ETV Bharat / state

MP में सभी धार्मिक स्थलों से हटेंगे लाउडस्पीकर, खुले में नहीं बिकेगा मांस-अंडा, मोहन सरकार की पहली कैबिनेट में हुए ये फैसले - खुले में नहीं बिकेगा मांस और अंडा

CM Mohan Yadav first cabinet taken many decisions:एमपी के सीएम मोहन यादव ने शपथ लेने के बाद मंत्रालय पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया. यहां उन्होंने दोनों डिप्टी सीएम के साथ कैबिनेट की बैठक की.सीएम बनते ही डॉ मोहन यादव एक्शन मोड में नजर आए. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.

MP News
सीएम मोहन यादव की पहली कैबिनेट बैठक में कई फैसले
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 9:25 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 4:20 PM IST

  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंत्रालय में आयोजित पत्रकार वार्ता https://t.co/0yF4kDH052

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बनते ही मोहन यादव एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने पहली कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए. सबसे पहले उन्होंने सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के आदेश दिए हैं. गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं. वहीं अब खुले में मांस और अंडा बेचने वालों की भी खैर नहीं.नियमों की अनदेखी करते हुए खुले में मांस बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. मोहन सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को बड़ी राहत दी है. तेंदूपत्ता पर प्रति बोरा ₹3000 के स्थान पर ₹4000 की राशि दी जाएगी. बैठक में कई और महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. कैबिनेट की बैठक राज्य मंत्रालय में हुई. बैठक में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद रहे. मंत्रालय में काम काज संभालने के पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की.

  • कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण फैसले:
  • धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के आदेश: एमपी के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के आदेश दिए गए हैं. धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों को सख्ती से हटाने के निर्णय के बाद गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं.इसमें सुप्रीम कोर्ट,हाईकोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी किए गए आदेशों का हवाला दिया गया है.
  • खुले में मांस-मछली का विक्रय नहीं: प्रदेश में अब नियमों की अनदेखी कर खुले में मांस मछली का विक्रय नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहली कैबिनेट में दिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में खुले में मांस और अंडे की दुकानें संचालित नहीं की जाएगीं. इसको लेकर खाद्य विभाग के नियमों का पालन करना होगा.
  • हर जिले में बनेंगे एक्सीलेंस कॉलेज: हर जिले में युवाओं के लिए एक्सीलेंस कॉलेज बनाए जाएंगे. सभी जिलों में एक्सीलेंस कॉलेज के लिए 52 कॉलेज का चयन किया जाएगा और उन्हें एक्सीलेंस कॉलेज के रूप में विकसित किया जाएगा. इन एक्सीलेंस कॉलेज में सभी विषयों की पढ़ाई होगी और यहां गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा. यह कॉलेज प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज के नाम से जाने जाएंगे.
  • डिजिटल लॉकर बनेंगे: कॉलेज और यूनिवर्सिटी से डिग्री डिप्लोमा करने के बाद बच्चों को अब डिग्री डिप्लोमा के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी के चक्कर नहीं काटने होंगे. कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एक डिजिटल लॉकर बनाया जाएगा जहां से स्टूडेंट अपनी डिग्री डिप्लोमा ले सकेंगे.
  • तेंदूपत्ता संग्राहकों को राहत: तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए 3000 प्रति बोरा की सीमा को बढ़ाकर ₹4000 प्रति बोरा करने का निर्णय लिया गया.
  • रजिस्ट्री के साथ ही होगा नामांतरण: भूमि भवन या फ्लैट की रजिस्ट्री करने के बाद अब लोगों को उसके नामांतरण के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे. रजिस्टर कार्यालय में रजिस्ट्री के साथ ही उनका नामांतरण किया जाएगा.
  • बदमाशों पर लगाम: प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए आदतन अपराधियों पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी. बार-बार अपराध करने वाले बदमाशों के खिलाफ अन्य धाराओं में सख्त कार्रवाई होगी ताकि उन्हें जमानत जल्दी ना मिल सके. जो अपराधी जमानत पर छूट गए हैं उनकी जमानत निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
  • श्रद्धालुओं का होगा स्वागत: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम गर्भ ग्रह में विराजमान होंगे. इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. ऐसे श्रद्धालुओं का प्रदेश के सभी मार्गों पर स्वागत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंत्रालय में आयोजित पत्रकार वार्ता https://t.co/0yF4kDH052

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बनते ही मोहन यादव एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने पहली कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए. सबसे पहले उन्होंने सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के आदेश दिए हैं. गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं. वहीं अब खुले में मांस और अंडा बेचने वालों की भी खैर नहीं.नियमों की अनदेखी करते हुए खुले में मांस बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. मोहन सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को बड़ी राहत दी है. तेंदूपत्ता पर प्रति बोरा ₹3000 के स्थान पर ₹4000 की राशि दी जाएगी. बैठक में कई और महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. कैबिनेट की बैठक राज्य मंत्रालय में हुई. बैठक में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद रहे. मंत्रालय में काम काज संभालने के पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की.

  • कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण फैसले:
  • धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के आदेश: एमपी के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के आदेश दिए गए हैं. धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों को सख्ती से हटाने के निर्णय के बाद गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं.इसमें सुप्रीम कोर्ट,हाईकोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी किए गए आदेशों का हवाला दिया गया है.
  • खुले में मांस-मछली का विक्रय नहीं: प्रदेश में अब नियमों की अनदेखी कर खुले में मांस मछली का विक्रय नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहली कैबिनेट में दिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में खुले में मांस और अंडे की दुकानें संचालित नहीं की जाएगीं. इसको लेकर खाद्य विभाग के नियमों का पालन करना होगा.
  • हर जिले में बनेंगे एक्सीलेंस कॉलेज: हर जिले में युवाओं के लिए एक्सीलेंस कॉलेज बनाए जाएंगे. सभी जिलों में एक्सीलेंस कॉलेज के लिए 52 कॉलेज का चयन किया जाएगा और उन्हें एक्सीलेंस कॉलेज के रूप में विकसित किया जाएगा. इन एक्सीलेंस कॉलेज में सभी विषयों की पढ़ाई होगी और यहां गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा. यह कॉलेज प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज के नाम से जाने जाएंगे.
  • डिजिटल लॉकर बनेंगे: कॉलेज और यूनिवर्सिटी से डिग्री डिप्लोमा करने के बाद बच्चों को अब डिग्री डिप्लोमा के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी के चक्कर नहीं काटने होंगे. कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एक डिजिटल लॉकर बनाया जाएगा जहां से स्टूडेंट अपनी डिग्री डिप्लोमा ले सकेंगे.
  • तेंदूपत्ता संग्राहकों को राहत: तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए 3000 प्रति बोरा की सीमा को बढ़ाकर ₹4000 प्रति बोरा करने का निर्णय लिया गया.
  • रजिस्ट्री के साथ ही होगा नामांतरण: भूमि भवन या फ्लैट की रजिस्ट्री करने के बाद अब लोगों को उसके नामांतरण के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे. रजिस्टर कार्यालय में रजिस्ट्री के साथ ही उनका नामांतरण किया जाएगा.
  • बदमाशों पर लगाम: प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए आदतन अपराधियों पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी. बार-बार अपराध करने वाले बदमाशों के खिलाफ अन्य धाराओं में सख्त कार्रवाई होगी ताकि उन्हें जमानत जल्दी ना मिल सके. जो अपराधी जमानत पर छूट गए हैं उनकी जमानत निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
  • श्रद्धालुओं का होगा स्वागत: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम गर्भ ग्रह में विराजमान होंगे. इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. ऐसे श्रद्धालुओं का प्रदेश के सभी मार्गों पर स्वागत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 14, 2023, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.