भोपाल। सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए शिवराज सिंह ने करीब 10 हजार फेलो मित्र रखे हैं. जिनका काम सरकार के कामों की मॉनिटरिंग करना और लोगों को सरकारी योजना का फायदा दिलवाना है. इनको हर महीने सरकार 8 रूपए देती है. ये लोग सरकार को योजनाओं के साथ लोगों की मानसिकता का फीडबैक भी सरकार को देते हैं. अब शिवराज ने इनके पैसे भी बढ़ा दिए हैं. अब इन लोगों को हर महीने 10 हजार रुपए मिलेंगे.
जनसेवा मित्रों के कार्यकाल को 6 महीने के लिए बढ़ाया: भोपाल में "मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र बूट कैंप में सीएम शिवराज सिंह ने युवाओं को ढेर सारी सौगात दी. जन सेवा मित्रों के कार्यकाल को 6 महीने फिर बढ़ा दिया है. साथ ही वादा किया है कि अगली साल इस योजना में हजारों युवाओं को फिर रखूंगा. इनको हर महीने 2 हजार और बढ़ा दिए हैं.
सीएम ने किया मध्यप्रदेश के जनसेवा मित्रों से संवाद: शिवराज सिंह ने जनसेवा मित्रों से भाषण की शुरुआत लाडले भांजों और प्यारी भांजियों के संबोधन से की और कहा .. "I Love You" मेरे भांजों और भांजियों, तुम दुनिया में हर काम कर सकते हो, जनसेवा मित्र के रूप में बेटे-बेटियों ने बहुत बढ़िया काम किया. मैं सभी को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि जनसेवा मित्र मेरे आंख और कान हैं. हमने मध्यप्रदेश की तस्वीर को बदला है.' मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम' दुनिया की सबसे बड़ी इंटर्नशिप योजना है, जो आपको अनुभव सिखाएगी. मेरी एक बात और सुन लो... सीएम जनसेवा मित्रों का काम लगातार जारी रहने वाला है. मुझे विश्वास है कि हमारे नए साथी भी मेहनत और ऊर्जा से काम कर, सेवा का नया इतिहास रचेंगे.
-
लाड़ले भांजों और प्यारी भांजियों...
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
"I Love You" pic.twitter.com/SkWq8o7wCX
">लाड़ले भांजों और प्यारी भांजियों...
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 4, 2023
"I Love You" pic.twitter.com/SkWq8o7wCXलाड़ले भांजों और प्यारी भांजियों...
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 4, 2023
"I Love You" pic.twitter.com/SkWq8o7wCX
जनसेवक मित्र कौन हैं: वर्तमान में सभी 52 जिलों के 313 ब्लॉक में करीब 4695 जनसेवा मित्र काम कर रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा तैयार किए गए दुनिया के अभिनव और अनूठे प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम’ में 18 से 29 आयु वर्ग के स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं को शामिल किया गया है. सीखने के दौरान कमाई का अवसर देते हुए चुने गए सभी इंटर्न को 8 हजार रुपए प्रति माह का मानदेय भी दिया जा रहा है. अब मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम के दूसरे बैच में कुल 9390 जनसेवा मित्र कार्य करेंगे. पिछले बूटकैंप में CM ने युवाओं से वादा किया था कि 6 माह की इंटर्नशिप पूरी होने पर उनका कार्यकाल बढ़ाया जाएगा. साथ ही मानदेय 8 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया जाएगा. अपने इस वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 313 ब्लॉक में तैनात 4695 जनसेवा मित्रों का कार्यकाल 6 माह के लिए बढ़ा दिया है. साथ ही उनका मानदेय भी अब 10 हजार रुपए कर दिया गया है.
-
मेरे बच्चों, तुम लोगों की जिंदगी बेहतर बनाओ, तुम्हारी जिंदगी बेहतर बनाने की चिंता तुम्हारा मामा करेगा। pic.twitter.com/Ka0dg4CRVd
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरे बच्चों, तुम लोगों की जिंदगी बेहतर बनाओ, तुम्हारी जिंदगी बेहतर बनाने की चिंता तुम्हारा मामा करेगा। pic.twitter.com/Ka0dg4CRVd
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 4, 2023मेरे बच्चों, तुम लोगों की जिंदगी बेहतर बनाओ, तुम्हारी जिंदगी बेहतर बनाने की चिंता तुम्हारा मामा करेगा। pic.twitter.com/Ka0dg4CRVd
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 4, 2023
सीएम शिवराज ने कहा कि "छह माह पहले चयनित युवाओं ने बेहतर किया काम. नए युवा भी जुड़ें, वे भी एमपी के लिए इतिहास रचेंगे. स्वामी विवेकानंद कहते थे 'तुम अनंत शक्ति के भंडार हो'. आप आपने आपको दीनहीन नहीं समझना. कभी कमजोर मत पड़ना. ऐसा कोई काम नहीं जो हम और आप नहीं कर सकते. अपने आपको जानना होगा. खुद को पहचानना होगा. एमपी के विकास में सहभागी बन नया इतिहास रचना होगा.
सीएम ने दिया युवाओं को दिए फिटनेस टिप्स: आपको मानसिक और शारीरिक फिट रहना होगा. इसके लिए प्रतिदिन योगा भी करना होगा. गंभीरता भी रखनी होगी. सीएम ने युवाओं को आंख और कान बताया. साथ ही कहा कि जमीन पर चल रहा है वो सच्चाई भी बताते रहना, ताकि गड़बड़ी का पता मुझे चल जाए. मैं तत्काल एक्शन लूंगा.
सीएम शिवराज सिंह ने सुनाई दिग्गी कार्यकाल की कहानी: शिवराज सिंह ने कहा कि एक जमाना था, जब तुम छोटे थे. तब सड़कें नहीं थी. तब दिग्गी राजा का राज था. तब सड़को पर चलते थे तो भोलेनाथ याद आ जाते थे. 4 घंटे बिजली आती थी. बच्चे लालटेन में पढ़ाई करते थे. सिंचाई का कोई इंतजाम नहीं था. 11 हजार रुपए प्रति व्यक्ति आमदनी थी, तब एमपी बीमारू राज्य था.