मंच पर पहुंचते ही एक्शन में शिवराज, निवाड़ी कलेक्टर और तहसीलदार निलंबित
CM Shivraj Action: निवाड़ी जिले के गढ़कुंडार महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिकायतें मिलने पर कलेक्टर तरुण भटनागर और ओरक्षा तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. दोनों के ही खिलाफ उन्हें शिकायतें मिली थी. दोनों अफसरों को हटाने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ने महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया.
खरीदी के नाम पर सहकारी बैंकों की साख सहकारी समितियों द्वारा 17 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला कर लिया. (Gwalior Cooperative Bank Scam) इससे पहले भी 292 लाख का घोटाला हो चुका था. (Gwalior cooperatives scam) विडम्बना ये है सरकार की खजाने से करोड़ों रुपये लूटने वाली इन समितियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है.
सुशासन के मामले में MP शीर्ष स्थान पर, CM शिवराज ने कहा- ये उपलब्धि उत्साहित करने वाली
सुशासन के मामले को लेकर केंद्र द्वारा जारी की गई रैंकिंग में मध्यप्रदेश को पहला और दूसरा स्थान (MP top position in good governance) मिला है. इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने केंद्र का आभार व्यक्त किया है. सीएम ने कहा कि इससे हमारा उत्साह बढ़ा है. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से कहा है कि हमें हमेशा जनता के लिए ऐसे ही काम करना है. सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एकजुट होकर काम करना है.
MP कोविशील्ड वैक्सीन का स्टॉक खत्म, बूस्टर और प्रिकॉशन डोज के लिए करना होगा इंतजार
चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना फिर से कहर बरपा रहा है. इसे देखते हुए देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बूस्टर डोज लगवाने की एडवाइजरी जारी कर दी है. लोग बूस्टर डोज लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन मध्यप्रदेश में वैक्सीन ही नहीं हैं. प्रदेश में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविशील्ड की वैक्सीन लग चुकी है. अब अगर ये लोग इसी का बूस्टर डोज लगवाने की सोच रहे हैं तो फिलहाल निराशा हाथ लगेगी.
Congress Foundation Day: खुद को गरीबों और आम आदमी की हितैषी बताने वाली कांग्रेस की हालत पतली हो गई है. जिसकी तस्वीर भी स्थापना दिवस की रैली में देखने को मिल गई. गुना में राजीव भवन में स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यहां गिने चुने कांग्रेसी नेता इकट्ठा हो पाए. स्थापना दिवस को महज औपचारिकता की तरह निभाने का काम किया गया.
बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत और मशहूर कलाकार हिंदुस्तानी भाऊ ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा से आशीर्वाद लिया. दोनों दिग्गजों ने देश में खुशहाली व अमन-चैन के लिए प्रार्थना की. बाबा महाकाल के दर्शन के बाद क्रिकेटर श्रीसंत ने कहा कि बाबा के दर पर आने के बाद जो शांति मिली है, उसका बयां शब्दों में करना मुश्किल है. बाबा से यही प्रार्थना की है देश का डंका दुनिया में बजे.
Shivpuri drunk girl का हाई वोल्टेज ड्रामा, बॉयफ्रेंड के कहने पर गोवा से आई थी
शिवपुरी के सिद्धेश्वर मैदान पर सुबह एक युवती शराब के नशे के हालत में मिली. (Shivpuri drunk girl) युवती नशे में धुत थी जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पूछताछ में पता चला कि युवती गोवा की रहने वाली है जो इवेंट होस्ट करती है. New Year Event के लिए अपने बॉयफ्रेंड के पास शिवपुरी आई थी.
MP में गृह विभाग ने किया अलर्ट जारी, 1 जनवरी से 31 मार्च तक विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत
मध्यप्रदेश में नए साल 2023 में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका जताई गई है. प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ने की गृह विभाग को खुफिया रिपोर्ट मिली है. प्रदेश में शांति भंग करने वाला गिरोह सक्रिय है, जिसे देखते हुए गृह विभाग ने सभी कलेक्टर्स और एसपी को निर्देश जारी (MP Home Department issued alert) किए हैं कि नए साल में प्रदेश में अशांति फैलाने के वालों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जाए.
Bank Holidays January 2023: इस महीने छुट्टियों की भरमार, पूरे 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें List..
नए साल 2023 के पहले महीने जनवरी में छुट्टियां ज्यादा होने से बैंकों में कुछ ही दिन काम-काज होगा. बता दें राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. (Bank Holidays in January 2023) (Bank Holidays in January)
आतंकी पन्नू की BJP नेता को धमकी, बोला- PM और उनके चम्चे को करेगा खत्म
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जूते फेंकने की बात करने वाले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Terrorist Gurpatwant Singh Pannu) ने अब बीजेपी नेता जसपाल अरोरा (BJP leader Jaspal Arora) को जान से मारने की धमकी दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-