मध्य प्रदेश में वैक्सीन की पहली खेप आज पहुंचेगी. जिसके बाद भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर शहर से 24 घंटे में वैक्सीन प्रदेश के अन्य जिलों में पहुंचाई जाएगी.
इंदौर के ड्रग्स तस्कर की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्रग्स तस्कर की रिमांड अवधि एक बार फिरसे बढ़ाई जा सकती है.
राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह चुनाव आज तैयारियों के संबंध में कलेक्टर्स से चर्चा करेंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह आज दोपहर 2.30 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में चर्चा करेंगे.
ग्वालियर मंडल अध्यक्ष विवाद को लेकर आज बीजेपी की बैठक. यह बैठक दोपहर 2.30 आयोजित की जाएगी.
मंदसौर में महिला कांग्रेस आज दोपहर 2 बजे शहर के गांधी चौराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेगी. महिला कांग्रेस प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर सीएम का पुतला फूंककर विरोध करेगी.
बॉलीबुड अभिनेता इमरान खान का आज जन्मदिन हैं. इमरान खानवह बॉलीवुड के दिग्गज और मशहूर अभिनेता आमिर खान के भांजे हैं.
आज लोहड़ी का पर्व उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जाएगा. ये एक तरह से प्रकृति की उपासना और आभार प्रकट करने का पर्व है, लोहड़ी खासकर हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार लोहड़ी का त्योहार मुख्य रूप से सूर्य और अग्नि देव को समर्पित है. लोहड़ी की पवित्र अग्नि में नवीन फसलों को समर्पित करने का भी विधान है.
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में पुनरीक्षण याचिका पर आज सुनवाई होगी. अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में आज यूपी हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी. अयोध्या के हाजी महबूब अहमद और सैयद अखलाक अहमद की ओर से दाखिल पुनरीक्षण याचिका में सभी 32 अभियुक्तों को बरी करने के विशेष अदालत के 30 सितम्बर 2020 के फैसले को चुनौती दी गई है.
सोनू सूद के अवैध निर्माण मामले में आज तक सुनवाई स्थगित. बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोनू सूद द्वारा रिहायशी इमारत में कथित तौर पर बिना इजाजत अवैध रूप से ढांचागत बदलाव करने के मामले में सुनवाई को आज तक स्थगित कर दिया है. हाईकोर्ट ने अभिनेता पर कोई कड़ी कार्रवाई करने पर भी 13 जनवरी तक की रोक लगाई है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. इसमें सात नए मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. इससे पहले सीएम येदियुरप्पा रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे.