ETV Bharat / state

G20 conferences MP : राज्य सरकार ने भोपाल और इंदौर में जी -20 सम्मेलन के लिए बनाई समिति - जी 20 सम्मेलन के लिए बनाई समिति

मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल व इंदौर में होने वाले जी -20 देशों के दो सम्मेलनों के आतिथ्य और सुरक्षा की देखभाल के लिए शीर्ष अधिकारियों की एक समिति गठित की है. (MP govt forms committee for G 20) (G 20 conferences in Bhopal and Indore)

G 20 conferences Bhopal Indore
भोपाल और इंदौर में जी -20 सम्मेलन
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 5:31 PM IST

भोपाल। प्रदेश के दो सबसे बड़े शहरों भोपाल व इंदौर में जी -20 देशों के दो सम्मेलनों की तैयारियां चल रही हैं. इसके लिए सरकार ने आला अफसरों की एक समिति गठित की है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति जी -20 देशों के दो सम्मेलनों के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों के आतिथ्य और सुरक्षा व्यवस्था की देखभाल करेगी.

G20 सम्मेलन : पीएम बोले, पेरिस समझौते के लक्ष्य को पूरा कर रहा है भारत

अभी आयोजन की तिथि तय नहीं : सरकार के एक बड़े अधिकारी के बयान में हालांकि अभी इस आयोजन की कोई तारीख नहीं बताई गई है. समिति में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा सामान्य प्रशासन और गृह विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव शामिल हैं. पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव इस समिति के सचिव और नोडल अधिकारी होंगे. बयान के अनुसार भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक देशभर में जी-20 प्रतिनिधियों की 190 से अधिक बैठकों और सम्मेलनों की मेजबानी करेगा. (MP govt forms committee for G 20) (G 20 conferences in Bhopal and Indore)

भोपाल। प्रदेश के दो सबसे बड़े शहरों भोपाल व इंदौर में जी -20 देशों के दो सम्मेलनों की तैयारियां चल रही हैं. इसके लिए सरकार ने आला अफसरों की एक समिति गठित की है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति जी -20 देशों के दो सम्मेलनों के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों के आतिथ्य और सुरक्षा व्यवस्था की देखभाल करेगी.

G20 सम्मेलन : पीएम बोले, पेरिस समझौते के लक्ष्य को पूरा कर रहा है भारत

अभी आयोजन की तिथि तय नहीं : सरकार के एक बड़े अधिकारी के बयान में हालांकि अभी इस आयोजन की कोई तारीख नहीं बताई गई है. समिति में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा सामान्य प्रशासन और गृह विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव शामिल हैं. पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव इस समिति के सचिव और नोडल अधिकारी होंगे. बयान के अनुसार भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक देशभर में जी-20 प्रतिनिधियों की 190 से अधिक बैठकों और सम्मेलनों की मेजबानी करेगा. (MP govt forms committee for G 20) (G 20 conferences in Bhopal and Indore)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.