ETV Bharat / state

MP Mission 2023 : Congress का फोकस नगरीय निकाय चुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधियों पर, BJP कराएगी व्यापक स्तर पर ट्रेनिंग - तैयारियों में जुटी बीजेपी और कांग्रेस

मध्यप्रदेश मिशन 2023 (MP Mission 2023) की तैयारियों में जुटी बीजेपी और कांग्रेस नगरीय निकाय और पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से स्थानीय समीकरण साधने की रणनीति में जुट गई है. इसके लिए कांग्रेस जहां जल्द ही निर्वाचित प्रतिनिधियां का राज्य स्तरीय सम्मेलन बुलाने जा रही है. वहीं बीजेपी नगरीय निकाय प्रतिनिधियों की ट्रेनिंग देने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस ने सम्मेलन कराने की जिम्मेदारी पंचायत प्रकोष्ठ को दी है. कांग्रेस निकाय स्तर पर एनालिसिस भी करा रही है, जहां प्रतिनिधि कम अंतर से चुनाव हारे हैं. (MP Mission 2023) (Congress focus elected representatives) (BJP conduct training) (MP Assembly election 2023) (BJP Congress preparations)

MP Mission 2023
Congress का फोकस नगरीय निकाय चुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधियों पर
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 12:18 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 7:01 PM IST

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कमलनाथ ने पंचायत स्तर पर तैयारियां शुरू कराई हैं. विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कमलनाथ अब दिग्विजय सिंह की राह पर चल रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने जिला और जनपद पंचायतों के मजबूत नेताओं को चुनाव मैदान में उताकर 1998 में दोबारा सत्ता में वापसी की थी. देखा जाए तो प्रदेश में अभी दस जिला पंचायत और 65 जनपद पंचायतों में अध्यक्ष कांग्रेस समर्थित नेता हैं. कांग्रेस का दावा है कि कुल 286 सदस्य कांग्रेस समर्थित हैं.

कम मार्जिन से हारे उम्मीदवारों पर नजर : कांग्रेस की रणनीति है कि जिला और जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ ही कम अंतर से चुनाव हारे प्रत्याशियों पर फोकस किया जाए. कांग्रेस रणनीति बना रही है कि जहां जिला और जनपद स्तर के पदाधिकारी मजबूत स्थिति में हैं, उस विधानसभा से उन्हें आगामी विधानसभा में मैदान में उतारा जा सकता है. कांग्रेस नेताओं का मानना है कि ऐसे नेताओं का स्थानीय स्तर पर सामाजिक और राजनीतिक समीकरण साधने में ज्यादा मदद मिल सकती है. इसको देखते हुए पीसीसी चीफ जल्द ही पंचायत प्रतिनिधियों का जल्द ही सम्मेलन भी बुलाने जा रहे हैं. इन प्रतिनिधियों का आगामी चुनाव को देखते हुए प्रशिक्षण भी कराया जाएगा.

MP Assembly Election 2023 जीत के लिए भाजपा केंद्र का फार्मूला लागू करेगी, बोले-वीडी शर्मा माइक्रो मैनेजमेंट पर होगा काम

सरकारी योजनाओं के भरोसे बीजेपी : उधर, बीजेपी निकायों के जनप्रतिनिधियों की ट्रेनिंग कराने की तैयारी कर रही है. बीजेपी सरकारी योजनाओं का ग्रामीण इलाकों तक ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाकर चुनाव में जमीन मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है. इसको देखते हुए सरकार जल्द ही सरपंचों से लेकर नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों की ट्रेनिंग कराने जा रही है. इसमें सरपंच सरकारी योजनाओं का कैसे लाभ दिला सकते हैं और उपलब्ध फंड को कैसे उपयोग किया जा सकता है, इसकी बारे में उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. (MP Mission 2023) (Congress focus elected representatives) (BJP conduct training) ( MP Assembly election 2023)

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कमलनाथ ने पंचायत स्तर पर तैयारियां शुरू कराई हैं. विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कमलनाथ अब दिग्विजय सिंह की राह पर चल रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने जिला और जनपद पंचायतों के मजबूत नेताओं को चुनाव मैदान में उताकर 1998 में दोबारा सत्ता में वापसी की थी. देखा जाए तो प्रदेश में अभी दस जिला पंचायत और 65 जनपद पंचायतों में अध्यक्ष कांग्रेस समर्थित नेता हैं. कांग्रेस का दावा है कि कुल 286 सदस्य कांग्रेस समर्थित हैं.

कम मार्जिन से हारे उम्मीदवारों पर नजर : कांग्रेस की रणनीति है कि जिला और जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ ही कम अंतर से चुनाव हारे प्रत्याशियों पर फोकस किया जाए. कांग्रेस रणनीति बना रही है कि जहां जिला और जनपद स्तर के पदाधिकारी मजबूत स्थिति में हैं, उस विधानसभा से उन्हें आगामी विधानसभा में मैदान में उतारा जा सकता है. कांग्रेस नेताओं का मानना है कि ऐसे नेताओं का स्थानीय स्तर पर सामाजिक और राजनीतिक समीकरण साधने में ज्यादा मदद मिल सकती है. इसको देखते हुए पीसीसी चीफ जल्द ही पंचायत प्रतिनिधियों का जल्द ही सम्मेलन भी बुलाने जा रहे हैं. इन प्रतिनिधियों का आगामी चुनाव को देखते हुए प्रशिक्षण भी कराया जाएगा.

MP Assembly Election 2023 जीत के लिए भाजपा केंद्र का फार्मूला लागू करेगी, बोले-वीडी शर्मा माइक्रो मैनेजमेंट पर होगा काम

सरकारी योजनाओं के भरोसे बीजेपी : उधर, बीजेपी निकायों के जनप्रतिनिधियों की ट्रेनिंग कराने की तैयारी कर रही है. बीजेपी सरकारी योजनाओं का ग्रामीण इलाकों तक ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाकर चुनाव में जमीन मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है. इसको देखते हुए सरकार जल्द ही सरपंचों से लेकर नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों की ट्रेनिंग कराने जा रही है. इसमें सरपंच सरकारी योजनाओं का कैसे लाभ दिला सकते हैं और उपलब्ध फंड को कैसे उपयोग किया जा सकता है, इसकी बारे में उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. (MP Mission 2023) (Congress focus elected representatives) (BJP conduct training) ( MP Assembly election 2023)

Last Updated : Oct 27, 2022, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.