ETV Bharat / state

शिवराज के मंत्री ने दी खुलेआम धमकी, बोले- कांग्रेसी BJP में शामिल हो जाएं, वरना...

गुना जिले की राघोगढ़ नगर पालिका के चुनाव प्रचार के दौरान पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है. वीडियो के अनुसार मंत्री सिसौदिया ने कांग्रेसियों को बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा है. साथ ही धमकी भी दी है कि सोच लो बुलडोजर तैयार खड़ा है. सिसौदिया के इस बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.

MP Guna Minister Sisodia said
MP Guna मंत्री सिसौदिया का बयान
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 12:29 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 12:43 PM IST

गुना। शिवराज सरकार के एक मंत्री द्वारा कथित तौर पर की गई टिप्पणी को लेकर मध्यप्रदेश की राजनीति गर्मा गई है. प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया फिर चर्चा में हैं. उन्होंने कथित रूप से कांग्रेस के पदाधिकारियों को सत्तारुढ़ भाजपा में शामिल होने के लिए कहा है. ऐसा नहीं करने पर मुख्यमंत्री के बुलडोजर का डर दिखाया है. अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो विध्वंस के खतरे का सामना करने के लिए तैयार रहें. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का इस बारे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जनसभा में कही विवादास्पद बात : बताया जाता है कि दो दिन पहले बुधवार को जिले की रुठियाई कस्बे में एक जनसभा में पंचायत मंत्री ने यह टिप्पणी की. बता दें कि प्रदेश में ‘मामा’ के उपनाम से लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सरकार में अपराध और अपराधियों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनायी है. जिसके तहत विभिन्न अपराधों में लिप्त आरोपियों के अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिराया जा रहा है. जिले के राघौगढ़ नगर निकाय के 20 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार करते हुए सिसोदिया ने कथित तौर पर एक सभा में कुछ विवादास्पद बातें कहीं.

कांग्रेस नेता को शिवराज के इस मंत्री से है जान का खतरा, SP से की शिकायत

मामा के बुलडोजर की धमकी : जनसभा में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया बोले ‘और देखो भईया, जो भी कांग्रेसी लोग हों, वो धीरे-धीरे कर के चुपचाप सरक (खिसक) आओ, नहीं तो 2023 में भी भाजपा की सरकार बन रही है. फिर देख लेना, मामा का बुलडोजर खड़ा ही है तैयार’. मंत्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए गुना जिला कांग्रेस प्रमुख हरिशंकर विजयवर्गीय ने कहा कि मंत्री की टिप्पणी ने भाजपा की छवि को खराब किया है. विजयवर्गीय ने कहा, ‘ उन्हें अपनी भाषा में संयम बरतना चाहिए. राघौगढ़ की जनता 20 जनवरी को चुनाव में उन्हें करारा जवाब देगी. बता दें कि राघौगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का गृह क्षेत्र है और उनके पुत्र जयवर्धन सिंह स्थानीय विधायक हैं. इसीलिए इस इलाके में मंत्री द्वारा इस प्रकार की बातें करना राजनीति में काफी मायने रखता है.

गुना। शिवराज सरकार के एक मंत्री द्वारा कथित तौर पर की गई टिप्पणी को लेकर मध्यप्रदेश की राजनीति गर्मा गई है. प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया फिर चर्चा में हैं. उन्होंने कथित रूप से कांग्रेस के पदाधिकारियों को सत्तारुढ़ भाजपा में शामिल होने के लिए कहा है. ऐसा नहीं करने पर मुख्यमंत्री के बुलडोजर का डर दिखाया है. अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो विध्वंस के खतरे का सामना करने के लिए तैयार रहें. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का इस बारे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जनसभा में कही विवादास्पद बात : बताया जाता है कि दो दिन पहले बुधवार को जिले की रुठियाई कस्बे में एक जनसभा में पंचायत मंत्री ने यह टिप्पणी की. बता दें कि प्रदेश में ‘मामा’ के उपनाम से लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सरकार में अपराध और अपराधियों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनायी है. जिसके तहत विभिन्न अपराधों में लिप्त आरोपियों के अवैध निर्माण को बुलडोजर से गिराया जा रहा है. जिले के राघौगढ़ नगर निकाय के 20 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार करते हुए सिसोदिया ने कथित तौर पर एक सभा में कुछ विवादास्पद बातें कहीं.

कांग्रेस नेता को शिवराज के इस मंत्री से है जान का खतरा, SP से की शिकायत

मामा के बुलडोजर की धमकी : जनसभा में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया बोले ‘और देखो भईया, जो भी कांग्रेसी लोग हों, वो धीरे-धीरे कर के चुपचाप सरक (खिसक) आओ, नहीं तो 2023 में भी भाजपा की सरकार बन रही है. फिर देख लेना, मामा का बुलडोजर खड़ा ही है तैयार’. मंत्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए गुना जिला कांग्रेस प्रमुख हरिशंकर विजयवर्गीय ने कहा कि मंत्री की टिप्पणी ने भाजपा की छवि को खराब किया है. विजयवर्गीय ने कहा, ‘ उन्हें अपनी भाषा में संयम बरतना चाहिए. राघौगढ़ की जनता 20 जनवरी को चुनाव में उन्हें करारा जवाब देगी. बता दें कि राघौगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का गृह क्षेत्र है और उनके पुत्र जयवर्धन सिंह स्थानीय विधायक हैं. इसीलिए इस इलाके में मंत्री द्वारा इस प्रकार की बातें करना राजनीति में काफी मायने रखता है.

Last Updated : Jan 20, 2023, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.