ETV Bharat / state

MP के बड़े शहरों में अब आटो रिक्शा निर्धारित रूट पर चलेंगे, तीन से ज्यादा सवारियां नहीं बैठा सकेंगे - तीन से ज्यादा सवारियां नहीं बैठा सकेंगे

मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में अब आटो रिक्शा भी निर्धारित रूट पर (Auto rickshaws on prescribed route) चलाए जाएंगे. निर्धारित रूट का उल्लंघन करने पर आटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. राज्य सरकार ने आटो रिक्शा के लिए विनियमन योजना लागू कर दी है. इसके तहत अब चालक आटो रिक्शा में 3 से ज्यादा सवारियां नहीं बैठा सकेंगे. पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और बैटरी से चलने वाले आटो के लिए अलग-अलग दरें निर्धारित की जाएंगी.

Rules for auto in mp
MP के बड़े शहरों में अब आटो रिक्शा निर्धारित रूट पर चलेंगे
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 2:45 PM IST

भोपाल। प्रदेश भर में ग्रामीण और शहरी इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सेवा को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी की गई योजना में कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं. इससे प्रदेश के बड़े शहरों में आटो चालकों द्वारा मनमर्जी से वसूली और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की शिकायतों पर लगाम लगेगी. इसमें प्रावधान किया गया है कि आटो चालकों द्वारा साल में दो बार से ज्यादा रेडलाइट जंपिंग, लेन अनुशासन के उल्लंघन के मामले में दो से ज्यादा बार चालान हुए तो वाहन चालकों का 6 माह के लिए लाइसेंस निलंबित किया जाएगा.

... तो परमिट होगा निरस्त : इसी तरह तेज गति से वाहन चलाने और शराब पीकर आटो चलाने पर भी 6 माह के लिए लाइसेंस निलंबित किया जाएगा. आटो में तीन से ज्यादा सवारियां चालक नहीं बैठा सकेंगे. ऐसा करते पाए जाने पर आटो चालक और आटो मालिक के खिलाफ 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. दूसरी बार ऐसा करते पकड़े जाने पर परमिट निरस्त किया जाएगा.

MP Pilot Project: प्रदेश के हर गांव में शुरू होगी बस सेवा, विदिशा से पायलट प्रोजेक्ट की सीएम शिवराज करेंगे शुरूआत

आटो के लिए रूट होंगे तय, नहीं लगेंगे म्यूजिक सिस्टम : प्रदेश में अब आटो के लिए भी रूट तय किए जाएंगे. खासतौर से बड़े शहर में अलग-अलग रूट के लिए आटो पर नंबर लिखे जाएंगे. इसके बाद आटो को निर्धारित रूट पर ही चलाना होगा. आटो के लिए निर्धारित रूट का किराया भी निर्धारित किया जाएगा. आटो चालक अब म्यूजिक सिस्टम नहीं लगा सकेंगे. शहरी क्षेत्र में पेट्रोल- डीजल से चलने वाले आटो की हेड पीला और बॉडी काले कलर की होगी, जबकि सीएनजी, बायो डीजल से चलने वाले आटो का हेड पीला और बॉडी ग्रीन कलर की होगी.

भोपाल। प्रदेश भर में ग्रामीण और शहरी इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सेवा को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी की गई योजना में कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं. इससे प्रदेश के बड़े शहरों में आटो चालकों द्वारा मनमर्जी से वसूली और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की शिकायतों पर लगाम लगेगी. इसमें प्रावधान किया गया है कि आटो चालकों द्वारा साल में दो बार से ज्यादा रेडलाइट जंपिंग, लेन अनुशासन के उल्लंघन के मामले में दो से ज्यादा बार चालान हुए तो वाहन चालकों का 6 माह के लिए लाइसेंस निलंबित किया जाएगा.

... तो परमिट होगा निरस्त : इसी तरह तेज गति से वाहन चलाने और शराब पीकर आटो चलाने पर भी 6 माह के लिए लाइसेंस निलंबित किया जाएगा. आटो में तीन से ज्यादा सवारियां चालक नहीं बैठा सकेंगे. ऐसा करते पाए जाने पर आटो चालक और आटो मालिक के खिलाफ 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. दूसरी बार ऐसा करते पकड़े जाने पर परमिट निरस्त किया जाएगा.

MP Pilot Project: प्रदेश के हर गांव में शुरू होगी बस सेवा, विदिशा से पायलट प्रोजेक्ट की सीएम शिवराज करेंगे शुरूआत

आटो के लिए रूट होंगे तय, नहीं लगेंगे म्यूजिक सिस्टम : प्रदेश में अब आटो के लिए भी रूट तय किए जाएंगे. खासतौर से बड़े शहर में अलग-अलग रूट के लिए आटो पर नंबर लिखे जाएंगे. इसके बाद आटो को निर्धारित रूट पर ही चलाना होगा. आटो के लिए निर्धारित रूट का किराया भी निर्धारित किया जाएगा. आटो चालक अब म्यूजिक सिस्टम नहीं लगा सकेंगे. शहरी क्षेत्र में पेट्रोल- डीजल से चलने वाले आटो की हेड पीला और बॉडी काले कलर की होगी, जबकि सीएनजी, बायो डीजल से चलने वाले आटो का हेड पीला और बॉडी ग्रीन कलर की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.