ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र की शुरुआत आज से, नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ, विधानसभा अध्यक्ष का भी होगा चुनाव - Newly MLA take oath

First session of 16th MP Assembly from Today: 16वीं मध्य प्रदेश विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. चार दिन चलने वाले सत्र का समापन 21 सितंबर को होगा. चार दिनों में नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ के साथ विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा.

mp news
मध्यप्रदेश विधानसभा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 10:50 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 7:54 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार यानि आज से शुरू होने जा रहा है. चार दिन चलने वाला यह सत्र 21 दिसंबर को खत्म हो जाएगा. चार दिनों के इस सत्र में नव-निर्वाचित विधायक शपथ लेंगे और सदन के जरुरी कामकाज होंगे. सोमवार को सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी.

पहले दो दिन विधायकों को शपथ: एमपी विधानसभा सत्र की शुरुआत के दो दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. विधानसभा सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर बनाए गए बीजेपी के सीनियर विधायक गोपाल भार्गव विधायकों को शपथ दिलाएंगे. चार दिन के इस सत्र में दो दिन विधायकों की शपथ होगी. विधानसभाध्यक्ष के चुनाव से पहले सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे.

तीसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव: सत्र के तीसरे दिन यानि बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. भाजपा पहले ही विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर सीनियर नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के नाम का चयन कर चुकी है.वहीं कांग्रेस ने भी उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बना दिया है. विधानसभा अध्यक्ष के चयन के बाद इसी दिन राज्यपाल सदन को संबोधित करेंगे.

चौथे और अंतिम दिन धन्यवाद प्रस्ताव: विधानसभा सत्र के अंतिम दिन 21 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित होगा. वहीं सदन से जुड़े जरुरी कामकाज होंगे और सत्र समाप्त होगा.

Also Read:

थ्री लेयर में होगी सुरक्षा: हाल ही में संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद विधानसभा की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश जारी किए हैं. विधानसभा और उसके आसपास लगभग 1,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे और थ्री लेयर में सुरक्षा होगी. उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित विधायकों के परिवार के केवल एक सदस्य को आधार कार्ड जमा करने पर सदन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

भोपाल। मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार यानि आज से शुरू होने जा रहा है. चार दिन चलने वाला यह सत्र 21 दिसंबर को खत्म हो जाएगा. चार दिनों के इस सत्र में नव-निर्वाचित विधायक शपथ लेंगे और सदन के जरुरी कामकाज होंगे. सोमवार को सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी.

पहले दो दिन विधायकों को शपथ: एमपी विधानसभा सत्र की शुरुआत के दो दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. विधानसभा सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर बनाए गए बीजेपी के सीनियर विधायक गोपाल भार्गव विधायकों को शपथ दिलाएंगे. चार दिन के इस सत्र में दो दिन विधायकों की शपथ होगी. विधानसभाध्यक्ष के चुनाव से पहले सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे.

तीसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव: सत्र के तीसरे दिन यानि बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. भाजपा पहले ही विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर सीनियर नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के नाम का चयन कर चुकी है.वहीं कांग्रेस ने भी उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बना दिया है. विधानसभा अध्यक्ष के चयन के बाद इसी दिन राज्यपाल सदन को संबोधित करेंगे.

चौथे और अंतिम दिन धन्यवाद प्रस्ताव: विधानसभा सत्र के अंतिम दिन 21 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित होगा. वहीं सदन से जुड़े जरुरी कामकाज होंगे और सत्र समाप्त होगा.

Also Read:

थ्री लेयर में होगी सुरक्षा: हाल ही में संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद विधानसभा की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश जारी किए हैं. विधानसभा और उसके आसपास लगभग 1,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे और थ्री लेयर में सुरक्षा होगी. उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित विधायकों के परिवार के केवल एक सदस्य को आधार कार्ड जमा करने पर सदन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

Last Updated : Dec 18, 2023, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.