आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़ें आज का विचार (MP News Today)
"जैसे एक बात पर बार-बार हंसा नहीं नहीं जा सकता, वैसे ही एक बात पर बार-बार रोना नहीं चाहिए."
Horoscope For 30 December: इस राशि के जातकों के लिए गोल्डन है शुभ रंग, जानें क्या कहता है आपका भाग्य
वो खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं
social media पर कितनी सक्रिय बीजेपी, followers में टॉप पर शिवराज, मंत्री फिसड्डी
चुनावों में सोशल मीडिया का अहम रोल है. (mp bjp leaders social media followers) जिस नेता के जितने अधिक फॉलोअर्स उसे उतना ही पॉपुलर माना जाता है. भाजपा भी अपने नेताओं को सोशल मीडिया में फॉलोअर्स बढ़ाने की सलाह दे चुकी है. देखिए सीएम शिवराज को छोड़ उनके मंत्रियों के कितने फॉलोअर्स हैं.
Ujjain Solar man पर्यावरण सुधारने का दे रहे संदेश, IIT प्रोफेसर ने छोड़ा घर परिवार, 11 साल में करेंगे देश भर की यात्रा
IIT मुंबई के प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी पर्यावरण की रक्षा के लिए (solar man of india) एनर्जी स्वराज आंदोलन लेकर 11 सालों के लिए घर परिवार को छोड़ कर देशभर की यात्रा पर निकले हैं. सोलंकी ने अपनी बस को ही घर बना लिया है. जिसे उन्होंने विशेष तरीके से तैयार करवाया है.
सैनिकों को अनूठा सम्मान, आर्मी मैन ने खोला नाश्ता पॉइंट, सैनिक और परिजन फ्री में कर सकते हैं नाश्ता
देश की सीमा पर डटकर रक्षा करने वाले सैनिकों का हर कोई सम्मान करता है, लेकिन छिंदवाड़ा का एक ऐसा ग्रुप है जो सैनिकों को अनूठे ढंग से सम्मान दे रहा है. (Soldier city breakfast point) यह ग्रुप सैनिकों और उनके परिवार जनों को हर दिन सुबह साउथ इंडियन नाश्ता फ्री में करवाता है. देखिए रिपोर्ट...
Shivpuri Crime News नाबालिग से किया रेप, वीडियो बनाया, बालिग होने पर आरोपी बरन शादी कर मिटाता रहा हवस
शिवपुरी से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आरोपी कई सालों तक युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा. जब वो नाबालिग थी तब उसे पहली बार अपने हवस का शिकार बनाया था(Shivpuri boy rape minor), और उसके बाद लड़की के बालिग होते ही उससे जबरदस्ती शादी कर उसके साथ हर दिन रेप करता था. इस घटना में आरोपी का परिवार भी शामिल था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
MP Teerth Darshan Yojana नए साल में इन स्थानों से चलेंगी तीर्थ दर्शन योजना की ट्रेनें, जानें कब और कैसे करें आवेदन
एमपी में 2023 में सरकार द्वारा तीर्थ दर्शन योजना के तहत एक बार फिर से बुजुर्गों को तीर्थों के दर्शन के लिए भेजा जाएगा. जिसके लिए सरकार ने स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी कर दी है.
देश-विदेश की खबरें
पीएम मोदी की मां हीरा बेन का निधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हो गया.
नहीं रहे फुटबॉल के जादूगर पेले, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
पेले पिछले कुछ समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे. 20वीं सदी के महान फुटबॉलर पेले को कोलन कैंसर था.
हिरासत में चीनी महिला जासूस, बोधगया थाने में हो रही पूछताछ, दलाई लामा की जासूसी करने का शक
Gaya News बिहार के बोधगया में चीनी महिला को हिरासत में लिया गया है. इस चीनी महिला को गुरुवार से गया पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तलाश कर रही थी. फिलहाल गया पुलिस की जांच में वीजा वायलेंस का मामला पाया गया है. किंतु इस चीनी महिला से अभी केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ कर रही है. बोधगया के एक गेस्ट हाउस से चीनी महिला को हिरासत में लिया गया है..
अमित शाह ने केंद्र शासित प्रदेशों को 2047 के लिए अपना विजन तैयार करने के दिए निर्देश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने गृह मंत्रालय में संघ राज्य क्षेत्रों पर एक सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस सम्मेलन में अमित शाह ने संघ राज्य क्षेत्रों को देश के लिए रोल मॉडल बनाने पर जोर दिया. वहीं दूसरी ओर उन्होंने बीएसएफ द्वारा तैयार मोबाइल ऐप 'प्रहरी' को भी जारी किया.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम में फंसे 52 पर्यटकों को बचाया
जम्मू कश्मीर में खराब मौसम के कारण फंसे 52 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया. इन पर्यटकों को बडगाम के तंगनार में सुरक्षित आवास में स्थानांतरित कर दिया गया.