भोपाल। उज्जैन के महाकाल निर्माण को लेकर कांग्रेस विधायक की शिकायत को लेकर प्रदेश बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कड़ी आपत्ति जताई. वीडी शर्मा ने कहा कि हर शुभ कार्य में विघ्न डालना कांग्रेस की पुरानी आदत है. उन्होंने कहा कि महाकाल कॉरिडोर का ऐतिहासिक काम हुआ है. मध्यप्रदेश का नाम पूरी दुनिया के पटल पर चमका है. बीजेपी तकनीक के साथ काम करती है. वीडी शर्मा ने कहा कि यह जासूसी नहीं है. तकनीक का उपयोग है और कांग्रेस पहले अपने संगठन की चिंता करे.
कांग्रेस फूट डालो की राजनीति करती है : इसके साथ ही वीडी शर्मा ने जयस को लेकर कहा कि कांग्रेस हमेशा फूट डालो और राज करोगी नीति अपनाती है. कांग्रेस की जनजातीय क्षेत्रों में दुर्गति हो रही है. कमलनाथ जयस को कांग्रेस का डीएनए बताते थे, लेकिन अब जनता सब जानती है. दरअसल, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हालत पतली है. कमलनाथ से न सरकार संभली और न ही अब संगठन संभल रहा है.
ये है कमलनाथ का बयान : बता दें कि शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महाकाल लोक परियोजना में भ्रष्टाचार को लेकर बयान दिया था. उन्होंने महाकाल लोक परियोजना में कथित भ्रष्टाचार की खबरों को गंभीर चिंता का विषय करार दिया. जबकि मध्य प्रदेश के लोकायुक्त के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसी ने भ्रष्टाचार की शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस भेजा है.
उज्जैन विधायक के आरोप के बाद कमलनाथ का बयान : कमलनाथ ने कहा कि महाकाल लोक के निर्माण में भ्रष्टाचार की खबरें बड़ी चिंता का विषय हैं. इस खबर ने करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और इसकी निष्पक्ष और उच्च स्तर पर जांच होनी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी आरोपी है, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए. उज्जैन जिले के तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने 17 मई को गलियारे के पार्किंग क्षेत्र के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की थी. (VD Sharma counterattacked on Kamnath) (Allegation of corruption) (Mahakal Lok Project)