भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए आरोबी के नीचे चल रहे गोदामों को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए. भारत टॉकीज ब्रिज का पहला सरफेस निकालने का काम 20 नवंबर तक पूरा किया जाना है. 1973 में बने भारत टॉकीज आरओबी की स्थिति जर्जर हो गई है. इसके चलते पूर्व में इस आरओबी को तोड़कर नया फ्लाईओवर बनाने का अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार किया था. बाद में स्थानीय मंत्री विश्वास सारंग के साथ जब अधिकारियों की बैठक हुई तो तय किया गया था कि आरओबी के 144 बेयरिंग बदल कर इसकी मरम्मत की जाएगी, जिससे इस ब्रिज की उम्र 2 दशक तक बढ़ जाएगी.
गोडाउन खाली के निर्देश दिए थे : बैठक में मंत्री ने निर्देश दिए थे कि ब्रिज के नीचे चल रहे गोडाउन को खाली करा लिया जाए, जिससे किसी तरह की दुर्घटना की आशंका ना हो लेकिन जब मंत्री विश्वास सारंग शुक्रवार को ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे तो गोदाम में काम चलते दिखाई दिया. इस पर मंत्री ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. मंत्री ने आरओबी की मरम्मत का कार्य तेज गति से करने के निर्देश दिए. अधिकारियों ने बताया कि 20 नवंबर तक इसकी एक फीट की सरफेस निकालने का काम पूरा कर लिया जाएगा. इससे ब्रिज पर लोड कम हो जाएगा.
आरओबी की उम्र 25 साल बढ़ जाएगी : मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि 20 नवंबर के बाद लगभग डेढ़ माह में 144 बेयरिंग बदले जाएंगे. मरम्मत के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. हालांकि इस दौरान लोगों को परेशानी जरूर होगी लेकिन इस मरम्मत के बाद इस आरओबी की उम्र 25 साल तक बढ़ जाएगी. भोपाल का भारत टॉकीज ब्रिज रेलवे के एक नंबर क्षेत्र को पुराने भोपाल से जोड़ने का महत्वपूर्ण रास्ता है.
मंत्री विश्वास सारंग का बयान-कांग्रेस ने नेहरू और इंदिरा गांधी तक ही देश के इतिहास को सीमित कर दिया
ट्रैफिक डायवर्ट रूट प्लान तैयार : ब्रिज पर आवाजाही बंद होने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल रखना चुनौतीपूर्ण होगा. मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि इसको लेकर जल्दी रेलवे और ट्रैफिक पुलिस की बैठक बुलाई जा रही है. लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए ट्रैफिक डायवर्ट रूट प्लान तैयार किया जाएगा.