भोपाल। भोपाल के जेपी और काटजू अस्पताल में नर्सों ने धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की. इनका कहना है कि वे पिछले कई माह से सेकंड ग्रेड पे की मांग कर रही हैं, लेकिन बार-बार सरकार आश्वासन तो देती है पर आदेश अभी तक नहीं निकाला. इनके समर्थन में नर्सिंग स्टूडेंट्स भी आ गई हैं. इन्होंने भी यहां अस्पताल के बाहर बैठकर जमकर नारेबाजी की. इस मामले में रुपाली का कहना है कि जो नर्सिंग स्टूडेंट्स यहां पर आती हैं, उनका स्टायपेंड बढ़ाया जाए. साथ ही नर्सिंग ट्यूटर के पद सृजित किए जाएं.
वेतन के साथ ही भत्ते बढ़ाने की मांग : नर्सों ने नाइट अलाउंस में बढ़ोतरी की मांग की है. इनका कहना है कि ₹300 रात्रिकालीन के साथ ही आकस्मिक चिकित्सा भत्ता मिलना चाहिए. वहीं नर्स सपना कहती हैं कि वेतन वृद्धि और पदोन्नति का भी अभी तक इनको लाभ नहीं मिल पाया है. जबकि पिछले कई माह से इसको लेकर लगातार सरकार से मांग की जा रही है. इन्हीं मांगों को लेकर सभी नर्सेस सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई हैं. इनका कहना है कि मांगें अगर नहीं मानी जाती तो हड़ताल आगे भी जारी रहेगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
मरीज हो रहे परेशान : इधर, नर्सिंग ऑफिसर और नर्सों की हड़ताल के चलते अस्पतालों में मरीज खासे परेशान हैं. जयप्रकाश अस्पताल में इलाज कराने रायसेन से आए मनोहर सिंह का कहना है कि वह अपनी बेटी की डिलीवरी करवाने के लिए आए हैं. बेटी को अस्पताल में भर्ती कराने आए थे, लेकिन यहां पर नर्सों की हड़ताल के चलते उन्हें अब प्राइवेट अस्पताल में जाने को कहा गया है. वहीं अस्पताल में भर्ती सावित्री देवी का कहना था कि उनके पति के ऑपरेशन के बाद से अस्पताल में भर्ती किया गया है. लेकिन सुबह से कोई नर्स देखने नहीं आई.