भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम मानसून की गतिविधियां काफी तेजी से देखने को मिल रही है. मानसून ने लगभग पूरे मध्यप्रदेश को कवर कर लिया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, सागर, ग्वालियर, चंबल, रीवा, इंदौर, शहडोल और उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश पन्ना जिले में दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश में मानसून के अलावा सक्रिय लोकल वेदर सिस्टम वर्तमान में उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश पर कम दबाव का क्षेत्र निर्मित हुआ है. वहीं उत्तर पश्चिम राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक एक रेखा गुजर रही है. जिसके कारण उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं राजस्थान से लगे सीमावर्ती जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. ऐसे में प्रदेश में अभी आगामी 2 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आज भी मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने 7 से अधिक संभागों में भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश के गुना, राजगढ़, शिवपुरी, निवाड़ी, अशोकनगर, पन्ना, नीमच, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर और मंदसौर जिलों में भारी बारिश से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. एमपी में अभी लगातार अगले 2 दिनों तक अधिकांश जिलों में भारी बारिश और कई जिलों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
यहां पढ़ें... |
कुछ जिलों में येलो अलर्ट, अतिवृष्टि की संभावना: के इसके अलावा मध्य प्रदेश मौसम विभाग के एक पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के सागर, भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा दमोह, सतना, पचमढ़ी, रीवा, उमरिया, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, उज्जैन, खजुराहो, जबलपुर, रायसेन, धार, मंडला, मलाजखंड, सिवनी में कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं मध्यम गति से बारिश दर्ज की जाने की संभावना जताई गई है. इन जिलों को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट में रखा है. इसके अलावा सिवनी, छिंदवाड़ा, सीहोर, देवास और अलीराजपुर में अतिवृष्टि की भी संभावनाएं जताई गई है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को खराब मौसम के दौरान बहुत जरूरी ना हो तो घरों के अंदर रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पुराने मकानों और कच्चे मकानों में रहने से बचें.