ETV Bharat / state

MP में खुले में मांस बिक्री पर बैन से बीजेपी विधायक उत्साहित, रामेश्वर शर्मा ने दिया चैलेंज

MP Mohan Cabinet : मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहली कैबिनेट से ही एक्शन में आ गए हैं. पहली कैबिनेट में लिए गए फैसलों की काफी चर्चा है. खुले में मांस बिक्री बंद करने के फैसले का बीजेपी विधायकों ने स्वागत किया है. इसके साथ ही आम लोगों ने भी इस फैसले की सराहना की है.

MP Mohan Cabinet BJP MLA excited
MP में खुले में मांस बिक्री पर बैन से बीजेपी विधायक उत्साहित
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 10:48 PM IST

MP में खुले में मांस बिक्री पर बैन से बीजेपी विधायक उत्साहित

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने शपथ लेने के अगले दिन से ही सनातन के पथ पर चलना शुरू कर दिया है. खुले में मांस बिक्री रोकने के फैसले को लेकर काफी चर्चा है. इस फैसले को लेकर बीजेपी विधायकों का कहना है कि ये काफी स्वागतयोग्य कदम है. मोहन सरकार के फैसले के बाद समर्थन में आए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि अब मंदिर के आसपास मांस की दुकानें नहीं लगेंगी. ये सरकार का स्वागतयोग्य कदम. इस मामले को लेकर पहले भी कार्रवाई हुई, लेकिन अब सख्ती से एक्शन होगा. MP Mohan Cabinet

रामेश्वर शर्मा ने दी चुनौती : इसके अलावा लाउडस्पीकर मामले में रामेश्वर का कहना है कि किसी की हिम्मत हो तो बजाकर दिखाए. अब कानून का राज है. उनका कहना है कि ऐसा लगातार देखने को मिल रहा है. जमाती बाहर निकाल कर सड़कों पर हिटलरशाही करते थे. लेकिन अब नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के विधायक दल की बैठक को लेकर कहा कि कई विधायक नेता प्रतिपक्ष बन चुके हैं. अपने-अपने गुट के लोगों को नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया है. कांग्रेस में कलह मची है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कमलनाथ के रिटायरमेंट वाले बयान पर कहा कि हम रिटायर नहीं करना चाहते. MP Mohan Cabinet

ALSO READ:

कांग्रेस के कुछ नेता बीजेपी के लिए शुभ : रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में कुछ लोग और हैं जो शुभ है. राहुल गांधी व दिग्विजय सिंह भी भाजपा के लिए शुभ हैं. वहीं, भोपाल से कांग्रेस विधायक आतिफ का कहना है कि लाउड स्पीकर पर पाबंदी नहीं लगाना चाहिए. आतिफ ने कहा जो सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है, उसका पालन होना चाहिए. बता दें कि मोहन सरकार ने धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में बजने वाले लाउड स्पीकर पर पाबंदी लगाने का फैसला किया. इसके अमल के लिए जिलों में कलेक्टर व एसपी को निर्देश दिए गए हैं. MP Mohan Cabinet

MP में खुले में मांस बिक्री पर बैन से बीजेपी विधायक उत्साहित

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने शपथ लेने के अगले दिन से ही सनातन के पथ पर चलना शुरू कर दिया है. खुले में मांस बिक्री रोकने के फैसले को लेकर काफी चर्चा है. इस फैसले को लेकर बीजेपी विधायकों का कहना है कि ये काफी स्वागतयोग्य कदम है. मोहन सरकार के फैसले के बाद समर्थन में आए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि अब मंदिर के आसपास मांस की दुकानें नहीं लगेंगी. ये सरकार का स्वागतयोग्य कदम. इस मामले को लेकर पहले भी कार्रवाई हुई, लेकिन अब सख्ती से एक्शन होगा. MP Mohan Cabinet

रामेश्वर शर्मा ने दी चुनौती : इसके अलावा लाउडस्पीकर मामले में रामेश्वर का कहना है कि किसी की हिम्मत हो तो बजाकर दिखाए. अब कानून का राज है. उनका कहना है कि ऐसा लगातार देखने को मिल रहा है. जमाती बाहर निकाल कर सड़कों पर हिटलरशाही करते थे. लेकिन अब नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के विधायक दल की बैठक को लेकर कहा कि कई विधायक नेता प्रतिपक्ष बन चुके हैं. अपने-अपने गुट के लोगों को नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया है. कांग्रेस में कलह मची है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कमलनाथ के रिटायरमेंट वाले बयान पर कहा कि हम रिटायर नहीं करना चाहते. MP Mohan Cabinet

ALSO READ:

कांग्रेस के कुछ नेता बीजेपी के लिए शुभ : रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में कुछ लोग और हैं जो शुभ है. राहुल गांधी व दिग्विजय सिंह भी भाजपा के लिए शुभ हैं. वहीं, भोपाल से कांग्रेस विधायक आतिफ का कहना है कि लाउड स्पीकर पर पाबंदी नहीं लगाना चाहिए. आतिफ ने कहा जो सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है, उसका पालन होना चाहिए. बता दें कि मोहन सरकार ने धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में बजने वाले लाउड स्पीकर पर पाबंदी लगाने का फैसला किया. इसके अमल के लिए जिलों में कलेक्टर व एसपी को निर्देश दिए गए हैं. MP Mohan Cabinet

Last Updated : Dec 14, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.