ETV Bharat / state

MP News: कांग्रेस ने मंत्री के OSD के वीडियो किए वायरल, संभागों से अवैध वसूली का आरोप, सिसोदिया बोले- होगी जांच - कांग्रेस ने अवैध वसूली का आरोप लगाया

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के ओएसडी के वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अवैध वसूली को लेकर बातें की जा रही है. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने वीडियो जारी कर बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. वहीं मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने वायरल वीडियो पर जवाब दिया है.

MP News
मंत्री सिसोदिया के ओएसडी का वीडियो वायरल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 10:28 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया के ओएसडी बृजेंद्र श्रीवास्तव पर पैसे उगाने के आरोप लगे हैं. कांग्रेस ने इससे जुड़े वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि मंत्री के ओएसडी द्वारा प्रदेश के विभिन्न संभागों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के मुताबिक "मंत्री के ओएसडी बृजेन्द्र श्रीवास्तव की पहले भी 20 फीसदी अवैध वसूली की शिकायतें सीएम शिवराज तक पहुंची थी, लेकिन सीएम के निर्देश के बाद वे अब तक मंत्री के लिए काम कर रहे हैं." उधर वीडियो वायरल होने के बाद पंचायत मंत्री ने कहा कि "यह पुराना वीडियो है. इसकी जांच कराई जाएगी, गड़बड़ी मिली तो सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

  • *मप्र में @CMMadhyaPradesh जी,भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की दुहाई देते हैं,उनके अधीनस्थ हैं पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्रसिंह सिसौदिया*...

    *उनके OSD ब्रजेंद्र श्रीवास्तव, जिनके विरुद्ध प्राप्त शिकायतों के बाद @ChouhanShivraj जी ने उन्हें हटवा दिया था किंतु… pic.twitter.com/9gOc5rqeuV

    — KK Mishra (@KKMishraINC) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तीन वीडियो किए जारी: कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने एक-एक कर तीन वीडियो जारी किए हैं. इसमें एक वीडियो में मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोसिया के ओएसडी बृजेन्द्र श्रीवास्तव अधिकारियों के साथ चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं. केके मिश्रा के मुताबिक "यदि मध्यप्रदेश में करप्शन को लेकर जीरो टॉलरेंस है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीना रिफाइनरी के कार्यक्रम में करप्शन पर लगाम व सुशासन की पारदर्शिता पर जोर दिया है, तो मंत्री के ओएसडी का यह कृत्य किस श्रेणी में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ओएसडी का कार्यक्रम हमेशा विवादास्पद रहा है. पहले प्रदेश भर में सभी पंचायतों से इनके खिलाफ 20 फीसदी अवैध वसूली करने के आरोपों की शिकायतें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंची थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बृजेन्द्र श्रीवास्तव को मंत्री के ओएसडी के पद से हटाने के निर्देश दिए थे, इसके बाद भी वे आज भी अप्रत्यक्ष रूप से मंत्री के वसूली अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं. उन्हें आखिर किसका संरक्षण मिल रहा है, यह सार्वजनिक होना चाहिए.

यहां पढ़ें...

MP News
मंत्री सिसोदिया का ट्वीट

मंत्री ने कहा यह वीडियो पहले का: उधर कांग्रेस के आरोपों को लेकर पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि "यह सत्य है कि वे पूर्व में मेरे ओएसडी थे, तब शिकायतों के चलते मैंने उन्हें कार्रवाई करते हुए पद से हटा दिया था. यह वीडिया पुराना है, जब वे सेवा में थे. अब वे रिटायर्ड हो गए हैं. इन सभी वीडियो की जांच करवाई जाएगी और अगर इसमें कुछ सत्यता है तो इस वीडियो में दिख रहे सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री की करप्शन को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति जारी है और आगे भी रहेगी.

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया के ओएसडी बृजेंद्र श्रीवास्तव पर पैसे उगाने के आरोप लगे हैं. कांग्रेस ने इससे जुड़े वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि मंत्री के ओएसडी द्वारा प्रदेश के विभिन्न संभागों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के मुताबिक "मंत्री के ओएसडी बृजेन्द्र श्रीवास्तव की पहले भी 20 फीसदी अवैध वसूली की शिकायतें सीएम शिवराज तक पहुंची थी, लेकिन सीएम के निर्देश के बाद वे अब तक मंत्री के लिए काम कर रहे हैं." उधर वीडियो वायरल होने के बाद पंचायत मंत्री ने कहा कि "यह पुराना वीडियो है. इसकी जांच कराई जाएगी, गड़बड़ी मिली तो सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

  • *मप्र में @CMMadhyaPradesh जी,भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की दुहाई देते हैं,उनके अधीनस्थ हैं पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्रसिंह सिसौदिया*...

    *उनके OSD ब्रजेंद्र श्रीवास्तव, जिनके विरुद्ध प्राप्त शिकायतों के बाद @ChouhanShivraj जी ने उन्हें हटवा दिया था किंतु… pic.twitter.com/9gOc5rqeuV

    — KK Mishra (@KKMishraINC) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तीन वीडियो किए जारी: कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने एक-एक कर तीन वीडियो जारी किए हैं. इसमें एक वीडियो में मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोसिया के ओएसडी बृजेन्द्र श्रीवास्तव अधिकारियों के साथ चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं. केके मिश्रा के मुताबिक "यदि मध्यप्रदेश में करप्शन को लेकर जीरो टॉलरेंस है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीना रिफाइनरी के कार्यक्रम में करप्शन पर लगाम व सुशासन की पारदर्शिता पर जोर दिया है, तो मंत्री के ओएसडी का यह कृत्य किस श्रेणी में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ओएसडी का कार्यक्रम हमेशा विवादास्पद रहा है. पहले प्रदेश भर में सभी पंचायतों से इनके खिलाफ 20 फीसदी अवैध वसूली करने के आरोपों की शिकायतें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंची थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बृजेन्द्र श्रीवास्तव को मंत्री के ओएसडी के पद से हटाने के निर्देश दिए थे, इसके बाद भी वे आज भी अप्रत्यक्ष रूप से मंत्री के वसूली अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं. उन्हें आखिर किसका संरक्षण मिल रहा है, यह सार्वजनिक होना चाहिए.

यहां पढ़ें...

MP News
मंत्री सिसोदिया का ट्वीट

मंत्री ने कहा यह वीडियो पहले का: उधर कांग्रेस के आरोपों को लेकर पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि "यह सत्य है कि वे पूर्व में मेरे ओएसडी थे, तब शिकायतों के चलते मैंने उन्हें कार्रवाई करते हुए पद से हटा दिया था. यह वीडिया पुराना है, जब वे सेवा में थे. अब वे रिटायर्ड हो गए हैं. इन सभी वीडियो की जांच करवाई जाएगी और अगर इसमें कुछ सत्यता है तो इस वीडियो में दिख रहे सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री की करप्शन को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति जारी है और आगे भी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.