भोपाल। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद गुरुवार को एमपी विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. चार दिन के इस विशेष सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई वहीं विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया गया.
राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम का संबोधन: राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं, इतने वरिष्ठ नेताओं के साथ हूं. कांग्रेस में ठोकर खाने के बाद युवाओं पर ध्यान दिया जाता है और हमारी पार्टी पहले रख लेती है. यहां भाजपा में चाय बेचने वाले प्रधानमंत्री बनते हैं और मुझ जैसे को मुख्यमंत्री बनाते हैं. कांग्रेस में इसका अभाव है. कांग्रेस के लोग उस परिवार को मानने वाले हैं, जिनके कपड़े प्रेस होने के लिए लंदन जाते हैं.
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा: राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की शुरूआत करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा आज पांच लाख 10 हजार किलोमीटर सड़कें बिना गड्डे वाली एमपी में हैं. 47 लाख हेक्टर संचित जमीन है, जो आगे 65 लाख हेक्टर हो जायेगी. आज 29 हजार मेगावॉट बिजली का उत्पादन एमपी कर रहा है. सरप्लस बिजली वाला स्टेट है, आज हमारी जीडीपी 16.48 है. कैलाश विजयवर्गीय ने राज्यपाल के अभिभाषण पर समर्थन करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित की. हमारी नई सरकार सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में विकास के कीर्तिमान रचेगी.
प्रहलाद पटेल ने अभिभाषण का किया समर्थन: प्रहलाद पटेल ने कहा मेरा भाषण करने का तरीका किसी को खुश करने के लिए नहीं होता. मप्र की छवि के अनुरूप आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए. देश को गरीब बताने वाले दिशाहीन लोग कौन थे, भविष्य की पीढ़ी के बारे में जरूर विचार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: |
खोदा पहाड़ निकली चुहिया: कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए कहा कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया. बच्चन बोले संकल्प पत्र में जो बोला गया वो राज्यपाल के अभिभाषण में नहीं है. लाड़ली बहना को पूरी तरह से गायब कर दिया. उसका एक शब्द भी नहीं है अभिभाषण में. ये लाड़ली बहनों का अपमान है, महिलाओं के साथ धोखा हो रहा है. 450 रुपये में गैस सिलेंडर नहीं मिल रहा है.नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार,आरिफ मसूद, लखन घनघोरिया, फूल सिंह बरैया ने भी राज्यपाल के अभिभाषण पर अपने विचार रखे.