भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम में तेजी से परिवर्तन देखा जा रहा है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश दर्ज की गई है और राजधानी भोपाल में गुरुवार की सुबह से ही लगातार बारिश का दौर जारी है. सबसे ज्यादा बारिश जबलपुर संभाग में दर्ज की गई है. जबलपुर के मंडला में 24 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही रीवा, पन्ना सहित प्रदेश के पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. अभी अगले 2 दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. उसके बाद यह सिस्टम कमजोर होगा और बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. प्रदेश में आज भी 7 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
पूर्वी मध्यप्रदेश में भारी बारिश होने की संभावनाः मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के चलते प्रदेश के मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. अभी दो दिनों के बाद इसके कमजोर होकर छत्तीसगढ़ होते हुए झारखंड के आस-पास पहुंचने की संभावना है. अभी इसके प्रभाव से पूर्वी मध्यप्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. जबलपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई, जबकि रीवा, सागर, शहडोल, संभाग में भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का जारी अलर्टः मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 7 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें सीधी, कटनी, जबलपुर, मंडला, पन्ना, दमोह और उमरिया शामिल है. इसके अलावा सिंगरौली, रीवा, सतना, शहडोल, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, विदिशा और रायसेन में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सीहोर, भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, अनूपपुर और निवाड़ी में मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पुलिया पर आया बारिश का पानीः निवाड़ी के पृथ्वीपुर नगर सहित क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश के चलते झांसी-टीकमगढ़ मेन हाईवे पर पड़ने वाले जेबरा ग्राम की पुलिया पर पानी आ गया है, जिसके कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लगने की स्थिति बन गई है, वहीं, कई दो व चार पहिया वाहन जल्दबाजी में पुल को पार कर रहे हैं. प्रशासन ने आमजन से अपील की है, कि पुल और पुलिया के ऊपर से पानी बहने पर उसे पार न करें, लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर कर पुलिया को पार कर रहे हैं. जानकारी मिलने पर बाद में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है.
शहडोल में बारिश के कारण उफान पर नदी-नालेः शहडोल में लगभग पिछले 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से अब नदी-नाले पूरी तरह से उफान पर आ गए हैं. इसकी वजह से अब मार्ग भी अवरुद्ध होने शुरू हो गए हैं. गुरुवार को जिले की मुड़ना नदी उफान पर आ गई है, जिसकी वजह से मार्ग अवरूद्ध हो गया है. शहडोल और उमरिया को जोड़ने वाला रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है, जिसके कारण कई गांवों से संपर्क टूट गया है. नदी के दोनों ओर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. गौरतलब है कि शहडोल जिले में पिछले 2 दिन से ही लगातार बारिश हो रही है.
सीहोर में बीते 24 घंटे में 1.8 मिलीमीटर हुई वर्षाः सीहोर में गुरुवार को भारी बारिश दर्ज की गई. बता दें जिले में बीते 24 घंटे में 1.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई. शासकीय कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि, ''अभी प्रतिदिन 2 इंच बारिश होने का अनुमान है, लेकिन हवाओं की गति जो अच्छी बारिश के लिए 8 किलोमीटर प्रति घंटा से कम होनी चाहिए. वह अभी 22 किलोमीटर प्रति घंटा चल रही है. जिसके कारण तेज बारिश नहीं हो पा रही है.'' तोमर ने बताया कि, ''हवाओं की दिशा पश्चिम से चल रही है, जिसके कारण अच्छी बारिश नहीं हो पा रही है. हालांकि काले घने बादल लगातार छाए हुए हैं.''