भोपाल। ''कमलनाथ को दुबई जाना था, इसके लिए पूरा विधानसभा सत्र हंगामे की भेंट चढ़वा दिया, जो पांच दिन चलना था. दुबई के टिकट हो गए थे और खुद के बिजनेस की चिंता थी. पूरा सत्र हंगामे की भेंट चढ़ाकर दुबई निकल गए. इसको अच्छा नहीं मानता हूं.'' यह बात एमपी के होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने कही है. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस अपने निजी हित के लिए काम करती है. यह आदिवासियों का भी सम्मान नहीं करते हैं. जबकि भाजपा लगातार आदिवासियों के सम्मान के लिए काम कर रही है.''
-
कमलनाथ जी के दुबई दौरे के कारण कांग्रेस ने विधानसभा के मानसून सत्र को हंगामे की भेंट चढ़ा दिया। pic.twitter.com/J8l2pIDlaT
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कमलनाथ जी के दुबई दौरे के कारण कांग्रेस ने विधानसभा के मानसून सत्र को हंगामे की भेंट चढ़ा दिया। pic.twitter.com/J8l2pIDlaT
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 17, 2023कमलनाथ जी के दुबई दौरे के कारण कांग्रेस ने विधानसभा के मानसून सत्र को हंगामे की भेंट चढ़ा दिया। pic.twitter.com/J8l2pIDlaT
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 17, 2023
आदिवासी नेताओं का अपमान करती है कांग्रेस: नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''डेढ़ साल पहले भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आदिवासियों के बीच दौरा किया था. भोपाल रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति किया गया. ये तो (कांग्रेस) अपने ही पार्टी के आदिवासी नेताओं का सम्मान नहीं करते हैं. इसीलिए बेचारे सज्जन सिंह वर्मा को बोलना पड़ता है. ये लोग न तो अपने नेता उमंग सिंगार का सम्मान करते हैं और न ही बुआ जमुना देवी का भी सम्मान करते थे. बस हमारी बुराई करके वोट मांगते थे. 15 महीने सरकार चलाई और एक को रोजगार नहीं दिया. किसी को रोजगार भत्ता नहीं दिया और दोनों ही मुद्दों पर ट्वीट करते हैं.''
-
नेमावर में टीआई श्री राजाराम वास्कले जी की शहादत को नमन करता हूं। उनका परिवार हमारा अपना परिवार है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
माननीय मुख्यमंत्री जी ने वास्कले जी के परिवार को 1 करोड रुपए की सम्मान निधि और हरसंभव मदद देने का निर्णय किया है। pic.twitter.com/YnCd3Lp82Q
">नेमावर में टीआई श्री राजाराम वास्कले जी की शहादत को नमन करता हूं। उनका परिवार हमारा अपना परिवार है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 17, 2023
माननीय मुख्यमंत्री जी ने वास्कले जी के परिवार को 1 करोड रुपए की सम्मान निधि और हरसंभव मदद देने का निर्णय किया है। pic.twitter.com/YnCd3Lp82Qनेमावर में टीआई श्री राजाराम वास्कले जी की शहादत को नमन करता हूं। उनका परिवार हमारा अपना परिवार है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 17, 2023
माननीय मुख्यमंत्री जी ने वास्कले जी के परिवार को 1 करोड रुपए की सम्मान निधि और हरसंभव मदद देने का निर्णय किया है। pic.twitter.com/YnCd3Lp82Q
शहीद पुलिसकर्मी के परिवार को नौकरी और एक करोड़ मिलेंगे: होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''जनहित में अपने प्राण गंवाने वाले राजाराम वास्कले के चरणों में उनकी शहादत को नमन करता हूं. उन्होंने जीवटता के साथ जीवन भर अपने दायित्व के साथ खाकी का सम्मान बढ़ाया है, साहस वीरता के साथ प्राण गवाएं हैं, अंतिम सांस तक सेवा की है, उनको पुष्पांजलि अर्पित करता हूं. मुख्यमंत्री ने घोषणा उनके लिए की है कि उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी. नौकरी और बच्चों की पढ़ाई की चिंता सरकार करेगी.
वंदे भारत में लगी आग पर बयान: होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने वंदे भारत में हुई आगजनी को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ''वंदे भारत में हुई आगजनी को लेकर डीआरएम से बात की है.'' उन्होंने बताया है कि बैट्री बॉक्स में आग लगी है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है. सभी कुशल सुरक्षित हैं और ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. इसके बाद भी फिर से बीना पर में ट्रेन की जांच की जाएगी.''