आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
समय के अलावा कोई इस लायक नहीं होता कि, उसे किसी कहानी का हीरो बनाया जाए.
Horoscope For 1 November: सुखमय रहेगा वैवाहिक जीवन, जानें क्या कहती है आपकी राशि
देश-विदेश की बड़ी खबरें
महीने के पहले दिन मिली राहत, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें अपने शहर के रेट
आज एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं. 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 115.50 रुपये सस्ता हो गया है. पिछले महीने की पहली तारीख को भी कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी.
प्रधानमंत्री मोदी आज मोरबी जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को गुजरात के मोरबी का दौरा करेंगे. जहां मच्छु नदी पर बना एक केबल पुल टूटने से कम से कम 134 लोग मारे गए हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने घोषणा की कि मोदी मंगलवार दोपहर को मोरबी का दौरा करेंगे.
'द वायर' के एडिटर सिद्धार्थ वरदराजन व एमके वेणु के घर दिल्ली पुलिस की तलाशी
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 'द वायर' के एडिटर सिद्धार्थ वरदराजन के घर पर तलाशी की. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने 'द वायर' और उसके संस्थापक संपादकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
मोरबी हादसा: गुजरात सरकार की मंगलवार को पूरे राज्य में शोक की घोषणा की
गुजरात में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई आधिकारिक समारोह नहीं होगा. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है.
गुजरात हादसे में अवसर तलाश रहीं विपक्षी पार्टियां, पर जनता सब समझ रही : शाहनवाज
गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसे को लेकर बाकी पार्टियां आपदा में अवसर तलाश रही हैं, लेकिन वहां की जनता उन्हें मौका नहीं देगी. उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से विशेष बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि लालच में ब्रिज पर जाने के लिए ज्यादा लोगों को टिकट दे दिया गया. इस वजह से 500 से अधिक लोगों के पुल पर चढ़ जाने की वजह से पुल टूट गया. भाजपा नेता ने पार्टियों द्वारा की जा रही सियासत पर कहा कि गुजरात के जख्म पर कांग्रेस नमक छिड़क रही है.
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गई
MP Foundation Day: ये है मध्य प्रदेश के बनने की कहानी, इसलिए भोपाल बनी राजधानी, पंडित नेहरू ने किया था नामकरण
मध्य प्रदेश एक नवंबर को अपना 67वां स्थापना दिवस मना रहा है. एक नवंबर 1956 को मध्यभारत को मध्य प्रदेश के तौर पर पहचान मिली. प्रदेश को ब्रिटिश काल में सेंट्रल प्रोविंस यानी मध्य प्रांत के नाम से जाना जाता था, लेकिन राज्य पुनर्गठन आयोग ने तमाम अनुशंसाओं के बाद अपनी रिपोर्ट तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के सामने रखी, तब उन्होंने इसे मध्य प्रदेश नाम दिया.
MP Foundation Day: किस CM की पकड़ी गई थी कॉलर, कौन था जिसने नंबरों पर बसाया भोपाल
मध्यप्रदेश जब अपनी 67वीं सालगिरह मना रहा है, तब ईटीवी भारत ने तलाशे वो चश्मदीद जो इस मध्यप्रदेश की नींव रखे जाने के गवाह रहे हैं. उनकी निगाह से देखिए तो क्या मध्यप्रदेश उन मानकों पर खरा उतर पाया, जिस मकसद से इस प्रदेश को बनाया गया था. वो कौन गुमनाम लोग थे, इस प्रदेश के गठन में जिनके नाम वक्त की आंधी में खो गए. मिंटो हॉल में विधानसभा लगाए जाने का फैसला किस पर नागवार गुज़रा था.
November 2022 Festival List: कब है देवउठनी एकादशी, देव दिवाली, जानिए नवंबर के व्रत और त्योहार, देखें पूरी लिस्ट
November 2022 Vrat list: नवंबर 2022 में इंग्लिश कैलेंडर के अनुसार कई व्रत और त्यौहार शामिल हैं. 11वें महीने में कहीं आपसे कोई व्रत या त्योहार छूट न जाए, इसलिए हम आपको यहां अक्टूबर के सभी व्रत त्योहारों और महत्वपूर्ण दिवसों की लिस्ट बताने जा रहे हैं.
MP Assembly: नवंबर में MP विधानसभा का विशेष सत्र, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का होगा उद्बोधन
मध्यप्रदेश विधानसभा के दिसंबर में होने वाले शीत सत्र के पहले नवंबर में एक दिन का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है. इस विशेष सत्र में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू का उद्बोधन होगा. गिरीश गौतम और राज्य विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्हें नवंबर में भोपाल आमंत्रित किया.
Bishop Fraud कोरोना काल में विदेश से भी ली थी आर्थिक मदद, ईओडब्ल्यू की पूछताछ में हो रहे नित नए खुलासे
फर्जीवाड़े के मास्टर माइंड ईसाई धर्मगुरु पूर्व बिशप पीसी सिंह और उनके परिवार की मुश्किलें दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं. ईओडब्ल्यू की पूछताछ में कुछ और चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. कोरोना कॉल के दौरान बिशप ने एक और फर्जी ट्रस्ट बनाकर विदेश से भी आर्थिक मदद ली थी. बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के सचिव नीरज डेविड से ईओडब्ल्यू की पूछताछ में यह तथ्य उजागर हुए हैं.