ETV Bharat / state

MP News Live: आतंकवाद से निपटने के लिए भारत संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड को 50 मिलियन डॉलर देगा

mp news live
एमपी न्यूज लाइव
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 3:13 PM IST

12:56 October 29

विदेश मंत्री एस जयशंकर का ऐलान

India in UNSC india on terrorism
आतंकवाद रोकने भारत यून ट्रस्ट को फंड देगा

Breaking News: विदेश मंत्री एस जयशंकर का ऐलान- भारत आतंकवाद से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड में 50 मिलियन डॉलर का स्वैच्छिक योगदान देगा.

आतंकवाद के खतरे को रोकने और उसका मुकाबला करने में सदस्य देशों को क्षमता के निर्माण के लिए यह सहायता भारत देगा. विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान या किसी भी देश का नाम लिए बिना कहा कि UNSC ने पिछले 2 दशकों में आतंकवाद पर कई अहम पड़ाव पार किए हैं. आतंकवाद के वैश्विक खतरे से निपटने के लिए आतंकवाद-रोधी प्रतिबंध व्यवस्था बनाई गई है. यह हाल के सालों में काफी प्रभावी तरीके से काम कर रहा है. ऐसे में यह उन देशों को अपने नोटिस में रखता है जिन्होंने आतंकवाद को स्टेट स्पॉंसर पॉलिसी के तौर पर अपना रखा है. साथ ही आतंकवाद को अपने विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल में लाने के लिए फंडिंग करते हैं.

12:47 October 29

छतरपुर: सीएम शिवराज के आने से पहले आम आदमी पार्टी के नेता को पुलिस ने लिया हिरासत में

आज दोपहर लगभग एक बजे जिले के बिजाबर में मोनिया नृत्य में आने वाले है मुख्यमंत्री

आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक एवं एमपी के उपाध्यक्ष अमित भटनागर

अमित भटनागर का आरोप तानाशाही तरीके से सुबह 8 बजे लिया गया हिरासत में

भ्रष्टाचार एवं आम जनता की समस्याओं को लेकर सीएम को ज्ञापन देना चाहते थे अमित भटनागर

15:37 October 28

जैसे ही बम फटा, बच्चे के गले में स्टील का टुकड़ा घुसा

  • उज्जैन :पटाखा फोड़ रहे मासूम बच्चे की मौत
  • बम के ऊपर पानी पीने वाला स्टील का गिलास रखा
  • जैसे ही बम फटा, बच्चे के गले में स्टील का टुकड़ा घुसा
  • बच्चे की हुई मौत

12:56 October 29

विदेश मंत्री एस जयशंकर का ऐलान

India in UNSC india on terrorism
आतंकवाद रोकने भारत यून ट्रस्ट को फंड देगा

Breaking News: विदेश मंत्री एस जयशंकर का ऐलान- भारत आतंकवाद से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड में 50 मिलियन डॉलर का स्वैच्छिक योगदान देगा.

आतंकवाद के खतरे को रोकने और उसका मुकाबला करने में सदस्य देशों को क्षमता के निर्माण के लिए यह सहायता भारत देगा. विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान या किसी भी देश का नाम लिए बिना कहा कि UNSC ने पिछले 2 दशकों में आतंकवाद पर कई अहम पड़ाव पार किए हैं. आतंकवाद के वैश्विक खतरे से निपटने के लिए आतंकवाद-रोधी प्रतिबंध व्यवस्था बनाई गई है. यह हाल के सालों में काफी प्रभावी तरीके से काम कर रहा है. ऐसे में यह उन देशों को अपने नोटिस में रखता है जिन्होंने आतंकवाद को स्टेट स्पॉंसर पॉलिसी के तौर पर अपना रखा है. साथ ही आतंकवाद को अपने विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल में लाने के लिए फंडिंग करते हैं.

12:47 October 29

छतरपुर: सीएम शिवराज के आने से पहले आम आदमी पार्टी के नेता को पुलिस ने लिया हिरासत में

आज दोपहर लगभग एक बजे जिले के बिजाबर में मोनिया नृत्य में आने वाले है मुख्यमंत्री

आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक एवं एमपी के उपाध्यक्ष अमित भटनागर

अमित भटनागर का आरोप तानाशाही तरीके से सुबह 8 बजे लिया गया हिरासत में

भ्रष्टाचार एवं आम जनता की समस्याओं को लेकर सीएम को ज्ञापन देना चाहते थे अमित भटनागर

15:37 October 28

जैसे ही बम फटा, बच्चे के गले में स्टील का टुकड़ा घुसा

  • उज्जैन :पटाखा फोड़ रहे मासूम बच्चे की मौत
  • बम के ऊपर पानी पीने वाला स्टील का गिलास रखा
  • जैसे ही बम फटा, बच्चे के गले में स्टील का टुकड़ा घुसा
  • बच्चे की हुई मौत
Last Updated : Oct 29, 2022, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.