भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सभी से सावधानी बरतने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. इसे हम सबको पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रुकना चाहिए या नहीं. यह अलग विषय है पर भारत जोड़ो यात्रा निकालने वाले बहुत भविष्यवाणियां करते हैं. बहुत ट्वीट करते थे. अब उन्हें खुद सोचना चाहिए.
कमलनाथ पर साधा निशाना : विधानसभा में कांग्रेस द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ का वह बयान सभी ने सुना होगा, जिसमें वह कहते थे कि विधानसभा में वह इसलिए नहीं जाते कि क्योंकि वहां बीजेपी के लोग बकवास करते हैं. अब वह विधानसभा में इसलिए नहीं आए क्योंकि कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव ही बकवास था. इसलिए कमलनाथ सुनने नहीं आए होंगे. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का कसूर क्या था. जिसके चलते उनको सदन में कमलनाथ गुट के विधायकों ने उन्हें अलग-थलग कर दिया.
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की तारीफ : गृह मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह सीधे-साधे ग्रामीण अंचल से राजनीति करते हैं. उनका कसूर सिर्फ इतना ही है कि वह दिल्ली के दरबारी नेता नहीं हैं और ना ही इंदिरा जी के तीसरे पुत्र हैं और ना ही पेज 3 कल्चर के राजनेता हैं. गीतकार मनोज मुंतसिर को धमकी मिलने के मामले पर गृह मंत्री ने कहा कि उनसे मेरी मुलाकात हुई थी. मैंने उनका वह वीडियो और वह क्लिप अभी देखी, जिसमें वह लगभग डेढ़ घंटे तक धाराप्रवाह हमारी संस्कृति और सभ्यता की बात कर रहे हैं. उनको देख लेने की धमकी देने वालों से मैं कहना चाहता हूं कि देखने की बात तो दूर, उनके बारे में सोच भी लिया तो ऐसी कार्रवाई की जाएगी जोकि आने वाले समय में नजीर बनेगी.