भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश में अभी तीन वेदर सिस्टम सक्रिय होने से आने वाले 24 घंटे में मध्यम व भारी बारिश के संकेत हैं. सोमवार को 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, भोपाल संभाग और उज्जैन संभाग के जिलों में तेज बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश में मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में वेदर सिस्टम कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदल जाएगा जिससे उत्तरी मध्य प्रदेश में असर रहेगा और दक्षिण हिस्से में बारिश में कमी आएगी. प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, भोपाल और ग्वालियर चम्बल संभाग के जिलों में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. जबलपुर में भी अभी मध्यम बारिश जारी रहेगी.
ग्वालियर चंबल और सागर संभाग में बारिश का अनुमान: मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी प्रदेश में एक लो प्रेशर एरिया और चक्रवाती घेरा बना था जो कमजोर होकर चक्रवाती घेरे में बदल गया है. अभी यह पश्चिम उत्तर हिस्से में है, इसके चलते पिछले 24 घंटे में कई जिलों में मध्यम से भारी और हल्की बारिश हुई. कल सबसे ज्यादा बारिश मंदसौर में दर्ज की गई है. इसके साथ ही इंदौर, भोपाल में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. आज मंगलवार को यह सिस्टम उत्तर से आगे बढ़कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहुंच जाएगा जिसके चलते ग्वालियर चंबल और सागर संभाग के जिलों में बारिश की सम्भवना बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: |
इन जिलों में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, भोपाल, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना और अशोकनगर में तेज बारिश होने का अनुमान है. प्रदेश के शेष जिलो में कहीं-कहीं मध्यम से बारिश हो सकती है.