Breaking News: विदेश मंत्री एस जयशंकर का ऐलान- भारत आतंकवाद से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड में 50 मिलियन डॉलर का स्वैच्छिक योगदान देगा.
आतंकवाद के खतरे को रोकने और उसका मुकाबला करने में सदस्य देशों को क्षमता के निर्माण के लिए यह सहायता भारत देगा. विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान या किसी भी देश का नाम लिए बिना कहा कि UNSC ने पिछले 2 दशकों में आतंकवाद पर कई अहम पड़ाव पार किए हैं. आतंकवाद के वैश्विक खतरे से निपटने के लिए आतंकवाद-रोधी प्रतिबंध व्यवस्था बनाई गई है. यह हाल के सालों में काफी प्रभावी तरीके से काम कर रहा है. ऐसे में यह उन देशों को अपने नोटिस में रखता है जिन्होंने आतंकवाद को स्टेट स्पॉंसर पॉलिसी के तौर पर अपना रखा है. साथ ही आतंकवाद को अपने विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल में लाने के लिए फंडिंग करते हैं.