भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 107 वां संस्करण सुना गया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने पार्टी पदाधिकारियों और दिव्यांगजनों के साथ इसे सुना. इससे पहले वैदिक पाठ किया गया.
क्या कहा पीएम ने मन की बात में: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब एक नए तरह का चलन शुरू हो गया है. अब लोग भारत से विदेश में जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग करते हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री ने मन की बात में अपील की है कि हम अपने ही देश में अपनी ही संस्कृत में अपने ही रीति-रिवाज के साथ शादी का आयोजन अपने देश में ही करें.
अपील स्वीकार करेंगे: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बात पूरा देश मानता है इसलिए मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री की इस अपील को सभी लोग स्वीकार करेंगे. इसके अलावा आने वाले समय में शादियों का सीजन है प्रधानमंत्री ने अपील की है की अधिक से अधिक चीज कपड़े इत्यादि देश के ही निर्मित लोगों के द्वारा बनाए गए सामान आदि का उपयोग करें.
ये भी पढ़ें: |
वोकल फॉर लोकल : मन की बात कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी ने पूरे देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने कहा भारत का सामर्थ्य है की भारत से आतंकवाद समाप्त हो गया है. प्रधानमंत्री जी ने वोकल फ़ॉर लोकल का विशेष तौर से उल्लेख किया है. उन्होंने कहा कि दिवाली और अन्य त्योहारों पर वोकल फॉर लोकल से लोकल में बने हुए सामानों की बिक्री का चलन बड़ा है.
दिव्यांग बच्चे भी पहुंचे थे मीडिया सेंटर: प्रदेशाध्यक्ष ने भोपाल की टीम को बधाई दी कि भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के लिए काफी संख्या में दिव्यांग बच्चे भी पहुंचे.