भोपाल। विदिशा जिले के त्योंद थानाक्षेत्र के गुलाबरी गांव में बीते एक दिसम्बर को खुदाई के दौरान चांदी व सोने जैसे मुगलकालीन सिक्कों से भरा घड़ा मिलने का मामला उलझता जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार जिस दिन सोने चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा मिला था, उसी दिन पुलिसवाले आये थे और सिक्कों से भरे हुये घड़े को अपने साथ ले गये. जबकि त्योंद टीआई का कहना है कि मुझे जानकारी नहीं है. एएसपी ने कहा कि हमने कलेक्टर को सूचना दे दी है, जबकि कलेक्टर, विदिशा का कहना है कि मुझे तो सूचना नहीं दी है. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, विदिशा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.
छतरपुर में प्रसव के दौरान महिला ने तोड़ा दम : जिला अस्पताल छतरपुर में एक गर्भवती महिला की मौत की घटना सामने आई है. परिजनों का आरोप है कि पहले अस्पताल की नर्सों द्वारा उनसे पैसे मांगे गये. जब पैसे नहीं दिये तो लापरवाहीपूर्वक इलाज किया गया, जिस कारण महिला व उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ छतरपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है. उधर, धार जिले के सरदारपूर इलाके में यात्री बसें निर्दिष्ट स्टॉप पर नहीं रुकने का मामला सामने आया है. बस स्टॉप में एक दिव्यांग यात्री को बस में चढ़ने के लिये कई किमी पैदल चलकर जाना पड़ा. इस बारे में आयोग ने कलेक्टर धार से रिपोर्ट मांगी है.
सतना में पीएम आवास का मामला : सतना जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बन रहे पीएम आवास योजना के मकानों का काम अधूरा पड़े होने की जानकारी सामने आई है. गांव के पंचायत के सचिवों की कथित लापरवाही के कारण कई गांवों में काम अधूरा पड़ा है. जिससे कई लोगों का कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर सतना से मामले की जांच कराकर तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है. उधर, टीकमगढ़ जिले में शीतकालीन मौसम को देखते हुये कलेक्टर ने जिले की आंगनबाडियों में बच्चों को सुबह 11 बजे नाश्ता एवं दोपहर एक बजे भोजन देने की बात कही है. कलेक्टर के इस आदेश को देखकर वे लोग अचंभित हैं. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, टीकमगढ़ से प्रकरण की जांच कराकर 15 दिन में जवाब मांगा है.
उज्जैन में बल्लामार प्राचार्य का मामला : उज्जैन जिले के खेड़ाखजुरिया स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल प्राचार्य द्वारा बल्ले से एक छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में प्राचार्य बल्ले से छात्र की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. छात्र सॉरी कहते नजर आ रहा है, लेकिन प्राचार्य नहीं रुके. इस मामले में एएसपी उज्जैन का कहना है कि इस घटना की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जायेगी. मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने कलेक्टर एवं डीईओ15 दिन में जवाब मांगा है.
ALSO READ: |
सीहोर में गरीबों का मामला : सीहोर जिले के इच्छावर क्षेत्र में वन विभाग द्वारा पौधारोपण के लिये खुदाई कार्य हेतु रीवा से लाये गये मजदूर से काम करने के बाद ठेकेदार द्वारा पैसे नहीं देने का मामला सामने आया है. मजदूरी के पैसे न मिलने से परेशान होकर मजदूरों ने रात में ही कलेक्टर कार्यालय के पास डेरा डाल लिया. मजदूर रातभर कड़कडाती ठंड में ठिठुरते रहे. आयोग ने कलेक्ट, सीहोर से रिपोर्ट मांगी है. झाबुआ जिले के ग्राम अंतरवेलिया के गारीया नाले में दूषित जहरीले पानी से नील गाय की मौत की घटना सामने आई है. इस पर आयोग ने संज्ञान लिया है.