ETV Bharat / state

MP Top Ten 3PM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - mp latest news

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Top Ten 3PM
एमपी टॉप टेन न्यूज 3PM
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 2:38 PM IST

MP में 56% मुस्लिम जेलों में, दाढ़ी रखने वाला मुसलमान पाकिस्तानी! ये कैसा शिव'राज'-AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

जिले की जीरापुर जेल में मुस्लिम युवकों की दाढ़ी काटे जाने के मामले में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है, उन्होंने इस घटना को अनुच्छेद 25 का उल्लंघन बताया है. ओवैसी ने अपने ट्वीट में म.प्र सरकार की घेराबंदी की है, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मध्यप्रदेश सरकार की निंदा करते हुए मुस्लिम विरोधी करार दिया है. बता दें कि राजगढ़ जेल में धारा 151 के अंतर्गत वाहिद और कलीम को बंद किया गया था, लेकिन जेल से छूटने के बाद मामले में सियासत तेज हो गई है. ओवैसी ने इस मामले में शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. (rajgarh muslim prisoner beard cut) (Aimim Chief Asaduddin Owaisi Accuses MP Government)

Indore Nagar Nigam: भ्रष्ट अधिकारियों की धरपकड़ में जुटी कांग्रेस, नगर निगम में गुप्तचर किए तैनात

प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों का गढ़ कहे जाने वाले इंदौर नगर निगम में भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए कांग्रेस ने नया तरीका निकाला है. नेता प्रतिपक्ष द्वारा अपने स्तर पर निगम के सभी विभागों में अपने गुप्तचर तैनात कर दिए गए हैं, जो 2 महीने से हर विभाग की फाइल खंगाल रहे हैं. इसमें जो भी अधिकारी गड़बड़ी करता पकड़ा जाएगा, कांग्रेस उसके कारनामें को निगम परिषद और मीडिया के सामने उजागर करेगी. (Indore nagar nigam) (Indore nagar nigam Leader of Opposition) (Indore nagar nigam corrupt officer) (Chintu Chouksey Posted Congress Detective)

MP Dewas Crime News: 27 लाख कर्ज न चुकाना पड़े इसलिए ठेकेदार को कोल्ड ड्रिंक में जहर पिलाकर मार डाला, वीडियो वायरल

देवास जिले के कन्नौद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां लोन दिलाने के नाम पर दो लोग युवक के घर में घुस गए और उसे जबरदस्ती कोल्ड ड्रिंक पिला दी. युवक की तबियत बिगड़ गई और फिर मौत हो गई. मामला लाखों के लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है. मामले के अनुसार युवक ठेकेदार था. उसने एक व्यापारी को 27 लाख रुपए का कर्ज दिया था. वह कर्ज वापस नहीं कर रहा था. व्यापारी ने दो लोगों को ठेकेदार के घर भेजकर उसकी कोल्ड ड्रिंक में जहर पिलाकर हत्या करवा दी. व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है. MP Dewas contractor killed, Drinking poison cold drink, Debt of 27 lakhs , video before death viral

Jabalpur Urea Shortage जबलपुर में यूरिया की डिमांड बढ़ी, भरपूर स्टॉक के दावों के बीच किल्लत बढ़ी, किसान परेशान

मध्यप्रदेश में यूरिया गायब होने के मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान के एक्शन के बाद जबलपुर पुलिस की टीम लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है. लेकिन यूरिया घोटाले के मुख्य आरोपी द्वारका गुप्ता की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है. इसी बीच एक सप्ताह बाद होने वाली दहलन की बोवनी एवं वर्तमान में धान की फसल में अंतिम छिड़काव के लिए आवश्यक यूरिया खाद की डिमांड बढ़ गई है. खाद माफिया सक्रिय न हों, इसके लिए इसके लिए पुलिस प्रशासन के अफसर भी सतर्क हैं. Urea demand increased, Shortage amid claims stock, farmers upset

Narottam Mishra PC पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने वालों को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सख्त चेतावनी

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान या किसी और देश के समर्थन में नारेबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह मध्य प्रदेश है और यहां कानून का राज है. यहां इस तरह की कोई भी गतिविधि करने का कोई कोशिश ना करे. मध्य प्रदेश या भारत में कहीं भी किसी और देश के समर्थन में नारे नहीं लगने चाहिए. Home Minister Narottam Mishra, Narottam Mishra Strict warning, Raising slogans of Pakistan, Narottam Mishra target Rahul gandhi

BJP Pragya Singh Thakur: भोपाल के पास बेची जा रही हैं लड़कियां! सांसद प्रज्ञा ठाकुर का सनसनीखेज खुलासा, HM बोले कानून जिंदा है

भोपाल बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के एक बार फिर विवादित बयान देने से सियासी गलियारों में हलचल होने लगी है, दरअसल इस बार सांसद ने कहा है कि भोपाल के गांवों के पास लड़कियां बेची जा रही हैं. आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा और उनके इस बयान से सरकार पर क्या संकट आ सकता है. इधर भोपाल सांसद के बयान के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एमपी में कानून का राज कायम है और इस मामले में भी वो अपना काम करेगा. पूरे मामले की जांच होगी. bhopal bjp mp pragya singh thakur, pragya singh thakur controversial statement, Narottam Mishra on Pragya Thakur

MP: महाकाल के गर्भगृह में जलधारी पर हाथ रखकर बैठे दिखे थे महापौर, अब CM शिवराज ने इस अंदाज में ली चुटकी

उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल का हफ्तेभर पहले ​​​महाकाल गर्भगृह में पैर फैलाकर आराम से बैठने वाला फोटो सामने आया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को जब उज्जैन प्रवास पर पहुंचे तो इसी फोटो का जिक्र करते हुए उन्होंने महापौर से हंसते हुए पूछा- क्या महाकाल महाराज के बिल्कुल चरणों में ही बैठ गए थे? (CM Shivraj Visit Ujjain) (Interesting Video Of CM Shivraj) (Ujjain Mayor smiles) (CM Shivraj joke with Ujjain mayor) (Ujjain Mayor Mukesh Tatwal)

Shivraj Cabinet की बैठक में आधा दर्जन प्रस्तावों पर होगी चर्चा, दतिया में खुलेगा मोटर ड्राइविंग ट्रैनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट

शिवराज मंत्रिमंडल की मंगलवार को बैठक होगी. इसमें कई निर्णय लिए जाने की संभावना है. इसमें आधा दर्जन से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा होगी. कैबिनेट में दतिया में मोटर ड्राइविंग ट्रैनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट खोले जाने और चुरहट में संचालित डालडा फैक्ट्री प्लांट और मशीनरी बेचे जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. Shivraj Cabinet today, six proposals discussed, Shivraj Cabinet meeting, training institute in Datia, Toll collection proposal

MP Damoh Road Accident ट्रैक्टर व बोलेरो की टक्कर में दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

दमोह जिले के हटा के दूरस्थ अंचल में सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. ट्रैक्टर एवं बोलेरो में सीधी भिड़ंत हो गई. बताया जाता है कि दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी. इसलिए मोड़ पर उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला. बोलेरो में सवार दो लोगों की मौत झटका लगने से डैश बोर्ड से टकराने के कारण हुई. MP Damoh Road Accident, Tractor Bolero collision, Two people death one injured

MP News: राजगढ़ जेलर ने पाकिस्तानी कहकर कटवाई कैदियों की दाढ़ी! कांग्रेस विधायक ने की गृहमंत्री मिश्रा से शिकायत

राजगढ जिले की जीरापुर जेल में मुस्लिम युवकों की दाढ़ी काटे जाने के मामले में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बयान आया है, उन्होंने इस घटना को मध्यप्रदेश पर कलंक बताया है. मसूद ने इस मामले में जेल मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा को आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. मसूद ने कहा कि जेल मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा.rajgarh muslim prisoner beard cut, MP News

MP में 56% मुस्लिम जेलों में, दाढ़ी रखने वाला मुसलमान पाकिस्तानी! ये कैसा शिव'राज'-AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

जिले की जीरापुर जेल में मुस्लिम युवकों की दाढ़ी काटे जाने के मामले में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है, उन्होंने इस घटना को अनुच्छेद 25 का उल्लंघन बताया है. ओवैसी ने अपने ट्वीट में म.प्र सरकार की घेराबंदी की है, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मध्यप्रदेश सरकार की निंदा करते हुए मुस्लिम विरोधी करार दिया है. बता दें कि राजगढ़ जेल में धारा 151 के अंतर्गत वाहिद और कलीम को बंद किया गया था, लेकिन जेल से छूटने के बाद मामले में सियासत तेज हो गई है. ओवैसी ने इस मामले में शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. (rajgarh muslim prisoner beard cut) (Aimim Chief Asaduddin Owaisi Accuses MP Government)

Indore Nagar Nigam: भ्रष्ट अधिकारियों की धरपकड़ में जुटी कांग्रेस, नगर निगम में गुप्तचर किए तैनात

प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों का गढ़ कहे जाने वाले इंदौर नगर निगम में भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए कांग्रेस ने नया तरीका निकाला है. नेता प्रतिपक्ष द्वारा अपने स्तर पर निगम के सभी विभागों में अपने गुप्तचर तैनात कर दिए गए हैं, जो 2 महीने से हर विभाग की फाइल खंगाल रहे हैं. इसमें जो भी अधिकारी गड़बड़ी करता पकड़ा जाएगा, कांग्रेस उसके कारनामें को निगम परिषद और मीडिया के सामने उजागर करेगी. (Indore nagar nigam) (Indore nagar nigam Leader of Opposition) (Indore nagar nigam corrupt officer) (Chintu Chouksey Posted Congress Detective)

MP Dewas Crime News: 27 लाख कर्ज न चुकाना पड़े इसलिए ठेकेदार को कोल्ड ड्रिंक में जहर पिलाकर मार डाला, वीडियो वायरल

देवास जिले के कन्नौद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां लोन दिलाने के नाम पर दो लोग युवक के घर में घुस गए और उसे जबरदस्ती कोल्ड ड्रिंक पिला दी. युवक की तबियत बिगड़ गई और फिर मौत हो गई. मामला लाखों के लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है. मामले के अनुसार युवक ठेकेदार था. उसने एक व्यापारी को 27 लाख रुपए का कर्ज दिया था. वह कर्ज वापस नहीं कर रहा था. व्यापारी ने दो लोगों को ठेकेदार के घर भेजकर उसकी कोल्ड ड्रिंक में जहर पिलाकर हत्या करवा दी. व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है. MP Dewas contractor killed, Drinking poison cold drink, Debt of 27 lakhs , video before death viral

Jabalpur Urea Shortage जबलपुर में यूरिया की डिमांड बढ़ी, भरपूर स्टॉक के दावों के बीच किल्लत बढ़ी, किसान परेशान

मध्यप्रदेश में यूरिया गायब होने के मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान के एक्शन के बाद जबलपुर पुलिस की टीम लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है. लेकिन यूरिया घोटाले के मुख्य आरोपी द्वारका गुप्ता की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है. इसी बीच एक सप्ताह बाद होने वाली दहलन की बोवनी एवं वर्तमान में धान की फसल में अंतिम छिड़काव के लिए आवश्यक यूरिया खाद की डिमांड बढ़ गई है. खाद माफिया सक्रिय न हों, इसके लिए इसके लिए पुलिस प्रशासन के अफसर भी सतर्क हैं. Urea demand increased, Shortage amid claims stock, farmers upset

Narottam Mishra PC पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने वालों को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सख्त चेतावनी

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान या किसी और देश के समर्थन में नारेबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह मध्य प्रदेश है और यहां कानून का राज है. यहां इस तरह की कोई भी गतिविधि करने का कोई कोशिश ना करे. मध्य प्रदेश या भारत में कहीं भी किसी और देश के समर्थन में नारे नहीं लगने चाहिए. Home Minister Narottam Mishra, Narottam Mishra Strict warning, Raising slogans of Pakistan, Narottam Mishra target Rahul gandhi

BJP Pragya Singh Thakur: भोपाल के पास बेची जा रही हैं लड़कियां! सांसद प्रज्ञा ठाकुर का सनसनीखेज खुलासा, HM बोले कानून जिंदा है

भोपाल बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के एक बार फिर विवादित बयान देने से सियासी गलियारों में हलचल होने लगी है, दरअसल इस बार सांसद ने कहा है कि भोपाल के गांवों के पास लड़कियां बेची जा रही हैं. आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा और उनके इस बयान से सरकार पर क्या संकट आ सकता है. इधर भोपाल सांसद के बयान के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एमपी में कानून का राज कायम है और इस मामले में भी वो अपना काम करेगा. पूरे मामले की जांच होगी. bhopal bjp mp pragya singh thakur, pragya singh thakur controversial statement, Narottam Mishra on Pragya Thakur

MP: महाकाल के गर्भगृह में जलधारी पर हाथ रखकर बैठे दिखे थे महापौर, अब CM शिवराज ने इस अंदाज में ली चुटकी

उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल का हफ्तेभर पहले ​​​महाकाल गर्भगृह में पैर फैलाकर आराम से बैठने वाला फोटो सामने आया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को जब उज्जैन प्रवास पर पहुंचे तो इसी फोटो का जिक्र करते हुए उन्होंने महापौर से हंसते हुए पूछा- क्या महाकाल महाराज के बिल्कुल चरणों में ही बैठ गए थे? (CM Shivraj Visit Ujjain) (Interesting Video Of CM Shivraj) (Ujjain Mayor smiles) (CM Shivraj joke with Ujjain mayor) (Ujjain Mayor Mukesh Tatwal)

Shivraj Cabinet की बैठक में आधा दर्जन प्रस्तावों पर होगी चर्चा, दतिया में खुलेगा मोटर ड्राइविंग ट्रैनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट

शिवराज मंत्रिमंडल की मंगलवार को बैठक होगी. इसमें कई निर्णय लिए जाने की संभावना है. इसमें आधा दर्जन से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा होगी. कैबिनेट में दतिया में मोटर ड्राइविंग ट्रैनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट खोले जाने और चुरहट में संचालित डालडा फैक्ट्री प्लांट और मशीनरी बेचे जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. Shivraj Cabinet today, six proposals discussed, Shivraj Cabinet meeting, training institute in Datia, Toll collection proposal

MP Damoh Road Accident ट्रैक्टर व बोलेरो की टक्कर में दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

दमोह जिले के हटा के दूरस्थ अंचल में सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. ट्रैक्टर एवं बोलेरो में सीधी भिड़ंत हो गई. बताया जाता है कि दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी. इसलिए मोड़ पर उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला. बोलेरो में सवार दो लोगों की मौत झटका लगने से डैश बोर्ड से टकराने के कारण हुई. MP Damoh Road Accident, Tractor Bolero collision, Two people death one injured

MP News: राजगढ़ जेलर ने पाकिस्तानी कहकर कटवाई कैदियों की दाढ़ी! कांग्रेस विधायक ने की गृहमंत्री मिश्रा से शिकायत

राजगढ जिले की जीरापुर जेल में मुस्लिम युवकों की दाढ़ी काटे जाने के मामले में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बयान आया है, उन्होंने इस घटना को मध्यप्रदेश पर कलंक बताया है. मसूद ने इस मामले में जेल मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा को आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. मसूद ने कहा कि जेल मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा.rajgarh muslim prisoner beard cut, MP News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.