आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
'इस अफसोस के साथ न उठो कि कल आप क्या नहीं कर पाए, बल्कि इस सोच के साथ उठो कि आज आप क्या कर सकते हो'.
Aaj Ka Panchang 3 December: गीता जयंती आज, आज के दिन इन शुभ चौघड़ियों में करें काम
Horoscope For 3 December: इस राशि वालों की खुलने वाली है किस्मत, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...
Bharat Jodo Yatra: एमपी में राहुल गांधी की पदयात्रा का 11वां दिन, आज का दिन दिव्यांगों का समर्पित
Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का शनिवार को 11वां दिन है. आज यात्रा महुदिया बस स्टॉप से शुरू होगी, जो शाम को लालाखेड़ी में अन्नपूर्णा ढावे के पास विश्राम करेगी. बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा सबसे लंबी दूरी आगर जिले में ही तय करेगी, यहां यात्रा 3 दिन और दो रात रुक कर जिले में कुल 97 किलोमीटर की यात्रा करेगी. यानी मध्य प्रदेश में कुल यात्रा की 25 प्रतिशत दूरी आगर जिले में ही है. यहां से यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी. यात्रा सुबह 6 बजे से शुरू हो गई है. इसके बाद सुबह 10 बजे टी ब्रेक आगर जिले के अमला शिवाय होटल के पीछे अंकली में होगा.
Bharat Jodo Yatra कांग्रेस MLA के बेटे की राहुल से गुहार, बोला-मेरे पिता को बचाओ, BJP ने साजिश कर फंसाया
आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चावला के बेटे मानस चावला ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में पहुंचकर राहुल गांधी से मुलाकात की. जहां मानस ने अपने पिता और कांग्रेस नेता पर लगे आरोपों से अवगत कराया. मामले को गंभीरता से लेते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तंखा से बात करने की बात कही.
MP में कॉमन सिविल कोड, मिशन 2023-2024 के तरकश का तीर, शिवराज ने एक साथ साधे कई निशाने
2024 के आम चुनाव के पहले बीजेपी की बुनियाद से चले आ रहे कॉमन सिविल कोड के मुद्दे को भी अमल में लाने की तैयारी हो रही है. दो साल बाद होने वाले आम चुनाव के पहले एमपी में अचानक से कॉमन सिविल कोड लागू करने को लेकर कमेटी के गठन का ऐलान कर शिवराज 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले एक तीर से कई निशाने साधने जा रहे हैं.
Bharat Jodo Yatra 2 कुत्तों ने अनोखे अंदाज में किया राहुल गांधी का स्वागत, दिया एक खास संदेश
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में शुक्रवार को दसवां दिन है. आज यात्रा आगर मालवा पहुंची. यहां तनोदिया कस्बे में राहुल गांधी का स्वागत एक कुत्तों के जोड़े ने किया. कुत्तों ने फूलों को गुलदस्ता देकर राहुल गांधी का आगर मालवा में स्वागत किया.
Jayram Ramesh का बड़ा बयान, सिंधिया 24 कैरेट के देशद्रोही, कपिल सिब्बल जैसे लोगों के लिए वापसी का रास्ता खुला
आगर मालवा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल जैसे लोगों को पार्टी में वापस लिया जा सकता है क्योंकि उन्होंने गरिमा के साथ पार्टी को छोड़ा है, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया और हिमंत बिस्वा सरमा जैसे लोगों को पार्टी में वापस नहीं लिया जा सकता है. जयराम रमेश ने सिंधिया को '24 कैरेट का देशद्रोही' तक कह डाला.
देश विदेश की खबरें
KGF Song Copyright Case : हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को भेजा अवमानना का नोटिस
कर्नाटक हाईकोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य कांग्रेस नेताओं को अवमानना मामले में नोटिस जारी किया है. इन नेताओं पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान केजीएफ -2 के गानों का इस्तेमाल करने का आरोप है. एमआरटी म्यूजिक के पास कन्न्ड़, हिंदी, तेलगु और तमिल समेत हाजरों ट्रैक्स के म्यूजिक राइट्स हैं. इनके पास केजीएफ-2 का सॉंग राइट्स भी है. कंपनी का दावा है कि बिना उनकी जानकारी के ही कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा में उनके गानों का इस्तेमाल किया है. इतना ही नहीं, कांग्रेस ने जिस वीडियो में इस फिल्म के गानों का उपयोग किया है, उस वीडियो में राहुल गांधी भी नजर आ रहे हैं. कानून के अनुसार कॉपीराइट मामला का उल्लंघन सिविल और क्रिमिनल दोनों कानूनों में अपराध है.
जगदलपुर मालगांव हादसा, सीएसपी ने कहा सात ग्रामीण मारे गए, आईजी ने 6 मौत की पुष्टि की
Major accident in Jagdalpur chhui mine छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक छुई खदान में छुई यानी की चूना निकालने के दौरान कई ग्रामीण दब गए. ग्रामीण यहां छुई निकालने का काम कर रहे थे. यह खदान मालगांव के जंगल में स्थित है. इस हादसे पर जिला प्रशासन की तरफ से जारी बयान में अंतर देखने को मिल रहा है. सीएसपी विकास कुमार ने सात ग्रामीणों के मौत की पुष्टि की है. जबकि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने 6 लोगों के मौत की पुष्टि की है. सीएम ने इस हादसे पर दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है.
भारत की जी20 की अध्यक्षता के दौरान मित्र मोदी का समर्थन करने के लिए उत्सक हूं: बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा कि वह भारत की जी 20 की अध्यक्षता के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का समर्थन करने के लिए उत्सुक हैं.
मस्क के दखल के बाद भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलपर प्रणय पथोले का ट्विटर अकाउंट बहाल
ट्विटर प्रमुख एलन मस्क के सीधे हस्तक्षेप के बाद भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलपर पथोले का ट्विटर अकाउंट बहाल कर दिया गया है. उनका अकाउंट कुछ दिनों पहले निलंबित कर दिया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात चुनाव प्रचार का समापन, 31 रैलियों को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए शुक्रवार को अपने प्रचार के समापन के साथ 31 से अधिक रैलियों को संबोधित किया.