भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र में बड़ी सेंधमारी की है. सैकड़ों की संख्या में वाहनों के काफिले के साथ बुधनी क्षेत्र के राजेश पटेल ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इसके अलावा बालाघाट क्षेत्र से बीजेपी का बड़ा चेहरा और पूर्व सांसद बोध सिंह भगत ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था. इसके बाद से ही वह नाराज चल रहे थे. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पीसीसी के कमलनाथ ने इन नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाते हुए भाजपा पर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि 40 सालों से छिंदवाड़ा के लोगों ने मुझे वोट किया है. आप छिंदवाड़ा को देख लीजिए और उसकी तुलना बुधनी से कर लीजिए. Shock to MP BJP
एमपी में भ्रष्टाचार चरम पर : कमलनाथ ने कहा कि ''भ्रष्टाचार की मध्य प्रदेश में कोई सीमा नहीं है. प्रदेश का हर व्यक्ति भ्रष्टाचार का शिकार है या फिर उसका गवाह है. प्रदेश के सामने सबसे बड़ी चुनौती हमारा नौजवान है. एक करोड़ नौजवान बिना रोजगार के सड़क पर घूम रहा है. मध्य प्रदेश कृषि प्रदेश है, लेकिन किसानों को खाद और बीज के लिए ही भटकना पड़ रहा है. निवेश हमेशा विश्वास से आता है, लेकिन मध्य प्रदेश में उद्योगपतियों को भरोसा ही नहीं है. सरकार ने इन्वेस्टर समिट कर लाखों के एमओयू दिखा दिए लेकिन यह सब कागज पर हैं. यह चुनाव किसी उम्मीदवार और पार्टी का नहीं है. यह चुनाव मध्य प्रदेश का भविष्य तय करेगा." MP BJP Infighting
बीजेपी पर साधा नेताओं ने निशाना: बालाघाट क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व सांसद बोध सिंह भगत ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा "जब भारत जोड़ो यात्रा निकाली, तब राहुल गांधी भीषण ठंडी में यात्रा का नेतृत्व करते थे. उन्होंने इस यात्रा के जरिए भाईचारे का संदेश दिया. बीजेपी ने षडयंत्रपूर्वक जरूर कमलनाथ की सरकार गिरा दी, लेकिन इस सवा साल की सरकार ने प्रदेश की जनता पर अमिट छाप छोड़ी है. मेरी लड़ाई भाजपा से मिलावट को लेकर थी. नकली खाद, नकली बीज जैसे मुद्दे को लेकर मैंने पार्टी में उठाया था, लेकिन पार्टी ने मेरे ही पांव काट दिए. बीजेपी ने अब उस भ्रष्ट को ही मंत्री बना दिया." MP BJP Infighting
गौरशंकर बिसेन पर बरसे बोध सिंह : बोध सिंह भगत ने कहा ''गौरीशंकर बिसेन पर लोकायुक्त का केस चल रहा है. बीजेपी सरकार 4 साल तक कहां थी. तब उन्हें न आशा कार्यकर्ता याद आई और ना ही लाडली बहना. अब चुनाव जीतना है तो लोगों को लॉलीपॉप दी जा रही है. उन्होंने कहा "जमीन कौन बेचता है. जब किसान थक जाता है, तब अपने बाप-दादाओं की जमीन बेची जाती है. मध्य प्रदेश सरकार अब अपनी ही जमीन बेचने में जुटी है. सरकार जमीन बेचकर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है. मैंने कांग्रेस की सदस्यता ली है लेकिन मैंने कोई शर्त नहीं रखी. पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाऊंगा.''
बीजेपी कार्यकर्ताओं में घुटन : रीवा के गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के दिलीप सिंह ने कहा कि ''18 सालों की सरकार में प्रदेश की हालत बेहद खराब हो गई है. प्रदेश का किसान परेशान है . मजदूर फटेहाल हैं. सरकार बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती है लेकिन घोषणाओं के नाम पर सरकार सिर्फ कर्ज ले रही है. बुधनी विधानसभा क्षेत्र के राजेश पटेल ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए आरोप लगाया ''बुधनी क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने घुटन की स्थिति है. उन्होंने कहा कि ''सत्य कमलनाथ के साथ है, बीजेपी गौ माता के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है." MP BJP Infighting