भोपाल। राजधानी में 13 साल की बच्ची की मौत का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हक्केबक्के रह जाएंगे. मृत लड़की की मां की माने तो उसने खाने में मूली के पत्तों की सब्जी बनवाई थी. इधर डॉक्टर ने संदिग्ध जहर से मौत होने की पुष्टि की है वहीं मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने बिसरा जांच के लिए सैंपल भेजे हैं.
मृतक की मां ने बताया: मृतक की मां ने बताया कि सोनम ने मूली के पत्तों की भाजी बनाने के लिए कहा था. जिसके चलते उसने ही मूली के पत्तों की भाजी बनाई थी. मेरे पति काम पर चले गए थे और मैं बंगले की साफ सफाई कर रही थी. सोनम ने कहा कि उसे भूख लगी है. वह सर्वेंट क्वार्टर में गई और सब्जी रोटी खाने के बाद वह घर पर ही आराम कर रही थी. कुछ देर बाद जब मैं अपने सर्वेंट क्वार्टर में पहुंची तो सोनम उसे कमरे में बेसुध मिली. उसकी हालत देखकर उसकी मां उसे तत्काल एम्स हॉस्पिटल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टर का क्या कहना है: इस मामले में डॉक्टर का कहना है कि संदिग्ध जहर की वजह से उसकी मौत हुई है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मूली की फसल में कीट नाशक आदि का छिड़काव किया जाता है. ऐसे में पत्तों में कीटनाशक रह गया होगा. उम्र कम होने की वजह से सोनम पर उसका प्रभाव पड़ा होगा.
पुलिस का क्या कहना है: गोविंदपुरा थाने के प्रभारी आदर्श तोमर ने बताया कि भेल के एक बंगले के सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाले प्रताप कुशवाहा अपनी पत्नी चंदा और बेटी सोनम के साथ रहते हैं. पति बेलदारी का काम करते हैं उनकी पत्नी चंदा बंगले की साफ-सफाई व अन्य काम करती है. उसकी बेटी सोनम अभी 9वीं क्लास में पढ़ाई कर रही थी और पिछले कुछ दिनों से अपने मामा के घर गई थी. एक दिन पहले ही वह लौटी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उसे अब बिसरा रिपोर्ट का इंतजार है.