भोपाल। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान कांग्रेस में बड़ी टूट की संभावनाओं पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि बीजेपी (BJP) अब डूबता जहाज है. अब मरने कोई उस पार्टी में नहीं जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान माहौल बिगाड़ने के लिए जानबूझकर बीजेपी इस तरह की साजिश रच रही है. ताकि कांग्रेस का मनोबल तोड़ा जा सके. देखिए Mission MP 2023 Saal Chunavi Hai में ETV Bharat के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की खास बातचीत.
प्रश्न- राहुल गांधी की भारत छोड़ो यात्रा जब मधअयप्रदेश पहुंचने वाली है तब खबरें हैं कि कांग्रेस में बड़ी टूट हो सकती है ?
उत्तर- भारतीय जनता पार्टी सत्ता के मद में चूर हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी खरीद फरोख्त की राजनीति में माहिर है. वो ये सोच है कि राहुल गांधी की यात्रा में साजिश रच लें. कि किसी भी तरह से एक दो विधायकों को तोड़ लिया जाए ताकि व्यवधान पैदा हो. लोगों को मनोबल टूटे. लेकिन मेरा स्पष्ट कहना है मै स्पष्ट कहना चाहता हूं कि डूबती नाव में कोई नहीं चढ़ता. बीजेपी की नाव में कई छेद हो चुके हैं. जिसमें छेद हो गए पानी भर रहा है उसमें कौन मरने को जाएगा. जो कोई तय करके आया कि मरना है तो बात अलग. बाकी हमारे माननीय साथियों से सबसे आत्मीय संबंध है. मुझे नहीं लगता ऐसा कुछ है ये भारतीय जनता पार्टी की अफवाह है.
प्रश्न- कहा ये जा रहा है कि उन विधायकों की आस्था संदिग्ध है जिन्होने क्रास वोटिंग की थी. पार्टी की तरफ से इस लीकेज को रोकने की कोई कोशिश हो रही है.?
उत्तर- सवाल इस बात का है कि कुछ विधायकों ने पहले ही कह दिया था. राष्ट्रपति चुनाव में कोई मैन्डेंट भी जारी नहीं किया गया. अगर ऐसा कोई निर्देश जारी किया होता तो पार्टी सख्ती करती. हो सकता है कोई मिला हो, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई कांग्रेस छोड़कर जाएगा. पूरी तरह से सारे विधायक हमारे संपर्क में है. कई विधायक जो पहले चले गए थे सत्ता के लालच में वो रो रहे हैं.
प्रश्न- होता ये है कि मोबाइल नेटवर्क नही मिलता विधायकों का.?
उत्तर- सभी विधायक संपर्क में हैं. जो छोड़ कर गए थे वो ये जान गए हैं कि गद्दार की जो कीमत होती है समाज में वो उनकी कीमत हो गई है.
प्रश्न- राहुल गांधी मध्यप्रदेश आ रहे हैं क्या मान रहे हैं कांग्रेस जोड़ने और पार्टी का जनाधार बढ़ाने में ये यात्रा कितनी कारगर होगी.?
उत्तर- राहुल गांधी जी कांग्रेस पार्टी के वोट जोड़ने नहीं आ रहे, वो देश को जोड़ने आ रहे हैं, वो विश्वास को जोड़ने, भारतीयता को सुरक्षित करने, गरीबी बेकारी लाचारी इन सबके जो पीड़ित लोग हैं, किसान परेशान हैं वो उनकी आवाज बनने निकले हैं.
प्रश्न - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की जो तैयारियां चल रही हैं. कांग्रेस पार्टी में जो राहुल की टीम थी वो नौजवान चेहरे दिखाई नहीं दे रहे. अरुण यादव को लेकर सहानुभूति दिखा रही है बीजेपी. शेरा को पार्टी ने आगे किया हुआ है.?
उत्तर- अरुण यादव बड़े नेता हैं. हमारे साथ अभी दो दिन खंडवा बुरहानपुर के दौरे पर हमारे साथ रहे हैं. वो निर्देश देने का काम कर रहे हैं. शेरा भी कांग्रेस के ही परिवार से आते हैं. टिकट नहीं मिलने से शेरा निर्दलीय हो गए थे. लेकिन आज उनकी आस्था गतिविधि पार्टी के साथ हैं. भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के आव्हान पर सारा इंतजाम कर रहे हैं. अरुण यादव को कोई तकलीफ होती तो वो खुद कह देंगे. अरुण यादव ने तो टिकट लेने से खुद इंकार किया है.कांग्रेस में कोई टकराव में नहीं. बीजेपी अपने को देखे.. आज क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया नरेन्द्र सिंह तोमर नरोत्तम मिश्रा क्या एक साथ हैं जो सिंधिया जी ने कांग्रेस के साथ किया वो एक दिन उनके साथ भी हो जाएगा.
प्रश्न - आपने कहा कि बीजेपी में कैसे नेताओँ के बीच गला काट राजनीति चल रही है लेकिन इस तरह के सियासी आरोप भी लगते हैं कांग्रेस के बड़े नेताओ के सौहार्द पूर्ण संबंध सरकार में हैं.?
उत्तर- कांग्रेस पार्टी सौ प्रतिशत प्रजातांत्रिक पार्टी है. अगर हम राजनीति में वैमन्यस्यता बना लेंगे. ये बीजेपी की राजनति है कि वो विरोधियो पर झूठे मुकदमें लगवाते हैं. छापे पड़वाते हैं.
प्रश्न - सवाल ये था सौहार्द पूर्ण संबंध हैं उनका असर पार्टी पर भी आता है. ?
उत्तर- नहीं कतई नहीं आता जहां तक सिध्दांत का सवाल है असेम्बली है. आज अगर इस तरह का होता है. बीजेपी में कई हमारे मित्र हैं. सभी दलों में मित्र हैं. हम तो समाज को कुछ देने आए हैं. समाज से लेने नहीं आए. हम तो ईश्वर से भी यही मांगते हैं कि हमारे विरोधी का भी बुरा ना हो. सोनिया गांधी ने राजीव गांधी के हत्यारों को भी माफ कर दिया. इतना बड़प्पन इतना बड़ा ह्रदय क्या किसी दल के किसी नेता में है.
CM Shivraj के बयान पर डॉ. गोविंद सिंह का पलटवार, कहा- किसान पुत्र की सरकार फिर भी खाद के लिए हाहाकार
प्रश्न- आखिरी बार फिर उसी सवाल पर आते हैं जो मध्यप्रदेश की राजनीति का बड़ा सवाल बना हुआ है. आप कॉन्फिडेंट है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोई विधायक नहीं टूटेगा.?
उत्तर- भारतीय जनता पार्टी में कोई मरने नहीं जाएगा जितने लोग हैं कांग्रेसी के जो बुजुर्ग भी और जो घर बैठे हैं. उन सब में सैलाब उमड़ रहा है. शोषित पीड़ित जनता को नौजवानों को लेकर गोलबंद होकर सरकार को उखाड़ने के बाद ही हम लोग चैन लेंगे.