भोपाल। सीएम शिवराज को राखी भेजने के बाद बहनों ने संदेश दिया कि आपके कारण हमें 1250 रुपए और गैस सिलेंडर मिला है. बहनों द्वारा मंगलकामना की गई है कि अगले मुख्यमंत्री के रूप में वही मध्य प्रदेश की बागडोर संभालें. बहनों ने यह भी कहा कि उन्हें हर महीने 1000 रुपए की राशि प्राप्त होती है, जो अब बढ़कर 1250 रुपए हो गई है. इससे उनकी छोटी-छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति हो रही है. यह राशि बढ़ाकर धीरे-धीरे करके 3000 रुपए कर दी जाएगी तो उससे उनकी बड़ी-बड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति भी हो जाएगी.
ये घोषणाएं कर चुके हैं सीएम : कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं. बता दें कि सीएम शिवराज ऐलान कर चुके हैं कि गांव में भूमिहीन महिलाओं को फ्री में प्लाट देंगे. मुख्यमंत्री आवास योजना बनाकर महिलाओं को छोटे मकान दिए जाएंगे. 20 मकान की भी बस्ती है तो बिजली मिलेगी. 9 हजार करोड़ की बिजली योजना बनाई है. रसोई गैस सिलेंडर 450 में दिलवाएंगे सावन के महीने में. इसके बाद परमानेंट व्यवस्था करूंगा. लाडली बहना योजना के तहत सवा करोड़ महिलाओं को शामिल किया गया लेकिन पार्ट 2 में 21 साल की महिलाओं को भी शामिल किया गया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
वीडी ने सीएम का जताया आभार : अब प्रदेश में अब 1 करोड़ 33 लाख 78 हजार 235 लाडली बहनें हो गई हैं. इनमें 21 से 23 साल के बीच 4 लाख से अधिक बहनों को सितंबर महीने में 1250 हजार रुपये का लाभ मिलने लगेगा. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बहनों को कई तरह की सौगातें देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और महिला मोर्चा को धन्यवाद दिया. वीडी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को एक नहीं, बल्कि कई प्रकार की बड़ी सौगातें दी हैं. इसके तहत बेटियों को पुलिस में अब 30 की जगह 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा.