भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी को लेकर बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. हालांकि कल कमलनाथ ने बहुत से विषयों पर अपना पक्ष साफ किया है. इसके अलावा उनके चुनाव न लड़ने वाली अफवाह पर भी उन्होंने कल जवाब दिया है. इसके बाद भी कमलनाथ पर सवालों का दौर लगातार जारी है. वहीं लोगों का कहना है कि दिग्विजय सिंह और दिग्विजय सिंह के गुट के लोग कमलनाथ पर बार-बार सवाल खड़े कर रहे हैं.
-
कांग्रेस की गुटबाजी में कमलनाथ जी अभिमन्यु की तरह फंस गए हैं। pic.twitter.com/k1xexju3UI
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेस की गुटबाजी में कमलनाथ जी अभिमन्यु की तरह फंस गए हैं। pic.twitter.com/k1xexju3UI
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 11, 2023कांग्रेस की गुटबाजी में कमलनाथ जी अभिमन्यु की तरह फंस गए हैं। pic.twitter.com/k1xexju3UI
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 11, 2023
राजधानी पहुंचे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्राः इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस साल के बजट में पिछले साल का बजट भाषण पढ़ने को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दोनों विषयों पर पलटवार करते हुए उनका बयान सामने आया है.हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास यात्रा से 1 दिन का विराम लेकर राजधानी भोपाल पहुंचे. हालांकि नियमित रूप से होने वाली पत्रकारों से उनकी चर्चा आज स्थगित रही. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर मध्यप्रदेश में इस समय काफी चर्चा बनी हुई है.
सीएम की सीट पर गहलोत हैं पर पायलट कोई और हैः इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस कदर फंसे हैं कमलनाथ चक्रव्यूह में कि अभिमन्यु भी ऐसा नहीं फंसा होगा. ऐसे चक्रव्यू में हर कदम पर इनके छोटे भाई का जो गुट है. वह चाइनीज मांझा लेकर उनके स्वागत के लिए तैयार खड़ा रहता है. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट सत्र में पिछले साल के बजट को पड़ने पर कहा कि हर बजट सत्र के बाद विपक्ष द्वारा अक्सर यह सुनने में आता है कि पुरानी बोतल में नई शराब बताता है और यह अक्सर कहा भी जाता है, परंतु यह पहली बार हुआ है कि पुराने बजट को नई फाइल में पेश किया गया है. इससे समझ में आता है कि सीएम की सीट पर भले ही अशोक गहलोत हो पर पायलट कोई और है.