ETV Bharat / state

MP उच्‍च शिक्षा विभाग का WhatsApp कनेक्शन, अनुकंपा नियुक्ति के एवज में मांगे 1.5 लाख - madhya pradesh news

एमपी उच्च शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के एवज में डेढ़ लाख रुपये मांगने का एक आडियो इन दिनों बहुप्रसारित हो रहा है. इसमें उच्च शिक्षा विभाग के OSD (विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी) संजय जैन अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले व्यक्ति से रुपये की मांग कर रहे हैं. मामले को लेकर जब सवाल उठे तो प्रकरण में विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता ने संजय जैन को निलंबित कर दिया.

bhopal OSD Viral Audio
एमपी उच्च शिक्षा विभाग अनुकंपा नियुक्ति
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 7:37 AM IST

Updated : Feb 17, 2023, 11:47 AM IST

अनुकंपा नियुक्ति के एवज में मांगे 1.5 लाख

भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के लिए पैसे लेने का एक ऑडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में अनुकंपा नियुक्ति के लिए डेढ़ लाख रुपए की डिमांड की जा रही है. बताया जा रहा है कि, ऑडियो उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी संजय जैन का है. सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो को लेकर संजय जैन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने इसको लेकर कोई जवाब नहीं दिया. इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा दिए गए जांच के आदेश के बाद ओएसडी संजय जैन को निलंबित कर दिया गया है.

अधिकारी बोले पैसे लेकर आ जाओ..
अधिकारी- कोई समस्या तो नहीं हुई. मैंने एक वॉट्सअप ग्रुप बना दिया है. समय पर पहुंच जाना और यदि कोई चेंजेस होगा तो वॉट्सअप पर मैसेज मिलता जाएगा.
कर्मचारी- जी, सर...
अधिकारी- तुम्हारे तरफ की व्यवस्था कब कैसी होगी.
कर्मचारी- जी, सर.
अधिकारी- तुम्हारे तरफ की व्यवस्था कैसे कब होगी, जो बोला था.
कर्मचारी- आता हूं, तब मिलता हूं बता देना कैसा क्या.
अधिकारी- आ जाओ, कल आ जाओ.
कर्मचारी- सर कल नहीं आ पाऊंगा, मुझे मकान शिफ्ट करना है. उसका किराया चालू हो जाएगा. उसके लिए मकान ढूंढना पड़ेगा.
अधिकारी- तो फिर...
कर्मचारी- मैं उज्जैन से होकर सीधे आपके पास आ जाऊंगा.
अधिकारी- 7 को मैं भी उज्जैन में रहूंगा.
कर्मचारी- तो फिर सीधे उज्जैन आ जाऊंगा.
अधिकारी- व्यवस्था के साथ आओगे...कैसे आओगे...वैसे यह सब चीजें तो एडवांस में होती हैं. मैंने तो सब भरोसे में कर दिया, कि सब हो जाएगा. तुम अपने हिसाब से देख लो जो सम्मानजनक हो, क्योंकि सहायक वर्ग तीन का पद है. लेकिन क्लॉस फोर में देते फिर क्लॉस फोर से तीन में कितना समय लगता तुम खुद देख लो. एक तो तुम्हारा प्रकरण उलझा हुआ भी था. शायद नहीं भी देते. वो तो मानवीय दृष्टिकोण को देख दे भी दिया. अब तुम सोच समझ कर देख लो. मैंने तो सभी को 1.5 बोला था, उस हिसाब से लेकर आ जाओ... यह तो विश्वास में होता है...कर लो...
अधिकारी - उज्जैन में मिलोगे, तो सिर्फ बातचीत हो पाएगी, वहां सब रहेंगे... मिलोगे भी तो सबके सामने नहीं करना, नही ंतो दिक्कत होती है.

Gwalior Jiwaji University कुलपति से अभद्रता करने वाले ABVP कार्यकर्ता ने उच्च शिक्षा मंत्री के साथ किया नाश्ता, वीडियो वायरल

अधिकारी बोले, मुझे जानकारी नहीं: कर्मचारी नेता उमाशंकर तिवारी ने वायरल ओडियो को लेकर दावा किया है कि, अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी संजय जैन हैं. उधर इसको लेकर जब ओएसडी संजय जैन से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने पहले ऐसे ऑडियो के बारे में जानकारी न होने की बात कही और कहा कि थोड़ी देर में बात करें. बाद में उन्होंने कॉल अटेंड नहीं किया. हालांकि ई-टीवी भारत ऑडियो को लेकर कोई दावा नहीं करता.

अनुकंपा नियुक्ति के एवज में मांगे 1.5 लाख

भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के लिए पैसे लेने का एक ऑडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में अनुकंपा नियुक्ति के लिए डेढ़ लाख रुपए की डिमांड की जा रही है. बताया जा रहा है कि, ऑडियो उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी संजय जैन का है. सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो को लेकर संजय जैन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने इसको लेकर कोई जवाब नहीं दिया. इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव द्वारा दिए गए जांच के आदेश के बाद ओएसडी संजय जैन को निलंबित कर दिया गया है.

अधिकारी बोले पैसे लेकर आ जाओ..
अधिकारी- कोई समस्या तो नहीं हुई. मैंने एक वॉट्सअप ग्रुप बना दिया है. समय पर पहुंच जाना और यदि कोई चेंजेस होगा तो वॉट्सअप पर मैसेज मिलता जाएगा.
कर्मचारी- जी, सर...
अधिकारी- तुम्हारे तरफ की व्यवस्था कब कैसी होगी.
कर्मचारी- जी, सर.
अधिकारी- तुम्हारे तरफ की व्यवस्था कैसे कब होगी, जो बोला था.
कर्मचारी- आता हूं, तब मिलता हूं बता देना कैसा क्या.
अधिकारी- आ जाओ, कल आ जाओ.
कर्मचारी- सर कल नहीं आ पाऊंगा, मुझे मकान शिफ्ट करना है. उसका किराया चालू हो जाएगा. उसके लिए मकान ढूंढना पड़ेगा.
अधिकारी- तो फिर...
कर्मचारी- मैं उज्जैन से होकर सीधे आपके पास आ जाऊंगा.
अधिकारी- 7 को मैं भी उज्जैन में रहूंगा.
कर्मचारी- तो फिर सीधे उज्जैन आ जाऊंगा.
अधिकारी- व्यवस्था के साथ आओगे...कैसे आओगे...वैसे यह सब चीजें तो एडवांस में होती हैं. मैंने तो सब भरोसे में कर दिया, कि सब हो जाएगा. तुम अपने हिसाब से देख लो जो सम्मानजनक हो, क्योंकि सहायक वर्ग तीन का पद है. लेकिन क्लॉस फोर में देते फिर क्लॉस फोर से तीन में कितना समय लगता तुम खुद देख लो. एक तो तुम्हारा प्रकरण उलझा हुआ भी था. शायद नहीं भी देते. वो तो मानवीय दृष्टिकोण को देख दे भी दिया. अब तुम सोच समझ कर देख लो. मैंने तो सभी को 1.5 बोला था, उस हिसाब से लेकर आ जाओ... यह तो विश्वास में होता है...कर लो...
अधिकारी - उज्जैन में मिलोगे, तो सिर्फ बातचीत हो पाएगी, वहां सब रहेंगे... मिलोगे भी तो सबके सामने नहीं करना, नही ंतो दिक्कत होती है.

Gwalior Jiwaji University कुलपति से अभद्रता करने वाले ABVP कार्यकर्ता ने उच्च शिक्षा मंत्री के साथ किया नाश्ता, वीडियो वायरल

अधिकारी बोले, मुझे जानकारी नहीं: कर्मचारी नेता उमाशंकर तिवारी ने वायरल ओडियो को लेकर दावा किया है कि, अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी संजय जैन हैं. उधर इसको लेकर जब ओएसडी संजय जैन से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने पहले ऐसे ऑडियो के बारे में जानकारी न होने की बात कही और कहा कि थोड़ी देर में बात करें. बाद में उन्होंने कॉल अटेंड नहीं किया. हालांकि ई-टीवी भारत ऑडियो को लेकर कोई दावा नहीं करता.

Last Updated : Feb 17, 2023, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.