ETV Bharat / state

MP News Today 18 November: राहुल गांधी को भेजे गए धमकी भरे पत्र में भाजपा विधायक का नाम, केरल में चलती कार में मॉडल से गैंगरेप - 19 November news

मध्य प्रदेश, देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 7:03 AM IST

आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
''शिक्षा ग्रहण करने के लिए निरंतर और हर पल प्रयास करते रहना चाहिए. सभी प्रकार के अंधकार को शिक्षा की रोशनी से ही दूर किया जा सकता है.''

Horoscope For 19 November: शनिवार को इन राशियों के जातकों को होगी धन प्राप्ति, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं

राहुल गांधी को भेजे गए धमकी भरे पत्र में भाजपा विधायक का नाम, चैतन्य कश्यप ने बताया षड़यंत्र
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भेजे गए धमकी भरे पत्र में रतलाम से बीजेपी विधायक चैतन्य कश्यप का नाम सामने आया है. वहीं विधायक ने कहा कि यह उन्हें बदनाम करने का षड़यंत्र है. उन्होंने मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की.

शिवराज का गुजरात में कांग्रेस, AAP पर वार, कहा राहुल खरपतवार, केजरी बबूल का कांटा! इन छलियों से बचो
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार के लिए गुजरात (Shivraj In Gujrat) गए. शिवराज की शुक्रवार को बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में ताबड़तोड़ 4 सभाएं थीं. (Gujrat assembly election) जिसमें मांडवी, अबडासा, मोरबी और भावनगर पश्चिम विधानसभा शामिल है. इन सभाओं में शिवराज ने कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा और खूब खरी खोटी सुनाई. उन्होने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस छलिया है तो केजरीवाल की आप बबूल का पेड़. शिवराज यहीं नहीं रुके उन्होने PM Modi को भागीरथ से जोड़कर कसीदे पढ़े.

इश्क ना जाने कोई मजहब...इस्लाम छोड़कर नाजनीन बनीं नैंसी, मुस्लिम युवती ने सनातन धर्म अपनाकर की शादी
मंदसौर के गायत्री मंदिर में गुना निवासी नाजनीन बानो ने एक हिंदू लड़के के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर ली है. अब वह नाजनीन बानो से नैंसी बन गई है. (Guna Muslim girl left Islam adopted Sanatan Dharma) इस मामले में खास बात यह है कि बीते कुछ दिनों में मंदसौर में सामने आया यह तीसरा मामला है. जब शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया गया है.

नहीं रहे... 3 आंख और 3 सींग वाले नंदी बाबा, देखिए जटाशंकर के नंदी के आखिरी सफर की तस्वीरें
छतरपुर के श्री जटाशंकर धाम के प्रसिद्ध तीन सींग के नंदी बाबा ने लगभग 21 वर्ष की आयु में गुरुवार की शाम देह त्याग दी. लोक न्यास श्री जटा शंकर धाम अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि करीब 15 वर्ष पहले एक नंदी बैल विचरण करते हुए श्री जटाशंकर धाम आए थे. उस समय उनकी आयु करीब 6 साल उक्त नंदी के तीन सींग थे, साथ ही ललाट पर तीसरा नेत्र भी होने का निशान था. तभी से नंदी बाबा श्री जटाशंकर धाम में विशेष आकर्षण और आस्था का केंद्र बने रहे.

MP Conversion Case पैसे देकर दंपत्ति को ईसाई धर्म में करवाया शामिल, NCW ने कार्रवाई के लिए DGP को लिखा पत्र
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने ट्विटर के एक वीडियो को संज्ञान में लिया है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि मध्य प्रदेश के दमोह के एक दंपत्ति ने पैसे के बदले ईसाई धर्म अपनाया था, वह लगातार चर्च जाते थे, लेकिन जब दंपति ने चर्च जाना बंद कर दिया तो धार्मिक नेता और उनके सहयोगी ने उन्हें धमकी देनी शुरू कर दी और पहले दिए गए पैसे से 4 गुना पैसे की मांग की. NCW अध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज करने के लिए डीजीपी को पत्र लिखा है.

देश- विदेश की खबरें

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हिमस्खलन से सेना के तीन जवानों की मौत
कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर की अल्मोराह पोस्ट पर हिमस्खलन की चपेट में आने से 56 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के तीन जवानों की मौत (3 soldiers killed in avalanche in Kupwara) हो गई.

रामोजी फिल्म सिटी को पर्यटन क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए प्रतिष्ठित SIHRA पुरस्कार
साउथ इंडिया होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की ओर से पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए रामोजी फिल्म सिटी को सम्मानित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद थे.

उत्तराखंड के चमोली में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा यात्री वाहन, 12 लोगों की मौत
उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम-पल्ला जखोला मोटरमार्ग पर एक टाटा सूमो कार खाई में जा गिरी. जिसमें करीब 17 लोग सवार थे. वहीं, इस हादसे में दो महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, पांच लोग घायल हुए हैं.

केरल में चलती कार में मॉडल से गैंगरेप, एक महिला के साथ 3 अन्य गिरफ्तार
कोच्चि में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक युवा मॉडल के साथ एक कार में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बीती रात हुई इस वारदात में एक महिला और तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

SC ने गौतम नवलखा को 24 घंटे के अंदर घर में नजरबंद करने को कहा, NIA की याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में आरोपी गौतम नवलखा को नजरबंद करने के अदालत के आदेश को रद्द करने की एनआईए की अर्जी खारिज कर दी है.

आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
''शिक्षा ग्रहण करने के लिए निरंतर और हर पल प्रयास करते रहना चाहिए. सभी प्रकार के अंधकार को शिक्षा की रोशनी से ही दूर किया जा सकता है.''

Horoscope For 19 November: शनिवार को इन राशियों के जातकों को होगी धन प्राप्ति, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं

राहुल गांधी को भेजे गए धमकी भरे पत्र में भाजपा विधायक का नाम, चैतन्य कश्यप ने बताया षड़यंत्र
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भेजे गए धमकी भरे पत्र में रतलाम से बीजेपी विधायक चैतन्य कश्यप का नाम सामने आया है. वहीं विधायक ने कहा कि यह उन्हें बदनाम करने का षड़यंत्र है. उन्होंने मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की.

शिवराज का गुजरात में कांग्रेस, AAP पर वार, कहा राहुल खरपतवार, केजरी बबूल का कांटा! इन छलियों से बचो
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार के लिए गुजरात (Shivraj In Gujrat) गए. शिवराज की शुक्रवार को बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में ताबड़तोड़ 4 सभाएं थीं. (Gujrat assembly election) जिसमें मांडवी, अबडासा, मोरबी और भावनगर पश्चिम विधानसभा शामिल है. इन सभाओं में शिवराज ने कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा और खूब खरी खोटी सुनाई. उन्होने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस छलिया है तो केजरीवाल की आप बबूल का पेड़. शिवराज यहीं नहीं रुके उन्होने PM Modi को भागीरथ से जोड़कर कसीदे पढ़े.

इश्क ना जाने कोई मजहब...इस्लाम छोड़कर नाजनीन बनीं नैंसी, मुस्लिम युवती ने सनातन धर्म अपनाकर की शादी
मंदसौर के गायत्री मंदिर में गुना निवासी नाजनीन बानो ने एक हिंदू लड़के के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर ली है. अब वह नाजनीन बानो से नैंसी बन गई है. (Guna Muslim girl left Islam adopted Sanatan Dharma) इस मामले में खास बात यह है कि बीते कुछ दिनों में मंदसौर में सामने आया यह तीसरा मामला है. जब शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया गया है.

नहीं रहे... 3 आंख और 3 सींग वाले नंदी बाबा, देखिए जटाशंकर के नंदी के आखिरी सफर की तस्वीरें
छतरपुर के श्री जटाशंकर धाम के प्रसिद्ध तीन सींग के नंदी बाबा ने लगभग 21 वर्ष की आयु में गुरुवार की शाम देह त्याग दी. लोक न्यास श्री जटा शंकर धाम अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि करीब 15 वर्ष पहले एक नंदी बैल विचरण करते हुए श्री जटाशंकर धाम आए थे. उस समय उनकी आयु करीब 6 साल उक्त नंदी के तीन सींग थे, साथ ही ललाट पर तीसरा नेत्र भी होने का निशान था. तभी से नंदी बाबा श्री जटाशंकर धाम में विशेष आकर्षण और आस्था का केंद्र बने रहे.

MP Conversion Case पैसे देकर दंपत्ति को ईसाई धर्म में करवाया शामिल, NCW ने कार्रवाई के लिए DGP को लिखा पत्र
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने ट्विटर के एक वीडियो को संज्ञान में लिया है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि मध्य प्रदेश के दमोह के एक दंपत्ति ने पैसे के बदले ईसाई धर्म अपनाया था, वह लगातार चर्च जाते थे, लेकिन जब दंपति ने चर्च जाना बंद कर दिया तो धार्मिक नेता और उनके सहयोगी ने उन्हें धमकी देनी शुरू कर दी और पहले दिए गए पैसे से 4 गुना पैसे की मांग की. NCW अध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज करने के लिए डीजीपी को पत्र लिखा है.

देश- विदेश की खबरें

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हिमस्खलन से सेना के तीन जवानों की मौत
कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर की अल्मोराह पोस्ट पर हिमस्खलन की चपेट में आने से 56 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के तीन जवानों की मौत (3 soldiers killed in avalanche in Kupwara) हो गई.

रामोजी फिल्म सिटी को पर्यटन क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए प्रतिष्ठित SIHRA पुरस्कार
साउथ इंडिया होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की ओर से पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए रामोजी फिल्म सिटी को सम्मानित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद थे.

उत्तराखंड के चमोली में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा यात्री वाहन, 12 लोगों की मौत
उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम-पल्ला जखोला मोटरमार्ग पर एक टाटा सूमो कार खाई में जा गिरी. जिसमें करीब 17 लोग सवार थे. वहीं, इस हादसे में दो महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, पांच लोग घायल हुए हैं.

केरल में चलती कार में मॉडल से गैंगरेप, एक महिला के साथ 3 अन्य गिरफ्तार
कोच्चि में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक युवा मॉडल के साथ एक कार में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बीती रात हुई इस वारदात में एक महिला और तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

SC ने गौतम नवलखा को 24 घंटे के अंदर घर में नजरबंद करने को कहा, NIA की याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में आरोपी गौतम नवलखा को नजरबंद करने के अदालत के आदेश को रद्द करने की एनआईए की अर्जी खारिज कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.