भोपाल। महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर पर भोपाल के सभी मंदिरों में भी विशेष आयोजन की तैयारी है. सभी मंदिरों में अलग अलग कार्यक्रम होंगे. कर्फ्यू वाली माता मंदिर में जहां शंखनाद व 1100 दीपों का प्रज्जवलन होगा तो 1100 र्क्वाटर हनुमान मंदिर में हनुमान जी को चोलार्पण, अभिषेक और आरती होगी. गुफा मंदिर में 108 ब्राह्मणों द्वारा महामृत्युंजय जाप होगा. मंदिरों में महाकाल लोक कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से जुड़ने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई है और बैठक व्यवस्था भी की जाएगी. कईं मंदिरों में पूजन-हवन और भजन कीर्तन के आयोजन भी निर्धारित हैं.
![Ujjain Mahakal Lok](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-03-bhopalmandirmahakallok-mp10070_11102022113548_1110f_1665468348_1084.jpg)
कर्फ्यू वाली माता मंदिर : भोपाल में कर्फ्यू वाली माता मंदिर के पुजारी राजेश सैनी महाकाल लोक के लोकार्पण को ऐतिहासिक बताते हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 11 अक्टूबर को महाकाल लोक का लोकार्पण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर इस दिन मंदिर के सामने रंगोली, झंडे, मंदिर को विद्युत साज सज्जा से सजाया जायेगा, मंदिर में हवन किया जायेगा. शिवलिंग की स्थापना की जायेगी और अभिषेक किया जायेगा. इस अवसर पर 11 सौ दिए मंदिर परिसर में प्रज्जवलित किए जाएंगे.
![Ujjain Mahakal Lok](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-03-bhopalmandirmahakallok-mp10070_11102022113548_1110f_1665468348_967.jpg)
1100 र्क्वाटर हनुमान मंदिर : 1100 र्क्वाटर हनुमान मंदिर में चोलार्पण अभिषेक और सुंदर कांड का पाठ होगा. हनुमान मंदिर 1100 क्वार्टर के अध्यक्ष थापक ने बताया कि 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जायेगा.आम जनता में भगवान का प्रसाद बांटेंगे. शिव के प्राचीन मंदिर गुफा मंदिर में महामृत्युंजय जाप और शिव तांडव स्त्रोत होगा. गुफा मंदिर में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पुजारी विजयदास त्यागी ने बताया कि मंदिर में 108 ब्राम्हणों के द्वारा विशेष महामृत्युंजय जाप, शिव तांडव स्त्रोत का पाठ एवं हवन पूजन किया जाएगा. भोपाल के करुणाधाम आश्रम में होगा सुंदरकांड का पाठ.
![Ujjain Mahakal Lok](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-03-bhopalmandirmahakallok-mp10070_11102022113548_1110f_1665468348_435.jpg)
शिवमय होगा मध्यप्रदेश, Mahakal Lok के लोकार्पण से पहले PM मोदी करेंगे गर्भगृह में बाबा का ध्यान
इन मंदिरों में कार्यक्रम : भोपाल शहर के बड़े महादेव मंदिर, पीरगेट, काली मंदिर, छोटा तालाब, तहसील गोविन्दपुरा में हनुमान मंदिर, छोला रोड, हनुमान मंदिर, करोंद, श्री राम मंदिर आनंद नगर, आनंद नगर और तहसील एमपीर नगर में रूद्रेश्वर महादेव मंदिर, बरखेड़ा पठानी, दुर्गा मंदिर, पिपलिया पेदे खां साकेत नगर, शनि मंदिर, खजूरी कला अवधपुरी, शिव मंदिर, खजूरी कलां रीगल टाउन एवं राम मंदिर, खजूरी कलां, तहसील कोलार में श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर, तुलसी नगर, श्री हनुमान मंदिर, 5 नं. स्टाप तालाब के पास, श्री हनुमान मंदिर, 1100 क्वाटर्स, श्री हनुमान मंदिर, बीजेपी कार्यालय के सामने, तहसील बैरागढ़ में गुफा मंदिर, लालघाटी, मरघटिया हनुमान मंदिर, शाहजहांनाबाद, नेवरी मंदिर मिलेट्री रोड, तहसील हुजूर में करूणाधाम आश्रम, कोटरा सुल्तानाबाद, हनुमान मंदिर, न्यू मार्केट में विशेष पूजा अर्चना एवं शंखनाद के लिए विशेष रूप से सजाया गया.