उज्जैन। शनिवार को उज्जैन के सिविल अस्पताल में प्रेमी युवक से मिलने मुंबई से पहुंची युवती ने हंगामा कर दिया. युवती सुसाइड की कोशिश करने के मामले में अस्पताल में भर्ती युवक से मिलने की जिद कर रही थी लेकिन (Ujjain Civil Hospital) अस्पताल प्रबंधन और अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मी उसे मिलने नही दे रहे थे. इस दौरान अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने भी युवती को बाहर निकालने की काफी कोशिश की लेकिन, युवती वहीं फर्श पर बैठ गई और युवक से बात करने को लेकर अड़ गई.
Indore Investers Summit दिग्विजय सिंह ने पूछा, क्या विदेशी नागरिकों से Covid का खतरा नहीं
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अगले माह इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर सवाल (Digvijay Singh question Investor Summit) उठाए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि क्या विदेशी नागरिकों के यहां आने से कोरोना का खतरा नहीं है. क्या मोदी सरकार को सारा खतरा देश के लोगों से ही है. उधर, खजुराहो हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले यात्रियों में संक्रमण के लक्षण दिखने पर उनकी जांच कराने का निर्णय लिया गया है.
नाबालिग बच्चे के साथ युवक ने की अश्लील हरकत, शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार
इंदौर। शहर से 9 वर्षीय नाबालिग बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने की घटना सामने आई है. यहां एक इलेक्ट्रीशियन घर में काम करने पहुंचा था. इस दौरान बच्चे को अकेला पाकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य की घटना को अंजाम दिया. बच्चे ने इस बात की जानकारी अपने पिता को दी. पिता ने बच्चे को थाने पर ले जाकर मामले की शिकायत की जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है. मामला शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के हम्माल कालोनी का है.
भोपाल। भारत में कोराना के नए वेरिएंट बीएफ-7 के दस्तक देते ही लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है. मध्यप्रदेश में कोरोना संबंधित तैयारियां पर्याप्त मात्रा में है. इसकी समीक्षा करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 43 हजार से अधिक बिस्तरों की व्यवस्था कर ली गई है, जबकि भोपाल इंदौर और ग्वालियर में जिनोम सीक्वेंसिंग की मशीनें भी इंस्टॉल कर दी गई है.
चुनावी रंजिश में बीजेपी नेता ने युवक को कार से कुचला, हुई कार्रवाई, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया
सागर जिले में एक युवक की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई है. घटना मकरोनिया थाना क्षेत्र के बटालियन रोड स्थित एक होटल के पास की है. इस हत्याकांड मामले में घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है(Sagar bjp leader crushed youth with car). बीजेपी नेता पर हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने 8 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है.
महाकाल मंदिर में उड़ रही नियमों की धज्जियां, मोबाइल पर प्रतिबंध के बावजूद सेल्फी लेते दिखे श्रद्धालु
उज्जैन। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में कई बार सेल्फी और रील्स बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर परिसर में 20 दिसंबर से मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मंदिर समिति का दावा है की किसी भी श्रद्धालु को मोबाइल के साथ प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. सभी के मोबाइल तय स्थान पर जमा करवाए जा रहे हैं, लेकिन अभी ये नियम लागू हुए 4 दिन ही बीते थे की कई भक्तों के पास मोबाइल नजर आने लगा.
Mission MP 2023 कम अंतर से हारी विधानसभा सीटों के लिए BJP की रणनीति, 100 सीटों पर फोकस
मिशन 2023 (Mission MP 2023) में जुटी बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. दो दिन तक लगातार सीएम शिवराज ने विधायकों को बुलाकर उनकी तैयारी के बारे में बात की. सर्वे के आधार पर उनके कमजोर बिंदु बताए. इसके बाद पार्टी संगठन ने प्रदेश बीजेपी मुख्यालय बैठक कर रणनीति बनाई. बीजेपी का टारगेट उन सीटों पर है, जहां कम अंतर से कांग्रेस ने उसे पटखनी दी.
भोपाल। कोरोना की स्थिति को लेकर निरीक्षण करने जेपी अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने घेर लिया. यहां 10 दिनों से लगातार स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी को मौके पर पहुंचा देख कर्मचारियों ने उनके सामने अपनी कई सारी मांगे रखने की कोशिश की, लेकिन मंत्री वहां से भागते नजर आए.
New Year 2023 सीएम शिवराज पुडुचेरी में मनाएंगे नववर्ष, शिर्डी में करेंगे साईं बाबा का दर्शन
New Year 2023: नए साल का इंतजार खत्म हो रहा है. हर कोई न्यू ईयर को मानने की प्लानिंग में जुट गया है. सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) इस बार नया साल पुडुचेरी में अपने परिवार के साथ मनाएंगे. (New Year 2023 Celebration ) सीएम शिवराज का नया साल मानने का शेड्यूल भी तय हो गया है.