ETV Bharat / state

गुजरात में निष्पक्ष चुनाव पर EC का बड़ा बयान, अंपायर पर भी उंगली उठती है! AAP की एंट्री से चुनाव त्रिकोणीय हुआ - know the full detail of Gujrat assembly

MP Live News
MP Live News
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 9:04 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 2:19 PM IST

12:56 November 03

गुजरात विधानसभा चुनाव, राज्य की राजनीति में 3 पार्टियों की बीच कड़ी टक्कर, AAP पर सबकी निगाहें

चुनाव आयोग ने गुजरात में निष्पक्ष चुनाव पर कहा कि क्या क्रिकेट मैच में अंपायर पर उंगली नहीं उठती. ऐसे में क्या क्रिकेट मैच रद्द हो जाता है.

  • मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि EVM को लेकर नेगेटिव बोलने वाले चुनाव जीतते ही चुप हो जाते हैं. देश में EC निष्पक्ष चुनाव कराता है और इसमें कोई शक या शुबा नहीं होना चाहिए. हमारा इंस्टीट्यूशन आज नहीं बना बल्की दशकों पुराना है और इसकी निष्पक्षता बरकरार है. EC एक विरासत है. वहीं BJP ने इस बार के चुनाव के लिए 160 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. अमित शाह लगातार इस टारगेट को लेकर कहते रहे हैं कि बीजेपी बड़े अंतर से जीतेगी.
  • दो ध्रुवों के बीच लंबे समय से फंसे, गुजरात के चुनाव में आम आदमी पार्टी एक तीसरी पार्टी के रुप में सामने आ रही है. सत्तारूढ़ भाजपा के साथ-साथ विपक्षी कांग्रेस को AAP चुनौती दे रही है. 182 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में होंगे. इसके अलावा, फ्रीबी बनाम कल्याणवाद की बहस भी तेज हो गई है, जिस पर आप और भाजपा पिछले कई हफ्तों से लड़ रहे हैं - और सत्ताधारी पार्टी के हिंदुत्व के मुख्य चुनावी मुद्दे, 'डबल इंजन' विकास और शासन में निरंतरता के केंद्र में रहने की संभावना है.
  • इधर गिर फॉरेस्ट के बनेज गांव में 1 वोटर के लिए भी पोलिंग बूथ बनाया गया है और 15 लोगों की टीम लगाई गई है. भरतदास दर्शनदास के लिए यह पोलिंग बूथ बना है. दरअसल भरतदास गांव से बाहर वोटिंग करने से परहेज करते हैं लिहाजा चुनाव आयोग ने इसके लिए खास बंदोबस्त किए हैं और उनके लिए पोलिंग टीम जाएगी.

गुजरात विधानसभा में 2017 में पार्टियों की स्थिति

  • कुल विधानसभा सीटें - 182
  • बहुमत का जादुई आंकड़ा - 91
  • BJP : 99
  • Congress: 77
  • Others : 06

12:31 November 03

गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा में देरी पर EC बड़ा बयान, जानें क्या है मतदान की डेट्स

Gujrat Assembly Election dates
गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा
  • 89 सीटों पर 1 दिसंबर को मतदान, 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान
  • गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 8 दिसंबर को: चुनाव आयोग
  • गुजरात चुनाव: नामांकन भरने की प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होगी, 14 नवंबर को पहले चरण में खत्म होगी
  • दूसरे चरण का नामांकन दाखिल करने की अवधि 10-17 नवंबर
  • पहले चरण में 89 सीटों के लिए 17 नवंबर तक और दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए 21 नवंबर तक उम्मीदवारी वापस लेने की अनुमति: गुजरात चुनाव पर चुनाव आयोग
  • चुनाव आयोग ने मोरबी पुल गिरने का जिक्र किया
  • कहा हाल की त्रासदी के कारण गुजरात चुनाव की घोषणा में कुछ देरी
  • मार्च से पहले तीन और विधानसभा चुनाव होने हैं
  • चुनाव कार्यक्रम तय करने के लिए कई कारकों को ध्यान में रखा जाता है: चुनाव आयोग

12:17 November 03

EC ने मोरबी पुल दुर्घटना को लेकर कहा कि यह बेहद दुखद था

  • "हम निर्वाचन आयोग की तरफ से मोरबी की दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों एवं उनके शोकाकुल परिवारजनों के प्रति शोक एवं संवेदना व्यक्त करना चाहते है!”-CEC
  • गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 182 सीटों पर कुल 4.9 करोड़ से अधिक मतदाता मतदान के पात्र: EC
  • गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 51,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 34,000 से अधिक मतदान केंद्र शामिल हैं: सीईसी राजीव कुमार
  • हम मतदाता मतदान में सुधार के लिए शहरी उदासीनता पर गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं: चुनाव आयोग
  • गुजरात विधानसभा चुनाव की PC में मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने कहा कि मतदान 2 फेज में होगा
  • हम मतदाता और मतदान पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. मतदान में सुधार के लिए शहरी लोगों पर खास ध्यान दे रहे हैं: चुनाव आयोग
  • प्रत्येक सीट पर कम से कम मतदाता प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों की पहचान की गई है
  • वहां मतदान में सुधार के लिए विशेष प्रयास: गुजरात चुनाव पर चुनाव आयोग

11:00 November 03

ग्वालियर ब्रेकिंग

  • ग्वालियर में दो बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
  • वीडियो इंदरगंज थाना क्षेत्र के सामने देसी शराब की दुकान का बताया जा रहा है.
  • होटल संचालक और देसी आहता संचालक ने दो बुजुर्गो से साथ मारपीट कर दी.
  • इंदरगंज थाना क्षेत्र की घटना.

भोपाल

  • नगर निगम परिषद की बैठक शुरू.
  • सड़क पानी बिजली जैसे मुद्दे एजेंडे में शामिल नहीं करने पर कांग्रेस का हंगामा.
  • निगम अध्यक्ष ने पार्षद शाबिस्ता जकी का माइक किया बंद, कहा इसका कंट्रोल मेरे पास है.
  • विपक्ष ने पानी, सड़कें, क्लोरीन गैस रिसाव, अतिक्रमण, चैंबर नहीं मिलने जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा.

जबलपुर,

  • सूचना का अधिकार ऑनलाइन क्यू नहीं ?
  • HC में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किए गए नोटिस.
  • राज्य सरकार समेत राज्य सूचना आयोग को जारी किया गया नोटिस.
  • चार हफ़्तों में मांगा जवाब.
  • चीफ़ जस्टिस की डिविजन बेंच ने जारी किए नोटिस.
  • लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन ने दायर की थी याचिका.

08:57 November 03

mp news live

ग्वालियर

  • कथित दुष्कर्म के मामले में पीड़िता उसके पिता और भाई को 6 महीने की जेल.
  • निर्दोष युवक को दुष्कर्म में फंसा कर हाईकोर्ट से हासिल की थी गर्भपात की अनुमति.
  • बार-बार बयान बदलने से युवती पिता और उसके भाई को हाईकोर्ट ने माना दोषी.
  • चचेरे भाई के साथ कथित अवैध संबंधों के चलते युवती हुई थी गर्भवती.
  • भ्रूण का डीएनए भी हुआ था चचेरे भाई से मैच.
  • हाईकोर्ट ने तीनों को किया था गिरफ्तारी वारंट से तलब.

12:56 November 03

गुजरात विधानसभा चुनाव, राज्य की राजनीति में 3 पार्टियों की बीच कड़ी टक्कर, AAP पर सबकी निगाहें

चुनाव आयोग ने गुजरात में निष्पक्ष चुनाव पर कहा कि क्या क्रिकेट मैच में अंपायर पर उंगली नहीं उठती. ऐसे में क्या क्रिकेट मैच रद्द हो जाता है.

  • मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि EVM को लेकर नेगेटिव बोलने वाले चुनाव जीतते ही चुप हो जाते हैं. देश में EC निष्पक्ष चुनाव कराता है और इसमें कोई शक या शुबा नहीं होना चाहिए. हमारा इंस्टीट्यूशन आज नहीं बना बल्की दशकों पुराना है और इसकी निष्पक्षता बरकरार है. EC एक विरासत है. वहीं BJP ने इस बार के चुनाव के लिए 160 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. अमित शाह लगातार इस टारगेट को लेकर कहते रहे हैं कि बीजेपी बड़े अंतर से जीतेगी.
  • दो ध्रुवों के बीच लंबे समय से फंसे, गुजरात के चुनाव में आम आदमी पार्टी एक तीसरी पार्टी के रुप में सामने आ रही है. सत्तारूढ़ भाजपा के साथ-साथ विपक्षी कांग्रेस को AAP चुनौती दे रही है. 182 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में होंगे. इसके अलावा, फ्रीबी बनाम कल्याणवाद की बहस भी तेज हो गई है, जिस पर आप और भाजपा पिछले कई हफ्तों से लड़ रहे हैं - और सत्ताधारी पार्टी के हिंदुत्व के मुख्य चुनावी मुद्दे, 'डबल इंजन' विकास और शासन में निरंतरता के केंद्र में रहने की संभावना है.
  • इधर गिर फॉरेस्ट के बनेज गांव में 1 वोटर के लिए भी पोलिंग बूथ बनाया गया है और 15 लोगों की टीम लगाई गई है. भरतदास दर्शनदास के लिए यह पोलिंग बूथ बना है. दरअसल भरतदास गांव से बाहर वोटिंग करने से परहेज करते हैं लिहाजा चुनाव आयोग ने इसके लिए खास बंदोबस्त किए हैं और उनके लिए पोलिंग टीम जाएगी.

गुजरात विधानसभा में 2017 में पार्टियों की स्थिति

  • कुल विधानसभा सीटें - 182
  • बहुमत का जादुई आंकड़ा - 91
  • BJP : 99
  • Congress: 77
  • Others : 06

12:31 November 03

गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा में देरी पर EC बड़ा बयान, जानें क्या है मतदान की डेट्स

Gujrat Assembly Election dates
गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा
  • 89 सीटों पर 1 दिसंबर को मतदान, 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान
  • गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 8 दिसंबर को: चुनाव आयोग
  • गुजरात चुनाव: नामांकन भरने की प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होगी, 14 नवंबर को पहले चरण में खत्म होगी
  • दूसरे चरण का नामांकन दाखिल करने की अवधि 10-17 नवंबर
  • पहले चरण में 89 सीटों के लिए 17 नवंबर तक और दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए 21 नवंबर तक उम्मीदवारी वापस लेने की अनुमति: गुजरात चुनाव पर चुनाव आयोग
  • चुनाव आयोग ने मोरबी पुल गिरने का जिक्र किया
  • कहा हाल की त्रासदी के कारण गुजरात चुनाव की घोषणा में कुछ देरी
  • मार्च से पहले तीन और विधानसभा चुनाव होने हैं
  • चुनाव कार्यक्रम तय करने के लिए कई कारकों को ध्यान में रखा जाता है: चुनाव आयोग

12:17 November 03

EC ने मोरबी पुल दुर्घटना को लेकर कहा कि यह बेहद दुखद था

  • "हम निर्वाचन आयोग की तरफ से मोरबी की दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों एवं उनके शोकाकुल परिवारजनों के प्रति शोक एवं संवेदना व्यक्त करना चाहते है!”-CEC
  • गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 182 सीटों पर कुल 4.9 करोड़ से अधिक मतदाता मतदान के पात्र: EC
  • गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 51,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 34,000 से अधिक मतदान केंद्र शामिल हैं: सीईसी राजीव कुमार
  • हम मतदाता मतदान में सुधार के लिए शहरी उदासीनता पर गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं: चुनाव आयोग
  • गुजरात विधानसभा चुनाव की PC में मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने कहा कि मतदान 2 फेज में होगा
  • हम मतदाता और मतदान पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. मतदान में सुधार के लिए शहरी लोगों पर खास ध्यान दे रहे हैं: चुनाव आयोग
  • प्रत्येक सीट पर कम से कम मतदाता प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों की पहचान की गई है
  • वहां मतदान में सुधार के लिए विशेष प्रयास: गुजरात चुनाव पर चुनाव आयोग

11:00 November 03

ग्वालियर ब्रेकिंग

  • ग्वालियर में दो बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
  • वीडियो इंदरगंज थाना क्षेत्र के सामने देसी शराब की दुकान का बताया जा रहा है.
  • होटल संचालक और देसी आहता संचालक ने दो बुजुर्गो से साथ मारपीट कर दी.
  • इंदरगंज थाना क्षेत्र की घटना.

भोपाल

  • नगर निगम परिषद की बैठक शुरू.
  • सड़क पानी बिजली जैसे मुद्दे एजेंडे में शामिल नहीं करने पर कांग्रेस का हंगामा.
  • निगम अध्यक्ष ने पार्षद शाबिस्ता जकी का माइक किया बंद, कहा इसका कंट्रोल मेरे पास है.
  • विपक्ष ने पानी, सड़कें, क्लोरीन गैस रिसाव, अतिक्रमण, चैंबर नहीं मिलने जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा.

जबलपुर,

  • सूचना का अधिकार ऑनलाइन क्यू नहीं ?
  • HC में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किए गए नोटिस.
  • राज्य सरकार समेत राज्य सूचना आयोग को जारी किया गया नोटिस.
  • चार हफ़्तों में मांगा जवाब.
  • चीफ़ जस्टिस की डिविजन बेंच ने जारी किए नोटिस.
  • लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन ने दायर की थी याचिका.

08:57 November 03

mp news live

ग्वालियर

  • कथित दुष्कर्म के मामले में पीड़िता उसके पिता और भाई को 6 महीने की जेल.
  • निर्दोष युवक को दुष्कर्म में फंसा कर हाईकोर्ट से हासिल की थी गर्भपात की अनुमति.
  • बार-बार बयान बदलने से युवती पिता और उसके भाई को हाईकोर्ट ने माना दोषी.
  • चचेरे भाई के साथ कथित अवैध संबंधों के चलते युवती हुई थी गर्भवती.
  • भ्रूण का डीएनए भी हुआ था चचेरे भाई से मैच.
  • हाईकोर्ट ने तीनों को किया था गिरफ्तारी वारंट से तलब.
Last Updated : Nov 3, 2022, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.