भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस शासित राज्यों से कोरोना फैला है. ये कहना है कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में फैल रहा है. एमपी में कोरोना की दूसरी लहर महाराष्ट्र से आई है. वहीं नरोत्तम मिश्रा के बयान को लेकर कांग्रेस उनपर हमलावार है. कांग्रेस के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर गृह मंत्री पर निशाना साधा है और उनके इस्तीफे की मांग की है.
कांग्रेस शासित राज्यों से फैला कोरोना
सोशल मीडिया पर एमपी सरकार पर लग रहे आरोपों के बारे में बोलते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एमपी में कांग्रेस शासित राज्यों से कोरोना फैला है. महाराष्ट्र पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा कोरोना फैल रहा है. एमपी में भी महाराष्ट्र से कोरोना आया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो वीडियो बनाकर एमपी को बदनाम कर रहे हैं वो कम से कम इन राज्यों को देख लें. मंत्री ने कहा कि ये वैश्विक महामारी है इसके लिए हम किसी को दोष नहीं देते लेकिन जो वीडियो बनाकर एमपी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं वो इन राज्यों के बारे में भी सोच लें.
कांग्रेस ने की गृह मंत्री को हटाने की मांग
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर कांग्रेस ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के गृह मंत्री के अगर कोरोना को लेकर ये विचार हैं, तो ये शर्मसार करने वाले हैं. सलूजा ने कहा कि प.बंगाल में चुनाव प्रचार में लगकर कोरोना फैलाने वाले ये ज़िम्मेदार अब कोरोना को लेकर प्रदेशों को बाँट रहे है. एमपी में कोरोना की दूसरी लहर का ज़िम्मेदार महाराष्ट्र को बता रहे है. नरेन्द्र सलूजा ने पूछा है कि नरोत्तम मिश्रा ये भी बता दें कि पहली लहर का कौन था. नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि देश को बांटने वाले ऐसे गृह मंत्री को हटाया जाना चाहिए.
-
कौन है इसका दोषी ?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) May 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कांग्रेस सरकार के समय कोरोना का मज़ाक़ उड़ाने वाले , इसे मामूली सर्दी-खांसी बताने वाले आज इसे सुनामी बता रहे है ?
इलाज-बेड-ऑक्सीजन-इंजेक्शन के अभाव में हो रही मौतों का कौन ज़िम्मेदार ज़रा ये भी बता दो ?
देश को बाटने वाले ऐसे गृहमंत्री को हटाया जाना चाहिये।
">कौन है इसका दोषी ?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) May 11, 2021
कांग्रेस सरकार के समय कोरोना का मज़ाक़ उड़ाने वाले , इसे मामूली सर्दी-खांसी बताने वाले आज इसे सुनामी बता रहे है ?
इलाज-बेड-ऑक्सीजन-इंजेक्शन के अभाव में हो रही मौतों का कौन ज़िम्मेदार ज़रा ये भी बता दो ?
देश को बाटने वाले ऐसे गृहमंत्री को हटाया जाना चाहिये।कौन है इसका दोषी ?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) May 11, 2021
कांग्रेस सरकार के समय कोरोना का मज़ाक़ उड़ाने वाले , इसे मामूली सर्दी-खांसी बताने वाले आज इसे सुनामी बता रहे है ?
इलाज-बेड-ऑक्सीजन-इंजेक्शन के अभाव में हो रही मौतों का कौन ज़िम्मेदार ज़रा ये भी बता दो ?
देश को बाटने वाले ऐसे गृहमंत्री को हटाया जाना चाहिये।
कोरोना पर मंत्री उषा ठाकुर का बयान, यज्ञ करने से नहीं आएगी तीसरी लहर
नकली दवा बेचने पर होगा आजीवन कारावास
वहीं मध्य प्रदेश में नकली दवा बेचने वालों के बारे में बोलते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में नकली दवा बेचने वालों के खिलाफ सरकार सख्ती कर रही है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मिलावटखोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सरकार उनके लिए आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान करने वाली है, इसका मसौदा विधि विभाग को भेज दिया गया है. विधि विभाग इसमें संशोधन करने जा रहा है. अब नकली दवाईयों को बेचने वालों को सरकार सख्त सजा दिलवाएगी.