भोपाल/उज्जैन। 30 जनवरी से शुरू हुए खेलो इंडिया का समापन कल 11 फरवरी को एमपी की राजधानी भोपाल में होगा. समापन समारोह में मुख्य आकर्षण वह खिलाड़ी रहेंगे जिन्होंने पदक जीते हैं. जिन्हें एक ओपेन बस में बड़े तालाब किनारे सैर कराते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा. मध्य प्रदेश में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स के समापन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम भोपाल की शान कहे जाने वाले बड़े तालाब के किनारे होगा. यहां पर क्लोजिंग सेरेमनी में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे. पहले दिन से आगे चल रहा महाराष्ट्र 51 स्वर्ण सहित कुल 149 पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर काबिज है.
खुली बस में आएंगे पदक विजेता खिलाड़ीः खेल विभाग की पीएस दीप्ति मुखर्जी गौड़ ने बताया कि इस आयोजन के लिए मध्य प्रदेश पहले से तैयार था. लेकिन सबसे ज्यादा खुशी आयोजन के सफल होने पर खुशी हो रही है. इस आयोजन के बाद निश्चित ही ग्रामीण स्तर के अन्य खिलाड़ियों को भी काफी मौका मिलेगा और वह खेलों में आगे बढ़ पाएंगे. दीप्ति ने बताया कि समापन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही क्लोजिंग सेरेमनी में पदक विजेता खिलाड़ी एक खुली बस के माध्यम से मुख्यमंत्री निवास होते हुए बड़े तालाब पहुंचेंगे. यह पहली बार ऐसा होगा जब सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को इस तरह से मंच तक लाया जाएगा.
Mandala Khelo India Youth Games: गतका में एमपी की लड़कियों का दमदार प्रदर्शन
हरियाणा दूसरे और एमपी तालिका में तीसरे स्थान परः कार्यक्रम शाम 4:00 से 8:00 के बीच में होगा. दीप्ति के अनुसार कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे साथ ही खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया इस कार्यक्रम में आभार व्यक्त करेंगी. समापन के पहले भी कई खेलों में मुकाबले होने हैं. अभी तक कुल 840 पदक कुल खिलाड़ी यहां जीत चुके हैं. जिसमें महाराष्ट्र सबसे ज्यादा 149 पदक हासिल कर पहले स्थान पर है. जिसमें 51 गोल्ड, 52 सिल्वर और 46 कांस्य हैं. जबकि हरियाणा 102 पदक के साथ दूसरे स्थान पर है. इसमें 38 गोल्ड, 26 सिल्वर और 38 कांस्य पदक हैं. मेजबान मध्यप्रदेश अभी तीसरे स्थान पर है. उसने 33 गोल्ड, 23 सिल्वर और 26 कांस्य के साथ कुल 82 पदक अभी तक जीते हैं. राजस्थान ने कुल 40, केरल 45, तमिलनाडु 46 दिल्ली ने 43 कुल पदक अपने नाम किये हैं.
मलखंभ में एमपी ने झटके 5 गोल्डः उज्जैन से मिली एक अन्य खबर के अनुसार शुक्रवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत मलखंभ में मध्य प्रदेश टीम को पांच गोल्ड और चार सिल्वर मेडल प्राप्त हुए हैं. यहां के पुरस्कार वितरण समारोह में उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन और महापौर मुकेश टटवाल की मौजूदगी रही. खिलाड़ियों को ट्राफी और मेडल वितरित किये गये. मलखंभ टीम रैंकिंग बालक में प्रथम पुरस्कार मध्य प्रदेश, द्वितीय महाराष्ट्र और तृतीय पुरस्कार छत्तीसगढ़ को प्रदान किया गया. बालक मलखंभ पोल स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के राकेश कुमार वरदा को गोल्ड, मध्य प्रदेश के यतीन कोरी को सिल्वर और छत्तीसगढ़ के मोनू नेताम को कांस्य पदक हासिल हुआ. बालिका मलखंभ पोल स्पर्धा में महाराष्ट्र की तनश्री सुरेश जाधव को गोल्ड, मध्य प्रदेश की सिद्धि गुप्ता को सिल्वर और तमिलनाड़ु की पवित्रा तथा महाराष्ट्र की समीक्षा विजय सुरडकर को कांस्य प्राप्त हुआ. मलखंभ बालक इंडिविजुअल ऑलराउण्ड फाइनल में गोल्ड मेडल मध्य प्रदेश के प्रणव कोरी, सिल्वर मेडल महाराष्ट्र के शार्दूल वैशाली और ब्रांज मेडल छत्तीसगढ़ के राकेश कुमार वरदा को प्राप्त हुआ.