Bhopal Rape Case:राजधानी में 12 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी उसका करीबी रिश्तेदार है. जो लगभग 2 साल से बालिका का दैहिक शोषण कर रहा था. पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मनोज मुंतशिर के बयान पर डॉ. गोविंद सिंह का पलटवार, बोले- BJP के ऐजेंट और ओछी मानसिकता का शिकार
भोपाल। मध्यप्रदेश नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन शिवराज सरकार पर कई सवाल उठाए. इस दौरान डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि, नरोत्तम मिश्रा को सत्ता का घमंड है तो बना रहे हम साधारण नागरिक हैं. साथ ही अविश्वास प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कल गृहमंत्री मिश्रा से इस बारे में बात हुई है उन्होंने कहा था, इस बारे में कल अध्यक्ष जी से चर्ची करेंगे, लेकिन अध्यक्ष जी ने आज इस बारे में कोई बात नहीं की.
MP Mission 2023 क्या बीजेपी के गले की हड्डी बने सिंधिया समर्थक, पार्टी की बढ़ा रहे चुनावी चिंता
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए सिंधिया समर्थक कई मंत्री अब अपनी ही पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. कोई मंत्री सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़े हैं तो कोई बयान को लेकर चर्चा में है. इस तरह से कहना गलत नहीं होगा कि सिंधिया समर्थक कहीं ना कहीं बीजेपी के गले की हड्डी बनते नजर आ रहे हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में अब पार्टी टिकट का बंटवारा कैसे करेगी यह देखने लायक होगा.
नर्मदापुरम। एमपी के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां श्रीधाम एक्सप्रेस (shridham express) का इंजन बोगी से टकरा गया. इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. हादसा प्लेटफार्म नंबर 3 पर हुआ. सभी यात्री सुरक्षित हैं. इस घटना के बाद ट्रेन एक घंटे देरी से रवाना हो सकी. रेलवे के अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं. इस स्टेशन पर जबलपुर से दिल्ली या दिल्ली से जबलपुर आने जाने वाली ट्रेनों के इंजन की दिशा बदली जाती है.
सिहोर में CM शिवराज के मंच पर चढ़ने को लेकर पुलिस से भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता VIDEO
सीहोर। सीएम शिवराज के मंच पर चढ़ने को लेकर पुलिस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है. सीहोर के रेहटी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) और प्रसिद्ध क्रिकेटर गौतम गंभीर यहां पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान मंच पर जाने के लिए पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश राजूपत और अन्य भाजपा नेता ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारियों से उलझ गए.
Tomato Farming MP टमाटर के भाव से किसान हो रहे लाल! लागत तो दूर तुड़वाई का भी नहीं निकल रहा पैसा
छिंदवाड़ा। बढ़ती ठण्ड के चलते टमाटर के रेट ने किसानों की टेंशन का पारा बढ़ा दिया है. एमपी के टमाटर उत्पादक किसानों का दर्द बाहर आना शुरू हो गया है. छिंदवाड़ा, सिवनी जिलों के कई इलाकों में बड़ी तादात में लोकल टमाटर की पैदावार है. डिमांड भी रहती है, लेकिन इस बार उत्पादन की लागत तो छोड़ो टमाटर की तुड़ाई का खर्च तक नहीं निकल पा रहा है. मौसम की मार पड़ने के कारण टमाटर का सही रेट नहीं मिल पाने से किसान परेशान हैं.
MP High Court एमबीबीएस की डिग्री के लिए छात्र से वसूले 3 लाख 65 हजार, प्रमुख सचिव व डीएमई को नोटिस
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) में एक ऐसा मामला पहुंचा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एमबीबीएस की मात्र डिग्री देने के लिए छात्र से 3 लाख 65 हजार रुपए की राशि वसूली गई. मामले में प्रारंभिक सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने मेडिकल एजुकेशन विभाग के प्रमुख सचिव, डीएमई और मेडिकल विश्वविद्यालय को नोटिस जारी कर (Notice to Principal Secretary and DME) जवाब मांगा है. मामले पर अगली सुनवाई जनवरी के अंतिम सप्ताह में नियत की गई है.
Jabalpur: नशे की आदत ने बनाया चोर, अपने ही घर से चुरा लिए 5 लाख रुपए के गहने VIDEO
जबलपुर। कोतवाली पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात बेचते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. नशे के आदी आरोपी ने अपने ही घर में चोरी की और गहने चुरा लिए थे. परिजनों के कहने पर पुलिस ने आरोपी चोर को नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया है. (Jabalpur Crime News) मामले को लेकर कोतवाली सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया की सराफा से ज्वेलरी व्यापारी ने फोन कर सूचना दी कि एक युवक करीब साढ़े पांच लाख रुपये के जेवरात और चांदी के बर्तन बेचने आया है.
मध्यप्रदेश विधानसभा (MP Assembly Winter Session) में बिजली बिल के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा और सुंदरलाल मारकोने बिजली बिलों की अवैध वसूली का मुद्दा (Congress uproar over power bills) ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बिना कनेक्शन के ही लोगों को जबरन बिल थमाया जा रहे हैं.
सिहोर में CM शिवराज के मंच पर चढ़ने को लेकर पुलिस से भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता VIDEO
सीहोर। सीएम शिवराज के मंच पर चढ़ने को लेकर पुलिस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है. सीहोर के रेहटी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) और प्रसिद्ध क्रिकेटर गौतम गंभीर यहां पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान मंच पर जाने के लिए पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश राजूपत और अन्य भाजपा नेता ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारियों से उलझ गए. मंच पर जाने वाले लोगों के नाम पुलिसकर्मियों को दिए गए थे. लिस्ट में इन नेताओं के नाम नही थे.