ही नहीं. मसलन अगर शासकीय कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उस पर आश्रित परिवार की कोई पेंशन नहीं है. कर्मचारी कार्य के दौरान अशक्त हो जाए तो कोई पेंशन नहीं. यदि कोई कर्मचारी लापता हो जाए तो ऐसे कर्मचारी के परिवार के भरण पोषण का को प्रावधान नही है. नक्सली मूवमेंट में कई बार कर्मचारी लापता हो जाते है तो उनको लेकर भी कोई पॉलिसी नहीं है.

सरकारी कर्मचारियों से जुड़ीं ये खबरें भी पढे़ं

6 लाख से ज्यादा वोटर न्यू पेंशन के दायरे में: मध्यप्रदेश में 6 लाख से ज्यादा कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम के दायरे में आते हैं. भारत सरकार जो नेशनल पेंशन स्कीम लाई उसके आधार 2005 के बाद के कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम में माना गया. हांलाकि छत्तीसगढ और राजस्थान की सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल कर चुकी हैं लेकिन एमपी में शिवराज सरकार के सामने पसोपेश है इस मुद्दे को लेकर. हांलाकि अभी तो सरकार ने पूरी तरह से रुख स्पष्ट कर ही दिया है कि वो ओल्ड पेंशन स्कीम को फिलहाल कोई निर्णय नहीं करने जा रही है. और इसके पीछे बड़ी वजह ये है कि अगर शिवराज सरकार ऐसा करती है तो ये अपनी ही पार्टी की सरकार के फैसले को बदलना होगा.

चुनावी साल में ओपीएस के लिए क्या है एक्शन प्लान: ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के लिए लड़ रहे संगठन वेट एण्ड वॉच की मुद्रा में हैं. परमानंद डहरिया कहते हैं हम आखिरी समय तक प्रतीक्षा करेगे. 26 मार्च को पूरे प्रदेश 313 ब्लॉक में हम एनपीएस कर्मचारी सीएम को ज्ञापन सौंपेंगे. 16 अप्रैल को फिर एक बार ज्ञापन सौपे जाएंगे. एक मई से जिला मुख्यालय से पेंशन अधिकार यात्रा निकाली जाएगी और अगर इसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो एक जुलाई से पूरे प्रदेश में अनिश्चित कालीन आंदोलन शुरु करेंगे.

हर विधानसभा में 5 हजार कर्मचारी का वोट: चुनावी साल के लिहाज से केवल आंदोलन नहीं वोट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम का नारा दे चुके नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेशन स्कीम यूनियन चुनावी ताकत भी रखती है. परमानद डेहरिया के मुताबिक हर विधानसभा में संगठन से जुड़े पांच हजार के करीब कर्मचारी है. वो कर्मचारी जो चुनाव भी करवाता है और जिसकी लोकतंत्र में बहुत महत्वपूर्ण भागीदारी है. ये कर्मचारी का ही वोट होता है जो निर्णायक होता है. वे कहते हैं हम नारा दे चुके हैं कोई भी राजनीतिक दल की सत्ता हो हमें इससे मतलब नहीं हमारा मुददा है कि ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल हो जो ओल्ड पेंशन स्कीम लाएगा कर्मचारी का वोट उसी को मिलेगा.

भोपाल। मध्यप्रदेश में 2003 के विधानसभा चुनाव में सत्ता पलट की कहानी के मुख्य किरदार कर्मचारी थे. 2023 में ओल्ड पेंशन स्कीम के मुद्दे के साथ क्या फिर ये कहानी दोहराई जा सकती है. चुनावी साल में जुलाई तक सब्र का दामन थामने के बाद कर्मचारी आर पार की लड़ाई की तैयारी में है. एक जुलाई तक अगर शिवराज सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर फैसला नहीं लिया तो आचार संहिता लगने के ठीक पहले पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन आंदोलन की तैयारी है. प्रदेश भर में न्यू पेंशन स्कीम के दायरे मे आ रहे कर्मचारियों की तादात साढ़े 6 लाख के करीब है. और ये कर्मचारी वो निर्णायक वोटर हैं. आखिरी वक्त में डाक से आने वाला जिसका वोट हार को जीत में बदलने का माद्दा रखता है. क्या ये कर्मचारी इस बार एमपी की सत्ता पलट की जमीन तैयार करेगा.

MP Old Pension Scheme
एमपी में ओपीएस पर लाखों कर्मचारी वेट एंड वॉच पर

न्यू पेंशन स्कीम हंगामा है क्यों बरपा: विधानसभा के बजट सत्र में शिवराज सरकार की ओर से ये तकरीबन स्पष्ट हो चुका है कि ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने को लेकर सरकार का कोई विचार नहीं है. हांलाकि ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए संघर्ष कर रहे कर्मचारी संगठन की रणनीति भी वेट एण्ड वॉच की है. वो सरकार को भरपूर समय देना चाहते हैं. नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेशाध्यक्ष परमानंद डेहरिया के मुताबिक न्यू पेंशन स्कीम पूरी तरह से मार्केट बैस्ड स्कीम है. और ये ही इसकी सबसे बड़ी खामी है. इसे समझिए वे बताते हैं अगर मेरा वेतन 60 हजार रुपए है तो 6 हजार मेरे मूल वेतन से कट जाएगा यानि 10 प्रतिशत और 14 प्रतिशत सरकार अपनी ओर से मिलाएगी. जिसे शेयर मार्केट में लगाएगी. फिर जो मेरी जमा पूंजी है. उसकी 60 प्रतिशत एक मुश्त राशि मिलती है. यानि कि अगर दस लाख जमा हुए तो 6 लाख मिलेंगे. बाकी जो 4 लाख है उसका जो प्रॉफिट है. उसको 12 महीने में विभाजित करके दे दिया जाता है. जो बहुत ही न्यूनतम होता है. एक कर्मचारी के हिस्से तो कुछ सवा 41 सौ रुपए ही आए.

MP Old Pension Scheme
एमपी में ओपीएस पर लाखों कर्मचारी वेट एंड वॉच पर

न्यू पेंशन स्कीम की खामी: डेहरिया ने बताया कि दूसरी बड़ी खामी ये है कि रिटायरमेंट के साथ ही कर्मचारी को 6 महीने तक कुछ भी नही मिलता. जबकि ओल्ड पेंशन स्कीम में अंतिम वेतन के भुगतान के मान से पेंशन बनती है. इसके अलावा भी नई पेशन स्कीम में कई प्रावधान हैं ही नहीं. मसलन अगर शासकीय कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उस पर आश्रित परिवार की कोई पेंशन नहीं है. कर्मचारी कार्य के दौरान अशक्त हो जाए तो कोई पेंशन नहीं. यदि कोई कर्मचारी लापता हो जाए तो ऐसे कर्मचारी के परिवार के भरण पोषण का को प्रावधान नही है. नक्सली मूवमेंट में कई बार कर्मचारी लापता हो जाते है तो उनको लेकर भी कोई पॉलिसी नहीं है.

सरकारी कर्मचारियों से जुड़ीं ये खबरें भी पढे़ं

6 लाख से ज्यादा वोटर न्यू पेंशन के दायरे में: मध्यप्रदेश में 6 लाख से ज्यादा कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम के दायरे में आते हैं. भारत सरकार जो नेशनल पेंशन स्कीम लाई उसके आधार 2005 के बाद के कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम में माना गया. हांलाकि छत्तीसगढ और राजस्थान की सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल कर चुकी हैं लेकिन एमपी में शिवराज सरकार के सामने पसोपेश है इस मुद्दे को लेकर. हांलाकि अभी तो सरकार ने पूरी तरह से रुख स्पष्ट कर ही दिया है कि वो ओल्ड पेंशन स्कीम को फिलहाल कोई निर्णय नहीं करने जा रही है. और इसके पीछे बड़ी वजह ये है कि अगर शिवराज सरकार ऐसा करती है तो ये अपनी ही पार्टी की सरकार के फैसले को बदलना होगा.

चुनावी साल में ओपीएस के लिए क्या है एक्शन प्लान: ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के लिए लड़ रहे संगठन वेट एण्ड वॉच की मुद्रा में हैं. परमानंद डहरिया कहते हैं हम आखिरी समय तक प्रतीक्षा करेगे. 26 मार्च को पूरे प्रदेश 313 ब्लॉक में हम एनपीएस कर्मचारी सीएम को ज्ञापन सौंपेंगे. 16 अप्रैल को फिर एक बार ज्ञापन सौपे जाएंगे. एक मई से जिला मुख्यालय से पेंशन अधिकार यात्रा निकाली जाएगी और अगर इसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो एक जुलाई से पूरे प्रदेश में अनिश्चित कालीन आंदोलन शुरु करेंगे.

हर विधानसभा में 5 हजार कर्मचारी का वोट: चुनावी साल के लिहाज से केवल आंदोलन नहीं वोट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम का नारा दे चुके नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेशन स्कीम यूनियन चुनावी ताकत भी रखती है. परमानद डेहरिया के मुताबिक हर विधानसभा में संगठन से जुड़े पांच हजार के करीब कर्मचारी है. वो कर्मचारी जो चुनाव भी करवाता है और जिसकी लोकतंत्र में बहुत महत्वपूर्ण भागीदारी है. ये कर्मचारी का ही वोट होता है जो निर्णायक होता है. वे कहते हैं हम नारा दे चुके हैं कोई भी राजनीतिक दल की सत्ता हो हमें इससे मतलब नहीं हमारा मुददा है कि ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल हो जो ओल्ड पेंशन स्कीम लाएगा कर्मचारी का वोट उसी को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.