Minister of Madhya Pradesh: एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली में कवायतें पूरी हो चुकी हैं, बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मध्य प्रदेश से गए नाम पर चिंतन मंथन हुआ. बताया जा रहा है कि सोमवार से संगठन के साथ एक और बैठक होगी, जिसमें नाम पर मुहर लगेगी. सिंधिया के समर्थकों में दो से तीन नाम आगे बढ़ाए गए हैं, वहीं बाकी नाम पर आज फिर मंथन होगा.
हालांकि पार्टी के वर्ष नेता कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह और गोपाल भार्गव को लेकर मंथन भी हुआ. सूत्र बता रहे हैं कि इन नेताओं मंत्रिमंडल में बड़े विभाग दिए जा सकते हैं, आज मंत्रिमंडल में शामिल लोगों की फाइनल लिस्टिंग हो जाएगी. बताया जा रहा है कि इस बार का मंत्रिमंडल छोटा होगा.
मोहन के मंत्रिमंडल में नए चेहरों को तवज्जो: दिल्ली में हुई बैठक के यह फैसला हुआ है कि इस बार उन चेहरों को मौका दिया जाएगा, जो तीन बार जीत चुके हैं और जिन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है. इसी के साथ विजय शाह और मीना सिंह की जगह नए आदिवासी चेहरों को मौका मिलेगा. दिल्ली में जेपी नड्डा के निवास पर बैठक हुई, जिसमें सीएम डॉक्टर मोहन यादव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद मौजूद रहे.
राज्यपाल भी आज शाम तक भोपाल पहुंचेंगे: सूत्रों के मुताबिक 20 तारीख तक नए मंत्रियों की शपथ हो सकती है. राज्यपाल मंगूभाई पटेल के कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ है, वह मंगलवार को भोपाल आने वाले थे, लेकिन आज शाम ही वह भोपाल पहुंच जाएंगे.
एमपी के दिग्गज नेताओं को मिलेगा मंत्री पद: केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय और प्रह्लाद पटेल को मंत्रिमंडल में शामिल करने की सहमति दे दी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव को देखते हुए मंत्रिमंडल का स्वरूप छोटा होगा, यह भी चर्चा हुई कि सभी लोकसभा क्षेत्रों से मंत्रियों को एडजस्ट किया जाए. वहीं मंत्रिमंडल में जाति और क्षेत्रीय समीकरणों को खास ध्यान में रखा जाएगा, इस बार पहली बार के जीते विधायकों को भी मंत्री पद दिया जा सकता है.
आज विधानसभा में विधायकों की होगी शपथ: आज से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें नव निर्वाचित विधायकों की शपथ होगी. 230 विधायकों की शपथ के लिए दो दिन लगेंगे, प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव विधायकों को शपथ दिलाएंगे.
खरमास में होगी मंत्रियों की शपथ: माना जाता है कि खरमास में शुभ कार्य नहीं किए जाते, लेकिन मध्य प्रदेश में मंत्रियों की शपथ खरमास में होगी.