ETV Bharat / state

BJP Candidates 4th List: भाजपा की चौथी सूची जारी, शिवराज सहित 57 लोगों के नाम - Assemble Election Dates 2023

Assemble Election Dates 2023
एमपी न्यूज लाइव
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 11:29 AM IST

Updated : Oct 9, 2023, 4:30 PM IST

16:25 October 09

भाजपा की चौथी सूची जारी, शिवराज सहित 57 लोगों के नाम

  • भाजपा की चौथी सूची जारी, शिवराज सहित 57 लोगों के नाम

12:01 October 09

MP, छत्तीसगढ़, राजस्थान,तेलंगाना, मिजोरम में ये है चुनावी डेट्स

मध्य प्रदेश में 1 चरण में होंगे चुनाव वहीं छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव होंगे. जबकि राजस्थान और मिजोरम में 1 चरण में वोटिंग होगी. चुनाव के रिजल्ट का ऐलान 3 दिसंबर को होगा.

मध्य प्रदेश : 17th नवंबर को होगी वोटिंग (मतगणना - 3 दिसंबर)

छत्तीसगढ़ : 7th नवंबर, 17 नवंबर को होगी वोटिंग (मतगणना - 3 दिसंबर)

राजस्थान : 23rd नवंबर को होगी वोटिंग (मतगणना - 3 दिसंबर)

तेलंगाना : 30th नवंबर को होगी वोटिंग (मतगणना - 3 दिसंबर)

मिजोरम : 7th नवंबर को होगी वोटिंग (मतगणना - 3 दिसंबर)

undefined
5 States Election LIVE Date Announcement: मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान LIVE

11:52 October 09

  1. पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 3 चरणों में मतदान हुआ था इस लिहाज से माना जा रहा है कि इस बार भी एमपी में कम से कम 2 चरण में चुनाव होंगे.
  2. हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आयोग पूरे एमपी में 1 चरण में भी मतदान करा लेने की स्थिति में है.
  3. मध्य प्रदेश में कुल 64 हज़ार 523 मतदाता केंद्र बनाए गए हैं जहां पर लोकतंत्र का उत्सव मनाया जाएगा.
  4. मध्य प्रदेश में साल 2023 के विधानसभा चुनाव में कुल 5 करोड 60 लाख 60 हज़ार 925 मतदाता है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
  5. इसमें 2 करोड़ 88 लाख 25 हजार 625 पुरुष मतदाता हैं जो काफी निर्णायक साबित होंगे.
  6. वहीं 2 करोड़ 72 लाख 33 हज़ार 945 महिला मतदाता हैं जिन्हे साधने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है.
  7. इन्हे डायरेक्ट कैश बेनेफिट स्कीम से भी जोड़ा है और लाडली बहना योजना के तहत हर महीने इनके खाते में सीधे धनराशि ट्रांसफर की है.
  8. एमपी में 6 लाख 53 हज़ार 640 प्रदेश में वरिष्ठ मतदाता हैं और विकलांग मतदाताओं की संख्या 5 लाख 5 हज़ार 146 है. यह वो मतदाता है जो जो अपने घरें से ही सीधे वोटिंग में भाग लेगें.
  9. 40% से ज्यादा विकलांगता वाले लोगों को ही घर से वोट करने की सुविधा मिलेगी.

11:39 October 09

एमपी में इस चुनाव का माहौल

दरअसल इस बार एमपी विधानसभा 2023 के चुनाव में कांटे की टक्कर होने वाली है, इसका कारण ये है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जीत के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं और जनता के लोकलुभावन घोषणाएं भी कर रही है. बात करें पिछले चुनाव की तो एमपी विधानसभा 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई थी. आइए समझते हैं एमपी चुनाव 2018 की 230 सीटों का गणित-

उप-चुनाव के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा में सीटों की मौजूदा स्थिति..

पार्टीसीट
BJP127
CONG96
BSP2
OTH5

2018 में चुनाव रिजल्ट आने के बाद ऐसी थी एमपी विधानसभा में दलों की स्थिति.

पार्टीसीट
भाजपा109
कांग्रेस114
बसपा2
अन्य5

11:32 October 09

आज चुनाव आयोग करेगा 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान

  1. दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉफ्रेंस.
  2. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना चुनाव तारीखों का ऐलान.
  3. आज से सभी 5 चुनावी राज्यों में लागू होगी आचार संहिता.

09:28 October 09

Gwalior Crime News: ग्वालियर में दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या

ग्वालियर। सरपंच विक्रम रावत की गोली मारकर हत्या, पड़ाव थाना क्षेत्र के लोको इलाके की घटना. कार में सवार विक्रम रावत को बाइक सवारों ने गोलियों से भूना मृतक विक्रम के परिवार के ही एक व्यक्ति रामनिवास रावत का आपसी रंजिश के चलते हो चुका है 2 साल पहले मर्डर. इंदौर के EPF कमिश्नर रहे मुकेश रावत को भी बनाया गया था पूर्व के कत्ल में आरोपी. चुनावी रंजिश के चलते वारदात का शक, पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस भेजा. वकील से मिलने आया था बन्हरी आरोन का सरपंच विक्रम रावत.

16:25 October 09

भाजपा की चौथी सूची जारी, शिवराज सहित 57 लोगों के नाम

  • भाजपा की चौथी सूची जारी, शिवराज सहित 57 लोगों के नाम

12:01 October 09

MP, छत्तीसगढ़, राजस्थान,तेलंगाना, मिजोरम में ये है चुनावी डेट्स

मध्य प्रदेश में 1 चरण में होंगे चुनाव वहीं छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव होंगे. जबकि राजस्थान और मिजोरम में 1 चरण में वोटिंग होगी. चुनाव के रिजल्ट का ऐलान 3 दिसंबर को होगा.

मध्य प्रदेश : 17th नवंबर को होगी वोटिंग (मतगणना - 3 दिसंबर)

छत्तीसगढ़ : 7th नवंबर, 17 नवंबर को होगी वोटिंग (मतगणना - 3 दिसंबर)

राजस्थान : 23rd नवंबर को होगी वोटिंग (मतगणना - 3 दिसंबर)

तेलंगाना : 30th नवंबर को होगी वोटिंग (मतगणना - 3 दिसंबर)

मिजोरम : 7th नवंबर को होगी वोटिंग (मतगणना - 3 दिसंबर)

undefined
5 States Election LIVE Date Announcement: मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान LIVE

11:52 October 09

  1. पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 3 चरणों में मतदान हुआ था इस लिहाज से माना जा रहा है कि इस बार भी एमपी में कम से कम 2 चरण में चुनाव होंगे.
  2. हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आयोग पूरे एमपी में 1 चरण में भी मतदान करा लेने की स्थिति में है.
  3. मध्य प्रदेश में कुल 64 हज़ार 523 मतदाता केंद्र बनाए गए हैं जहां पर लोकतंत्र का उत्सव मनाया जाएगा.
  4. मध्य प्रदेश में साल 2023 के विधानसभा चुनाव में कुल 5 करोड 60 लाख 60 हज़ार 925 मतदाता है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
  5. इसमें 2 करोड़ 88 लाख 25 हजार 625 पुरुष मतदाता हैं जो काफी निर्णायक साबित होंगे.
  6. वहीं 2 करोड़ 72 लाख 33 हज़ार 945 महिला मतदाता हैं जिन्हे साधने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है.
  7. इन्हे डायरेक्ट कैश बेनेफिट स्कीम से भी जोड़ा है और लाडली बहना योजना के तहत हर महीने इनके खाते में सीधे धनराशि ट्रांसफर की है.
  8. एमपी में 6 लाख 53 हज़ार 640 प्रदेश में वरिष्ठ मतदाता हैं और विकलांग मतदाताओं की संख्या 5 लाख 5 हज़ार 146 है. यह वो मतदाता है जो जो अपने घरें से ही सीधे वोटिंग में भाग लेगें.
  9. 40% से ज्यादा विकलांगता वाले लोगों को ही घर से वोट करने की सुविधा मिलेगी.

11:39 October 09

एमपी में इस चुनाव का माहौल

दरअसल इस बार एमपी विधानसभा 2023 के चुनाव में कांटे की टक्कर होने वाली है, इसका कारण ये है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जीत के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं और जनता के लोकलुभावन घोषणाएं भी कर रही है. बात करें पिछले चुनाव की तो एमपी विधानसभा 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई थी. आइए समझते हैं एमपी चुनाव 2018 की 230 सीटों का गणित-

उप-चुनाव के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा में सीटों की मौजूदा स्थिति..

पार्टीसीट
BJP127
CONG96
BSP2
OTH5

2018 में चुनाव रिजल्ट आने के बाद ऐसी थी एमपी विधानसभा में दलों की स्थिति.

पार्टीसीट
भाजपा109
कांग्रेस114
बसपा2
अन्य5

11:32 October 09

आज चुनाव आयोग करेगा 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान

  1. दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉफ्रेंस.
  2. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना चुनाव तारीखों का ऐलान.
  3. आज से सभी 5 चुनावी राज्यों में लागू होगी आचार संहिता.

09:28 October 09

Gwalior Crime News: ग्वालियर में दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या

ग्वालियर। सरपंच विक्रम रावत की गोली मारकर हत्या, पड़ाव थाना क्षेत्र के लोको इलाके की घटना. कार में सवार विक्रम रावत को बाइक सवारों ने गोलियों से भूना मृतक विक्रम के परिवार के ही एक व्यक्ति रामनिवास रावत का आपसी रंजिश के चलते हो चुका है 2 साल पहले मर्डर. इंदौर के EPF कमिश्नर रहे मुकेश रावत को भी बनाया गया था पूर्व के कत्ल में आरोपी. चुनावी रंजिश के चलते वारदात का शक, पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस भेजा. वकील से मिलने आया था बन्हरी आरोन का सरपंच विक्रम रावत.

Last Updated : Oct 9, 2023, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.