भोपाल। वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार द्वारा पूर्व सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस ने निशाने साधने शुरू कर दिए हैं. दिलीप अहिरवार के बयान के बाद बीजेपी ने उनका बचाव करते हुए दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की आड़ ली है. खुद मंत्री दिलीप ने भी सफाई दी कि वे तो दिग्गी और कमलनाथ के बारे में बोल रहे थे. लेकिन इस बीच कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया कि BJP बचाव की मुद्रा में, किंतु आंतरिक हकीकत उसके बचाव से जुदा है.
किसके इशारे पर साधा निशाना : दरअसल, राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से आते हैं. उन्हें टिकट से लेकर मंत्री बनवाने तक की जिम्मेदारी वीडी ने ही ली थी, जो पूरी हो गई है. प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व सीएम की राजनैतिक अदावतें सर्वविदित हैं. अब समझा जा सकता है कि चेहरा मंत्री का है और शब्द किसके होंगे. अहिरवार के बयान के बाद कांग्रेस ने उनके वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. उसके बाद बीजेपी ने इसे सिरे से खारिज किया. बीजेपी ने कहा कि मंत्री दिलीप ने शिवराज सिंह को नहीं बल्कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बारे में बोला था.
ये खबरें भी पढ़ें... |
बीजेपी ने दी सफाई : बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि कमलनाथ गये तो पटवारी के करीब आने के लिए नाथ की नाकामियों का ढिंढोरा पीटने में कसर नहीं छोड़ रहे बबेले. मंत्री दिलीप अहिरवार ने जो कहा वह कमलनाथ के लिए है. पूरा प्रदेश जानता है कि कमलनाथ तो चुनाव में अपने रटेरटाए भाषणों में हर विधानसभा सीट को गोद लेने का प्रपंच रच रहे थे. उसी प्रपंच के आवरण को मंत्री दिलीप अहिरवार ने हटाया है. लेकिन आपने तो बड़ी चतुराई से उसका ढिंढोरा भी पीट दिया.