भोपाल। नियमितीकरण सहित वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं. अपने आंदोलन से सरकार पर बार-बार दबाव बना चुके संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी फिर अपने आंदोलन का बिगुल राजधानी में फूंकने जा रहे हैं. मंगलवार को यह सभी नेशनल हेल्थ मिशन के मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर घेराव करेंगे. संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भदोरिया के अनुसार सरकार बार-बार इन को नियमित करने की बात कहती है लेकिन करती नहीं है.
कोरना काल में जान जोखिम में डाली : कोरोना काल में कई संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की थी. बावजूद इसके कई संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को समय अवधि पूरी होने पर बाहर कर दिया गया, उनकी बहाली के साथ ही यह सभी खुद के नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. इनका कहना है कि सरकार हर बार नियमितीकरण की बात कह कर टाल देती है, लेकिन इस बार यह पीछे हटने वाले नहीं हैं.
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने थाली बजाकर किया सरकार का विरोध
मांगें नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल : संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि हड़ताल में प्रदेश भर में कार्यरत 20,000 से ज्यादा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो आगे चलकर अनिश्चितकालीन हड़ताल घोषित करने को हम बाध्य होंगे. इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. इसके बाद भले ही स्वास्थ्य सेवाएं खराब हों. MP Contract health workers, Contract health workers strike