भोपाल। कांग्रेस पार्टी ने कई राज्यों के प्रभारी बदलकर नई सर्जरी की है .कांग्रेस ने अपने सभी महासचिव के कामों में बदलाव किया है. एमपी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला की जगह भंवर जितेंद्र सिंह को एमपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जितेंद्र सिंह अभी असम का प्रभार देख रहे हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जितेंद्र सिंह को स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था.
-
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा महासचिवों के दायित्व एवं प्रभार में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
— MP Congress (@INCMP) December 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
“शुभकामनाएँ” pic.twitter.com/CzHXqkSurs
">अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा महासचिवों के दायित्व एवं प्रभार में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
— MP Congress (@INCMP) December 23, 2023
“शुभकामनाएँ” pic.twitter.com/CzHXqkSursअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा महासचिवों के दायित्व एवं प्रभार में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
— MP Congress (@INCMP) December 23, 2023
“शुभकामनाएँ” pic.twitter.com/CzHXqkSurs
लोकसभा चुनाव से पहले बदले प्रभारी: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में कई बदलाव किए गए हैं. एमपी में विधानसभा चुनाव के पहले रणदीप सुरजेवाला को एमपी का प्रभारी बनाया था अब इन्हें कर्नाटक का प्रभारी बनाया गया है. अविनाश पांडे को यूपी कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है. लोकसभा चुनाव में अब प्रियंका गांधी को यूपी की जिम्मेदारी नहीं मिली है. सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है. पायलट को कुमारी शैलजा की जगह भेजा गया है.
कौन हैं जितेन्द्र सिंह: भंवर जितेंद्र सिंह राहुल गांधी के करीबी और गांधी परिवार के खास माने जाते हैं. राजस्थान के अलवर से चुनाव जीतकर आए भंवर को यूपीए सरकार में मंत्री बनाया गया था.भंवर जितेंद्र सिंह फिलहाल असम के प्रदेश प्रभारी हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जितेंद्र सिंह को स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था. कुछ माह पहले भंवर जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी हुई थी जिसमें शामिल होने के लिए राहुल और प्रियंका गांधी पहुंचे थे.
5 साल में 5 प्रभारी बदले: चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में चुनाव प्रभारी बदला था. पार्टी ने जे पी अग्रवाल को हटाकर उनकी जगह रणदीप सुरजेवाला को मध्यप्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाया था.रणदीप सुरजेवाला पांचवे प्रभारी थे. कमलनाथ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहने के दौरान पांच प्रदेश प्रभारी बदले गए. 2018 विधानसभा चुनाव के बाद मोहन प्रकाश, दीपक बावरिया, मुकुल वासनिक और फिर जेपी अग्रवाल प्रदेश प्रभारी रह चुके हैं.
एमपी में हार के बाद संगठन में बदलाव: कांग्रेस को एमपी विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार मिली. इस बार उसे सिर्फ 66 सीटें ही हासिल हुईं. इसके बाद कांग्रेस हाईकमान ने कमलनाथ की जगह युवा जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी. वहीं बतौर नेता प्रतिपक्ष आदिवासी चेहरा उमंग सिंघार को बनाया गया था. लोकसभा चुनाव के चलते अब प्रदेश प्रभारी के तौर पर भंवर जितेन्द्र सिंह को नियुक्त किया है.