भोपाल। मध्य प्रदेश के आठ नगर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, महेश्वर और बालाघाट में 31 जनवरी से 11 फरवरी के बीच इसका आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मलखंभ कभी भारत के इतिहास का हिस्सा था. आज खेलो इंडिया गेम्स में इसे शामिल किया गया है. हर तरफ इस खेल को तारीफ मिली है और बढ़ावा दिया गया है.
मध्यप्रदेश की प्रतिभाएं दुनिया देखेगी : प्रधानमंत्री मोदी की कल्पना थी कि हम ओलंपिक गेम्स को तो बढ़ावा दें. साथ ही परंपरागत खेलों को भी आगे बढ़ाएं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यपदेश में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया देखेगी. देश के दिल मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हम अपने खिलाड़ियों को जान से ज्यादा संभाल कर रखेंगे. मध्यप्रदेश में खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने की भरपूर कोशिश की गई है.
![Khelo India Youth Games start in MP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-02-cm-game-pkg-7205554_20102022173807_2010f_1666267687_948.jpg)
मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर खेल प्रतियोगिताएं : खिलाड़ियों को ना सिर्फ अकादमी में बुनियादी सुविधाएं दी जा रही हैं, बल्कि हर जिले में स्टेडियम, मिनी स्टेडियम, कोचिंग व प्रशिक्षण की व्यवस्था भी है. मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर 3 से 7 नवंबर तक गांव- गांव में खेल प्रतियोगिताएं होंगी और मध्य प्रदेश से हम अच्छे खिलाड़ियों को निकाल कर बाहर लाएंगे. एक जमाना था जब मध्य प्रदेश का नाम नेशनल गेम में ढूंढे नहीं मिलता था लेकिन अब हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बार नेशनल गेम्स में हमारे खिलाड़ी 66 मेडल जीत कर लाए हैं. मलखंभ में मध्य प्रदेश ओवरऑल चैंपियन है. (Khelo India Youth Games in MP) (Youth Games start January 31) (Malkhamb included in Youth Games) (Torch handed to CM Shivraj)