आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
''शिक्षा ग्रहण करने के लिए निरंतर और हर पल प्रयास करते रहना चाहिए. सभी प्रकार के अंधकार को शिक्षा की रोशनी से ही दूर किया जा सकता है.''
Aaj Ka Panchang इस शुभ चौघड़ियों में करें काम, जानें क्या कहता है आपका नक्षत्र
वो खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...
Corona Alert ग्वालियर में कोरोना को लेकर अलर्ट, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के निर्देश
दुनिया के कुछ देशों में कोरोना के नए वैरिएंट(corona virus new variant) ने दहशत फैला रखी है. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के गाइडलाइन भेजी है. केंद्र की नई गाइडलाइन को लेकर मध्यप्रदेश सरकार भी सक्रिय हो गई है. वहीं ग्वालियर में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी है. कलेक्टर ने एडवाइजरी जारी करते हुए कई निर्देश दिए हैं.
रवीना टंडन पर क्यों मेहरबान MP सरकार, पहले नोटिस, अब दिया ब्रांड एम्बेसडर बनने का न्योता
राजधानी में चल रहे इंटरनेशनल वन मेले (Bhopal International Forest Fair) में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन पहुंचीं. (Bollywood actress Raveena Tandon Visit Bhopal) सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के टाइगर मूवमेंट एरिए में फोटोग्राफी पर मिले नोटिस से रवीना नाराज थीं. उनसे वन मंत्री विजय शाह ने खुद बात की और वे मेले में आने के लिए मान गईं. बतौर वन विभाग की मेहमान बनकर वे आई हैं. टाइगर के करीब जाने के मामले में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि गलत स्टोरी थी. मुझे MP सरकार ने बतौर वाइल्ड लाइफ के लिए ब्रांड एंबेसडर इनवाइट किया है.
दुनिया को पानी बचाने का संदेश देगा उज्जैन, महाकाल लोक में तैयार हो रहा है देश का पहला जल स्तंभ
उज्जैन में 27 से 29 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन (international water conference) होने वाला है. इस मौके पर देश का पहला जल स्तंभ यहां स्थापित होगा. क्योंकि बाबा महाकाल को जल अति प्रिय है. साथ ही देश-दुनिया को पानी बचाने का खास संदेश देना भी है.13 फीट ऊंचे इस स्तंभ पर चारों वेदों की ऋचाओं को चांदी की कारीगरी से उकेरा जाएगा.
साले ने 50 एकड़ भूमि मंत्री को दी दान, कब, कैसे खरीदी, राजस्व मंत्री नहीं दे पाए जवाब
राजस्व और परिवहन मंत्री को उनके साले द्वारा 50 एकड़ जमीन दान में दिए जाने के मामले में गोविंद सिंह राजपूत ने गोल माल जवाब दिया है. हमारे संवाददाता ने मंत्रीजी से दान में मिली जमीन के बारे में पूछा कि आपको जो जमीन दान में मिली है वो कब खरीदी गई थी, किससे खरीदी गई और इतनी कीमती जमीन दान में कैसे मिली तो मंत्रीजी इसका कोई जवाब नहीं दे पाए, बाद में गोलमोल जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अभी मैं जल्दी में हूं कहीं जाना है, फुर्सत से मिलिए तब आपको सब बता दूंगा. हालांकि इसके अलावा उन्होंने और कई सारे सवालों के जवाब दिए लेकिन जमीन से संबंधित सवाल पूछने पर मंत्री जी किनारा गए.
पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को तगड़ा झटका, MP MLA कोर्ट ने भी निरस्त की जमानत याचिका
पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता राजा पटेरिया (Former minister congress leader Raja Patria) की जमानत याचिका विशेष कोर्ट से खारिज होने के बाद एमपी एमएलए कोर्ट ने भी गुरुवार को निरस्त कर दी. राजा पटेरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित हत्या के वक्तव्य को लेकर पिछले 12 दिसंबर से न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ पन्ना जिले के पवई थाने में आधा दर्जन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है.
देश-विदेश की खबरें...
कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, सतर्क रहने की जरूरत: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन के अलावा अन्य कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने को देखते हुए उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में पीएम ने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. उन्होंने अफसरों को कोरोना के मामलों की कड़ी निगरानी करने के साथ ही लापरवाही नहीं बरतने के लिए कहा. प्रधानमंत्री ने सभी से हर समय कोविड के उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया.
कोरोना वायरस: कई राज्यों ने समीक्षा बैठकें कर कोविड की रोकथाम के लिए निर्देश दिए
ओमीक्रोन स्वरूप के उपस्वरूप 'बीएफ.7' के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों ने बैठकें की (Corona virus Many states held review meetings). राज्य सरकारों ने विदेश से आने वाले यात्रियों के संक्रमित पाए जाने पर उनके नमूनों का 'जीनोम अनुक्रमण' कराने का निर्णय किया है.
ICMR भविष्य की स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए पेशेवर दक्षता बढ़ाए : संसदीय समिति
स्वास्थ्य मामलों की एक संसदीय समिति ने आईसीएमआर से भविष्य की स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए पेशेवर दक्षता बढ़ाने को कहा है (Committee asks ICMR to enhance professional competence). समिति ने आठ दिसंबर को संसद में रिपोर्ट पेश की है.
कन्हैयालाल हत्याकांड: 2 पाकिस्तानियों सहित 11 आरोपियों के खिलाफ NIA ने पेश की चार्जशीट
उदयपुर में हुए जघन्य कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal murder case) में एनआईए ने 2 पाकिस्तानियों समेत 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट एनआईए कोर्ट में दाखिल कर दी है. जांच में यह तथ्य सामने आए की हत्या करने वाले आरोपी एक आतंकी गिरोह मॉड्यूल के रूप में काम कर रहे हैं.
एहतियाती खुराक के तौर पर अपने कोविड टीके की बिक्री की इजाजत चाहता है सीरम इंस्टीट्यूट
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कोविशील्ड/कोवैक्स की दो खुराक ले चुके वयस्कों के लिए अपने कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्स को बूस्टर डोज के रूप में बाजार में उतारने के लिए डीसीजीआई से मंजूरी मांगी है.