ETV Bharat / state

MP में नए साल पर कई मंत्री संभालेंगे पदभार, प्रहलाद पटेल बोले-नीतियों के क्रियान्वयन में होगा बदलाव - न्यू ईयर 2024

MP Minister Take Charge: एमपी में शनिवार को मोहन कैबिनेट के सभी मंत्रियों को विभाग सौंप दिए गए हैं. कहा जा रहा है कि नए साल के साथ ही कई मंत्री अपने विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं मंत्री प्रहलाद पटेल ने नीतियों के क्रियान्वन में बदलाव की बात कही है.

MP Minister Take Charge
नए साल पर मंत्री संभालेंगे पदभार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 3:04 PM IST

भोपाल। विभाग बांटे जाने के बाद मोहन सरकार के मंत्री नए साल में विभागों का कार्यभार संभालेंगे और सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. साल के पहले दिन सोमवार को करीब 12 मंत्री मंत्रालय पहुंचकर पदभार लेंगे. हालांकि कई मंत्री पदभार संभालने के पहले पंडितों से मुहूर्त भी ‌दिखवा रहे हैं. अगले तीन माह बाद केंद्र में लोकसभा के चुनाव है. इसको देखते हुए सरकार पहले ही अपने मंत्रियों को मिशन मोड में काम करने के निर्देश दे चुकी है. सरकार के वरिष्ठ मंत्री प्रहलाद पटेल के मुताबिक ग्रामीण विकास को लेकर केंद्र और राज्य की नीतियां स्पष्ट है. इनका बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हो सके. इसके लिए जरूरत पड़ी तो कई बदलाव भी किए जाएंगे.

प्रहलाद पटेल ने बताई विभाग को लेकर अपनी प्राथमिकताएं: लंबे इंतजार के बाद शनिवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया. सांसद से विधायक बने और केंद्र में मंत्री रहे प्रहलाद पटेल को ग्रामीण एवं पंचायत विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. प्रहलाद पटेल ने कहा कि ग्रामीण और श्रम विभाग मे मैंने नजदीकी से काम किया है. मुझे खुशी है कि इस विभाग की जिम्मेदारी मुझे मिली है. श्रम मंत्रालय में मैंने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों में राष्ट्रीय स्तर पर 4 साल काम किया है.

प्रहलाद पटेल ने कहा कि पैसों की कमी इन दोनों विभागों में नहीं है. अभी तक में निगरानी वाले पक्ष में था, क्योंकि पैसे देने का काम केंद्र सरकार का होता था लेकिन क्रियान्वयन का काम राज्य का होता है. पहली बार में क्रियान्वयन की भूमिका में हूं. अभी फिलहाल विभाग को लेकर बात करना फिलहाल जल्दबाजी होगा. सोमवार को मैं विभाग की जिम्मेवारी ले लूं, विभाग को समझ लूं उसके बाद रोड मैप और पॉलिसीज क्लियर होगी. भारत सरकार की जो पॉलिसीज है. उसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उसकी पॉलिसीज में किसी तरह के बदलाव नहीं होंगे, लेकिन क्रियान्वयन में बदलाव किया जा सकता है. जहां तक ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार की बात है. स्वरोजगार की बातें भारत सरकार ने तय की है. ग्रामीण परिवेश की रोजगार की गारंटी की और हमारी परिस्थितियों में बहुत अंतर है हमें दोनों को मिलकर आगे बढ़ना होगा.

यहां पढ़ें...

सोमवार को कई मंत्री संभालेंगे पदभार: ग्रामीण एवं पंचायत विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल, नगरीय आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित करीब 12 मंत्री नए साल के पहले दिन सोमवार को मंत्रालय पहुंचकर अपने विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. हालांकि कुछ मंत्री मंगलवार को नए विभाग की जिम्मेवारी लेंगे. मंगलवार को मोहन कैबिनेट की बैठक भी है.

भोपाल। विभाग बांटे जाने के बाद मोहन सरकार के मंत्री नए साल में विभागों का कार्यभार संभालेंगे और सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. साल के पहले दिन सोमवार को करीब 12 मंत्री मंत्रालय पहुंचकर पदभार लेंगे. हालांकि कई मंत्री पदभार संभालने के पहले पंडितों से मुहूर्त भी ‌दिखवा रहे हैं. अगले तीन माह बाद केंद्र में लोकसभा के चुनाव है. इसको देखते हुए सरकार पहले ही अपने मंत्रियों को मिशन मोड में काम करने के निर्देश दे चुकी है. सरकार के वरिष्ठ मंत्री प्रहलाद पटेल के मुताबिक ग्रामीण विकास को लेकर केंद्र और राज्य की नीतियां स्पष्ट है. इनका बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हो सके. इसके लिए जरूरत पड़ी तो कई बदलाव भी किए जाएंगे.

प्रहलाद पटेल ने बताई विभाग को लेकर अपनी प्राथमिकताएं: लंबे इंतजार के बाद शनिवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया. सांसद से विधायक बने और केंद्र में मंत्री रहे प्रहलाद पटेल को ग्रामीण एवं पंचायत विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. प्रहलाद पटेल ने कहा कि ग्रामीण और श्रम विभाग मे मैंने नजदीकी से काम किया है. मुझे खुशी है कि इस विभाग की जिम्मेदारी मुझे मिली है. श्रम मंत्रालय में मैंने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों में राष्ट्रीय स्तर पर 4 साल काम किया है.

प्रहलाद पटेल ने कहा कि पैसों की कमी इन दोनों विभागों में नहीं है. अभी तक में निगरानी वाले पक्ष में था, क्योंकि पैसे देने का काम केंद्र सरकार का होता था लेकिन क्रियान्वयन का काम राज्य का होता है. पहली बार में क्रियान्वयन की भूमिका में हूं. अभी फिलहाल विभाग को लेकर बात करना फिलहाल जल्दबाजी होगा. सोमवार को मैं विभाग की जिम्मेवारी ले लूं, विभाग को समझ लूं उसके बाद रोड मैप और पॉलिसीज क्लियर होगी. भारत सरकार की जो पॉलिसीज है. उसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उसकी पॉलिसीज में किसी तरह के बदलाव नहीं होंगे, लेकिन क्रियान्वयन में बदलाव किया जा सकता है. जहां तक ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार की बात है. स्वरोजगार की बातें भारत सरकार ने तय की है. ग्रामीण परिवेश की रोजगार की गारंटी की और हमारी परिस्थितियों में बहुत अंतर है हमें दोनों को मिलकर आगे बढ़ना होगा.

यहां पढ़ें...

सोमवार को कई मंत्री संभालेंगे पदभार: ग्रामीण एवं पंचायत विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल, नगरीय आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित करीब 12 मंत्री नए साल के पहले दिन सोमवार को मंत्रालय पहुंचकर अपने विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. हालांकि कुछ मंत्री मंगलवार को नए विभाग की जिम्मेवारी लेंगे. मंगलवार को मोहन कैबिनेट की बैठक भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.